गर्मियों का आगमन हो चुका है। गर्मियां आते ही स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। गर्मी और उमस बढ़ने से कई बार रोमछिद्रों तक पसीना चला जाता है, जिस कारण एक्ने और ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। इससे राहत पाने के लिए आप कीवी और गुलाबजल से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फेस मास्क न केवल त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करता है, बल्कि गर्मियों में त्वचा को ठंडा और हाइड्रेट रखने में भी मददगार साबित होता है। इस फेस मास्क को नियमित तौर पर लगाने से चेहरे पर ग्लो बढ़ता है। चलिए जानते हैं इसके फायदे और बनाने का तरीका।
त्वचा को हाइड्रेट रखे
गर्मियों के दिनों में शरीर के साथ ही साथ त्वचा को हाइड्रेट रखना भी बेहद जरूरी होता है। कीवी और गुलाब जल का फेस मास्क लगाने से त्वचा के ठंडक मिलती है साथ ही साथ इसमें मिलने वाले कूलिंग एजेंट और वाटर कंटेंट त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में भी मददगार साबित होते हैं। इससे ड्राई और फ्लैकी स्किन से राहत मिलती है।
टॉप स्टोरीज़
त्वचा को निखारे
त्वचा पर निखार लाने के लिए कीवी और गुलाब जल से बना मास्क लगाना किसी औषधि से कम नहीं है। इस कॉम्बिनेशन में विटामिन सी, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व होते हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को कम करके चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने में मदद करते हैं। हफ्ते में एक से दो बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से चेहरी की रंगत में सुधार होता है।
इसे भी पढ़ें - गर्मियों में चेहरे पर लगाएं टमाटर के पल्प से बने 3 फेस पैक, स्किन बनेगी खूबसूरत
त्वचा में कसाव लाए
कीवी और गुलाब जल से बना फेस मास्क लगाने कोलेजन का उत्पादन बढता है, जिससे ढ़ीली और लटकी हुई त्वचा से राहत मिलती है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव आता है साथ ही साथ एजिंग के लक्षण भी कम होते हैं। इस फेस मास्क को लगाने से आपकी त्वचा टाइट होती है, जिससे आपकी उम्र काफी कम लगती है।
फेस मास्क बनाने का तरीका
- कीवी का फेस मास्क बनाने के लिए आपको सबसे पहले किवी के छिलके को एक कटोरी में निकालना है।
- इसके बाद आपको इसमें थोड़ी सी दही और गुलाबम जल मिलाना है।
- इसे अच्छे से मिक्स कर लें और हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।
- इस मास्क को कम से कम 10 से 15 मिनट तक सूखने दें। अब आपको ठंडे पानी से चेहरे को धोना है।