Medically Reviewed by Dr Karuna Malhotra

मैंने पैरों पर लगाया घर में बना ये होममेड फुट क्रीम, मिले कई जबरदस्त फायदे, पढ़ें मेरी कहानी

Selftried DIY Foot Care Cream: पिछले लंबे समय से मेरी एड़ी फट रही थी, जिसमें से खून भी बह रहा था। इसके लिए मैंने ये एक होम मेड फुट क्रीम को लगातार एक महीने तक लगाया। मेरे पैर बिल्कुल सॉफ्ट और स्मूद हो गए। जानें, मैंने ऐसा कैसे किया?
  • SHARE
  • FOLLOW
मैंने पैरों पर लगाया घर में बना ये होममेड फुट क्रीम, मिले कई जबरदस्त फायदे, पढ़ें मेरी कहानी

Foot Care Cream: सर्दियां बढ़ रही हैं। इन दिनों पैरों के फटने की समस्या बहुत कॉमन हो जाती है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है। रोजाना बाइक के जरिए ऑफिस के लिए निकलना और इसी मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट के माध्यम से घर लौटना। बढ़ती सर्दियों में मैं अपने सिर को तो पूरा कवर कर लेती हूं, लेकिन पैरों की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं। इसी वजह बाइक में ट्रैवल करते हुए पैरों पर सीधी हवा लगती थी। ऐसा लगातार कई दिनों तक होता रहा। यही नहीं, मैं बॉडी को रेगुलर मॉइस्चराइज करती रही, लेकिन एड़ी में इसे अप्लाई करना जरूरी नहीं समझा। इसका नतीजा यह हुआ कि मेरे एड़ी फट गई और स्किन पूरी तरह से बेरूखी हो गई। जब एड़ी में दर्द होने लगा तब जाकर मैंने होममेड फुट क्रीम (Homemade Foot Care Cream) का यूज किया। इसे कैसे बनाया जाता है? आइए, मैं बताती हूं हर बात और इससे मुझे कैसे-कैस फायदे मिले, इस बारे में भी आपको सभी जानकारी देती हूं। इस फायदों के बारे में जानने के लिए मैंने राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की। 


इस पेज पर:-


मैंने कैसे बनाया होम मेड फुट क्रीम- How To Make Foot Care Cream At Home In Hindi

diy foot cream on my feet 01 (9)

मेरे एड़ी काफी ज्यादा फट गई और एक समय बाद उसमें से  खून भी आने लगा था। शुरुआती दिनों में मैंने इसमें मॉइस्चराइजर लगाया। इससे कुछ घंटों के लिए आराम मिल जाता था, देर शाम तक पैरों की हालत ज्यों-त्यों हो जाती थी। इससे राहत के लिए मैंने होम मेड फुट क्रीम (Foot Care Cream) बनाया। इसे बनाना बहुत आसान था। इसके लिए, मैंने 4 चम्मच ग्लिसरीन में 4 चम्मच विटामिन-ई ऑयल लिया। इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर लिया। इसे मैंने अपने एड़ी और पूरे पैर पर अप्लाई किया। इस प्रक्रिया को मैंने रोजाना सोने से पहले दोहराया। करीब पिछले एक महीने से इस होम मेड क्रीम को मैं यूज कर रही हूं। आज मेरे पैर बिल्कुल सॉफ्ट और स्मूद हो गए हैं। अगर अपको भी मेरी तरह एड़ी फटने की समस्या हो रही है, तो आप इस DIY Foot Care Cream क्रीम को अप्लाई कर सकते हैं। NCBI की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि फटी एड़ी पर ग्लिसरीन लगाना फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं ये 5 नाइट क्रीम, स्किन की कई समस्याएं होंगी दूर

होम मेड क्रीम से मिले मुझे जबरदस्त फायदे- Benefits Of Using Homemade Foot Care Cream In Hindi

foot moisturize - inside-02

पैर हुए मॉइस्चराइज

मेरे पैर लगातार हवा के संपर्क में आने के कारण फटे थे। वहीं, जब मैंने ग्लिसरीन और विटामिन-ई ऑयल अपने पैरों में नियमित रूप से अप्लाई किया, तो इससे स्किन डीप मॉइस्चराइज हो गई। यहां तक कि मेरे पैरों में आए पैचेस भी रिमूव हो गए और इचिंग की समस्या भी दूर हो गई।

स्किन सॉफ्टनेस बढ़ी

ग्लिसरीन एक तरह का नेचुरल ह्यूमेक्टेंट होता है। इसका मतलब है कि ग्लिसरीन की मदद से स्किन को नेचरली नमी मिलती है। विशेषज्ञों से बात करने पर पता चलता है कि ग्लिसरीन और विटामिन-ई बेस्ड ऑयल लगाने से स्किन की सॉफ्टनेस और स्मूदनेस बढ़ती है। यहां तक कि जिन लोगों की स्किन ड्राई है, उन्हें भी इसका उपयोग नियमित रूप से करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं काजल, लिपस्टिक, नाइट क्रीम जैसे ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्किन को मिलेगी केमिकल-फ्री ब्यूटी

स्किन प्रोटेक्टिव बैरियर हुए मजबूत

ग्लिसरीन के उपयोग से स्किन का नेचुरल प्रोटेक्टिव बैरियर मजबूत बनता है। इसका मतलब है कि जब आप डीआईवाई ग्लिसरीन और विटामिन-ई युक्त ऑयल का मिश्रण अपने पैरों पर लगाते हैं, तो इसी वजह से स्किन का वॉटर लॉस अपने आप कम हो जाता है, जिससे स्किन को नुकसान भी कम होता है।

स्किन तेजी से हुई रिपेयर

विटामिन-ई ऑयल स्किन के लिए बहुत हेल्दी माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने से मेरे पैरों की फटी स्किन तेजी से रिपेयर होती चली गई और दर्द भी कुछ दिनों में छूमंतर हो गया। यहां तक विटामिन-ई ऑयल में ऐसे कई तत्व होते हैं, जो स्किन को रिपयेर करने और तेजी से हील करने में मदद करते हैं। इससे क्रैक्ड हील पर भी असर दिखता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए लगाएं घी और केसर से बनी होममेड नाइट क्रीम, जानें बनाने का तरीका

निष्कर्ष

अगर मेरी तरह आपको भी फटी एड़ियों की दिक्कत हो रही है, तो इसकी अनदेखी न करें। कई बार फटी एड़ी की प्रॉब्लम को हम छोटी प्रॉब्लम समझकर इग्नोर कर देते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे पैरों में दर्द होने लगता है और कई बार तो खून भी आ जाता है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप ग्लिसरीन और विटामिन-ई ऑयल को मिक्स करके जरूर लगाएं। आप चाहें, तो इसमें जरूरत के हिसाब से नारियल या बादाम तेल भी मिक्स कर सकते हैं निश्चित रूप से आपको कई फायदे मिलेंगे। 

अगर आपको मेरी ये कहानी अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तों के साथ मेरी स्टोरी को शेयर करना न भूलें।

All Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • एड़ी फटने का रामबाण इलाज क्या है?

    एड़ी फटने पर आपको अपने पैरों की अच्छी तरह केयर करनी चाहिए। इसके लिए, गुनगुने पानी में नमक डालकर पैरों को भिगोएं या प्यूमिक स्टोन से पैरों को रगढड़ें। इसके अलावा, फटी एड़ी में नारियल तेल, घी, या ग्लिसरीन और गुलाब जल मिक्स करके अच्छा होम मेड क्रीम यूज कर सकते हैं।
  • एड़ी फटने का मुख्य कारण क्या है?

    पैर की एड़ी फटने का मुख्य कारण त्वचा का रूखापन और नमी की कमी है। जो अक्सर खुले जूते पहनने, लंबे समय तक खड़े रहने, उम्र बढ़ने, और आहार में जिंक या ओमेगा-3 जैसे पोषक तत्वों की कमी की वजह से होता है। इसके अलावा, डायबिटीज, थायरॉइड या सोरायसिस जैसी कंडीशन में भी एड़ी के फटने की समस्या देखी जा सकती है।
  • फटे हाथ और पैरों का इलाज क्या है?

    फट और और पैरों की हीलिंग के लिए नियमित रूप से स्किन को मॉइस्चराइज करें। इसके लिए, नारियल तेल, बादाम तेल लगाएं, रात में जुराब पहनकर सोएं और स्किन कंडीशन बिगड़ने पर डॉक्टर से अपना इलाज करवाएं।

 

 

 

Read Next

सर्दियों में चमकेगा आपका चेहरा बस लगाएं इन 3 चीजों से बना देसी फेस पैक, लोग पूछेंगे आपकी इस निखार का राज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 15, 2025 16:20 IST

    Published By : Meera Tagore

TAGS