Doctor Verified

किस समय किस तरह का फेस मास्क उपयोग करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

When To Use Which Type Of Face Mask: चेहरे को हेल्दी, मुलायम और हाइड्रेटेड रखने के लिए जरूरी है कि आप फेस मास्क का इस्तेमाल सही समय पर करें तो आइए जानते हैं किस फेस मास्क का उपयोग कब करना चाहिए? 
  • SHARE
  • FOLLOW
किस समय किस तरह का फेस मास्क उपयोग करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें


When To Use Which Type Of Face Mask in Hindi: ग्लोइंग, हेल्दी और मुलायम स्किन पाना आज के समय में हर व्यक्ति की चाह है। केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स, प्रदूषण और सही स्किन केयर रूटीन फॉलो न करनेे के लिए आपकी स्किन डल और रूखी नजर आती है। ऐसे में लोग अपने स्किन के हाइड्रेशन को बनाए रखने, त्वचा को मुलायम रखने और ड्राईनेस को दूर करने के लिए अलग-अलग तरह के फेस मास्क का उपयोग करते हैं। लेकिन किस तरह के फेस मास्क का इस्तेमाल कब करना चाहिए, इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। इन फेस मास्क के सही फायदों को पाने के लिए जरूरी है कि आप सही समय पर सही तरीके से फेस मास्क का उपयोग करें। ऐसे में आइए जयपुर के सिविल लाइंस के रेडियंट स्किन क्लिनिक के बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जय सिंह सोलंकी से जानते हैं कि चेहरे पर कब और कैसे फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए?

चेहरे पर कब और कैसे फेस मास्क का उपयोग करें? - When To Use Face Mask in Skin Care Routine in Hindi

शीट मास्क का उपयोग कैसे करें? - How To Use Face Sheet Mask in Hindi?

शीट फेस मास्क उन लोगों के लिए एक बेहतरीन उपाय है, जो चेहरे पर तेजी से चमक और हाइ़ड्रेशन बढ़ाना चाहते हैं। फिर चाहे आपको किसी खास इवेंट में जाना हो या बस अपनी स्किन को स्वस्थ रखना हो, शीट मास्क सबसे बेहतर विकल्प है। इसका मतलब है कि आप अपने चेहरे पर शीट मास्क का उपयोग कभी भी कर सकते हैं, बस शीट मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं, अपने डेली स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ट्राई करें ये हाइड्रेटिंग फेस मास्क, मिलेगा नेचुरल ग्लो

फेस क्ले मास्क का उपयोग कैसे करें? - How To Use Clay Masks For Facen Hindi?

क्ले फेस मास्क का उपयोग आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और सीबेसियस फिलामेंट्स की समस्या से परेशान लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है। खासकर अगर आपके नाक, ठोड़ी और माथे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हैं। ये फेस मास्क आपकी स्किन से तेल और गंदगी को निकाल कर चेहरे को बेदाग और हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। क्ले फेस मास्क आपके चेहरे पर नियमित फेस वॉश की तुलना में गहराई से साफ करने में मदद करता है। इसके सही फायदों को पाने के लिए आप हफ्ते में कम से कम 1 बार क्ले मास्क का उपयोग अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

When To Use Face Mask

चेहरे पर स्लीपिंग मास्क का उपयोग कैसे करें? - How To Use Sleeping Face Mask in Hindi?

स्लीपिंग फेस मास्क का उपयोग आपकी स्किन को हेल्दी रखने के लिए बेहद जरूरी है। खासकर, सर्दियों के मौसम में रातभर हीटर का उपयोग करने वालों के लिए स्किन में हाइड्रेटेश बनाए रखने के लिए स्लीपिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। दरअसल, ठंड के महीनों में स्किन ड्राई हो जाती है, इसलिए रात को सोते समय स्लीपिंग फेस मास्क का उपयोग करने से आपकी स्किन गहराई से हाइड्रेट होती है। स्लीपिंग फेस मास्क लगाने से आपको मुलायम, हाइड्रेशन और हेल्दी स्किन मिलती है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा को पोषण देने के लिए लगाएं ये खास आयुर्वेदिक उबटन फेस मास्क, जानें फायदे और तरीका

निष्कर्ष

सही समय पर सही फेस मास्क का इस्तेमाल करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन, इनके उपयोग का सही समय जानकर आप आपकी स्किन को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रख सकते हैं। नियमित रूप से समय-समय पर इन फेस मास्कों का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं और स्किन के स्वास्थ्य को बनाए रख सकते हैं, जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग और मुलायम बनेगी।
Image Credit: Freepik

Read Next

सर्दियों में रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए लगाएं मलाई और शहद, जानें उपयोग का तरीका

Disclaimer