गर्मियों में त्वचा को इंस्टेंट फ्रेशनेस और ग्लो देने के लिए शीट मास्क का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर को शीट मास्क लगाते देख, लोग भी इसे बगैर किसी सोच-विचार के चेहरे पर अप्लाई करने लगते हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि बिना जांचें-परखे शीट मास्क का इस्तेमाल करने से चेहरा खराब हो सकता है? शीट मास्क में मौजूद सीरम, फ्रेग्रेंस, प्रिजर्वेटिव्स या कुछ एक्टिव इंग्रेडिएंट्स आपकी स्किन को फायदा देने के बजाय रिएक्शन दे सकते हैं। खासकर अगर आप इसे बिना लेबल पढ़े या बिना पैच टेस्ट किए सीधे चेहरे पर लगाते हैं, तो एलर्जी, रैशेज, इरिटेशन या ब्रेकआउट्स की समस्या हो सकती है। इसलिए सिर्फ चेहरे की चमक के लिए, तुरंत असर की उम्मीद में बिना जांचे-परखे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना स्किन की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इस लेख में हम जानेंगे बिना जांच के कोई भी शीट मास्क को चेहरे पर लगाने का क्या परिणाम हो सकता है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
शीट मास्क क्या है और लोग क्यों करते हैं इसका इस्तेमाल?
शीट मास्क पतले कॉटन या फाइबर के बने होते हैं, जिनमें स्किन-बूस्टिंग सीरम भरा होता है। ये चेहरे पर लगाया जाता है ताकि 15-20 मिनट में स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग दिखे। खास बात यह है कि इन्हें यूज करना आसान होता है और लोग इसे क्विक स्किन केयर फिक्स मानते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या कोलेजन शीट मास्क वाकई में स्किन के लिए कारगर होते हैं? जानें स्किन एक्सपर्ट से
बिना जांचे शीट मास्क लगाने के नुकसान- Side Effects of Applying Sheet Masks Without Testing
एलर्जी और रिएक्शन का खतरा
शीट मास्क में कई बार ऐसे एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो सेंसिटिव स्किन पर रिएक्शन का कारण बन सकते हैं। इससे चेहरे पर लाल चकत्ते, खुजली या सूजन हो सकती है।
ब्रेकआउट और पिंपल्स
ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन पर कुछ शीट मास्क का सीरम, पोर्स को ब्लॉक कर देता है, जिससे पिंपल्स और व्हाइटहेड्स की समस्या हो सकती है।
फ्रेग्रेंस और प्रिजर्वेटिव्स से जलन
कुछ शीट मास्क में खुशबू और केमिकल प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो सेंसिटिव स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इससे त्वचा में जलन हो सकती है।
पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है
चेहरे की त्वचा का प्राकृतिक पीएच लेवल बिगड़ने से स्किन ड्राईनेस या ऑयल प्रोडक्शन में असंतुलन हो सकता है, जिससे स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ जाती हैं।
स्किन इंफेक्शन
लोकल या सस्ते ब्रांड्स के शीट मास्क में घटिया क्वालिटी के इंग्रीडिएंट्स इस्तेमाल हो सकते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हफ्ते में 2-3 बार से ज्यादा शीट मास्क लगाने से स्किन पर एक्टिव इंग्रीडिएंट्स की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे स्किन में इंफेक्शन हो सकता है।
शीट मास्क का चुनाव कैसे करें?- How to Choose Sheet Mask
- ऑयली स्किन वाले लोगों को टी ट्री, चारकोल, ग्रीन टी जैसे इंग्रीडिएंट्स का चुनाव करें।
- ड्राई स्किन के लिए हयालूरोनिक एसिड, एलोवेरा या ग्लिसरीन बेस्ड मास्क चुनें।
- सेंसिटिव स्किन के लिए फ्रेगरेंस-फ्री, एल्कोहल-फ्री और लैब टेस्टेड शीट मास्क को ही चुनें।
शीट मास्क का इस्तेमाल करने के टिप्स- Tips to Use Sheet Mask
- मास्क लगाने से पहले थोड़ी सी मात्रा हाथ या कान के पीछे लगाकर पैच टेस्ट करें।
- मास्क लगाने से पहले चेहरा साफ और ड्राई होना चाहिए।
- 15-20 मिनट से ज्यादा समय तक मास्क को चेहरे पर न रखें।
- फेस मास्क लगाने के बाद बचा हुआ सीरम सिर्फ टोनर की तरह थपथपा कर लगाएं, इसे रगड़ने से बचें।
- शीट मास्क का रोजाना इस्तेमाल करने से बचें। हफ्ते में 1-2 बार शीट मास्क लगाना काफी है।
बिना जांचे-परखे कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट लगाना, चेहरे की सेहत के साथ समझौता है। एक्सपर्ट की सलाह, लेबल रीडिंग और पैच टेस्ट के साथ ही शीट मास्क का चयन करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
शीट मास्क कितने दिन में लगाना चाहिए?
शीट मास्क हफ्ते में 1-2 बार लगाना काफी होता है। इसे रोजाना लगाने से स्किन पर एक्टिव इंग्रीडिएंट्स की संख्या बढ़ सकती है जिससे इंफेक्शन हो सकता है।क्या हमें शीट मास्क हटाने के बाद चेहरा धोना चाहिए?
नहीं, शीट मास्क हटाने के बाद चेहरा नहीं धोना चाहिए। बचा हुआ सीरम हल्के हाथों से थपथपाकर स्किन पर लगाएं ताकि त्वचा का पोषण बना रहे।क्या स्क्रब के बाद शीट मास्क लगा सकते हैं?
हां, स्क्रब के बाद शीट मास्क लगाना अच्छा होता है। इससे स्किन पहले एक्सफोलिएट हो चुकी होती है और मास्क का सीरम बेहतर तरीके से एब्सॉर्ब हो जाता है।