
प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से त्वचा पर व्हाइटहेड्स की समस्या हो सकती है। दरअसल, धूल-मिट्टी के बारीक कण त्वचा पर जमने लगते हैं, जो व्हाइटहेड्स की समस्या का कारण बनने लगते हैं। अगर समय पर इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए, तो यह त्वचा का निखार भी कम कर सकते हैं। व्हाइटहेड्स हटाने के लिए कई लोग मार्केट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जो शुरूआत में असर तो दिखाते हैं लेकिन धीरे-धीरे त्वचा की समस्याओं का कारण भी बनने लगते हैं। ऐसे में बरसों से अपनाएं जा रहे घरेलू नुस्खे त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इनका सबसे बड़ा फायदा है कि इनके इस्तेमाल से त्वचा में कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। आज इस लेख में हम व्हाइटहेड्स के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो स्किन की गहराई से सफाई करने में फायदेमंद हो सकते हैं।
व्हाइटहेड्स हटाने के घरेलू उपाय (Home Remedies For Removing Whiteheads)
1. टमाटर से मसाज करें
टमाटर में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, तो त्वचा को साफ करके निखार बनाए रखने में मदद कर सकता है। टमाटर से मसाज करना व्हाइटहेड्स हटाने में भी फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस नुस्खे के लिए एक टमाटर को आधा काटकर इससे चेहरे पर इस्तेमाल करें। चेहरे की गहराई से सफाई करने के लिए इसमें थोड़ा चावल का आटा लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें। इस नुस्खे को सप्ताह में 2 बार करने से व्हाइटहेड्स की समस्या से जल्द राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़े- वाइटहेड्स को दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
2. शहद का फेस पैक लगाएं
शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं में फायदा दे सकते हैं। वहीं नींबू में सिट्रिक एसिड, विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल त्वचा से डेड स्किन सेल्स निकालने में मदद कर सकते हैं।
एक बाउल में 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में सादे पानी का इस्तेमाल करते हुए चेहरा धो लें। इससे चेहरे पर निखार आएगा और व्हाइटहेड्स की समस्या भी खत्म होगी।
3. स्टीम लेने से मिलेगी मदद
अगर आपके चेहरे पर व्हाइटहेड्स की समस्या बहुत ज्यादा हो गई है, तो सप्ताह मे एक बार स्टीम जरूर लें। इसके लिए स्टीमर में पानी गरेम करें। अब इसमें अपने मनपसंद असेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं और 5 से 7 मिनट तक स्टीम लें। इससे व्हाइटहेड्स की समसस्या जल्दी खत्म होगी, साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आएगा।
4. दही और ओट्स
दही और ओट्स के मिक्सचर से व्हाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा पर ग्लो लाने में मदद करते हैं। वहीं ओट्स के बारीक कण त्वचा की गंदगी साफ करने में मददगार हो सकते हैं।
इस नुस्खे के लिए 3 चम्मच दही के साथ 1 चम्मच पीसा हुआ ओट्स मिलाएं। अब इस पेस्ट से 5 से 7 मिनट चेहरे की मसाज करें। आखिर में सादे पानी से चेहरा धोएं और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़े- ब्लैकहेड्स के मुकाबले ज्यादा जिद्दी होते हैं व्हाइट हेड्स, जानें चेहरे से व्हाइट हेड्स हटाने के उपाय
5. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें
मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर ठंडक देने के साथ व्हाइटहेड्स हटाने में भी मदद करती है। इस नुस्खे के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 4 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर मे ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
इस 5 घरेलू नुस्खो की मदद से व्हाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।