क्या आइस क्यूब लगाकर टैन स्किन को ठीक किया जा सकता है?

Ice Cube Benefits for Tanning: चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ने से त्वचा की टैनिंग खत्म को खत्म किया जा सकता है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 24, 2023 18:57 IST
क्या आइस क्यूब लगाकर टैन स्किन को ठीक किया जा सकता है?

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Summer Skin Problem : गर्मी के मौसम में अक्सर धूप, धूल और मिट्टी की वजह से त्वचा टैन हो जाती है। टैनिंग की वजह से त्वचा की खूबसूरती में दाग लग जाता है। इतना ही नहीं, टैनिंग हमारी स्किन को सुस्त और बेजान दिखाती है। स्किन पर होने वाली टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह की क्रीम, लोशन और बाजार में मिलने वाली महंगी सन्स क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। स्किन के लिए इस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कई बार यह जेब पर भारी पड़ जाती हैं और हमारा बजट बिगाड़ देती हैं। शायद यही वजह है कि आज महिलाएं स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल और घरेलू नुस्खों पर जोर दे रही हैं।

गर्मी के मौसम में आपकी भी स्किन टैन हो गई और इससे निजात पाने के लिए आप कुछ नेचुरल खोज रही हैं, तो आइस क्यूब ट्राई कर सकती हैं। जी हां, गर्मी के मौसम में हर घर में आसानी से मिलने वाली आइस क्यूब टैनिंग को बाय-बाय कहने में आपकी मदद कर सकती हैं। तो चलिए देर किस बात की, आइए जानते हैं टैनिंग हटाने के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल कैसे करें।

Does-Ice-Cubes-Help-in-Reducing-Tan-ins2

टैन हटाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें आइस क्यूब्स - How to Use Ice Cubes to Remove Tan

गर्मी में स्किन से टैनिंग खत्म करने के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करें। जब चेहरा सही तरीके से धुल जाए, तो तौलिये से उसे ड्राई करें। इसके बाद टैनिंग वाले हिस्से पर आइस क्यूब से रब करें। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर आइस क्यूब रब करने के बाद चेहरे को 1 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ें। अब हल्के हाथों से चेहरे को 1 से 2 मिनट की मसाज दें। स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मी में आपको स्किन टैनिंग के अलावा पिंपल्स, एक्ने और ड्राई स्किन की प्रॉब्लम है, तो आप हल्दी, एलोवेरा के आइस क्यूब भी बनाकर ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः काली मिर्च दिलाएगी पिंपल्स से छुटकारा, इस तरह करें इस्तेमाल

टैनिंग के लिए क्यों फायदेमंद है आइस क्यूब - Why Ice Cube is Beneficial for Tanning

चेहरे पर आइस क्यूब लगाने से डेड स्किन सेल्स को हटते हैं, जिससे टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाया जाता सकता है। इतना ही नहीं, यह टैनिंग के कारण होने वाली स्किन डलनेस को भी ठीक करने में मदद करता है। टैनिंग के अलावा आइस क्यूब चेहरे की कई प्रॉब्लम को भी ठीक करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसके बारे में:

  • आइस क्यूब गर्मी में धूप और सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से होने वाले पिंपल्स को भी ठीक करने में मदद करता है।
  • नियमित तौर पर चेहरे पर आइस क्यूब लगाने से एक्ने मार्क्स को भी हटाने में मदद मिलती है।
  • आइस क्यूब में एंटी इंफ्लेमेंट्री गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे के सूजन को दूर करने में मदद करते हैं।
नोट: सन टैन खत्म करने के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको स्किन पर किसी तरह की प्रॉब्लम होती है, तो स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह लें। ध्यान रहे कि टैनिंग, पिंपल्स और अन्य स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल हर स्किन टाइप को सूट नहीं करता है। 

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer