
कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो और सुबह अचानक आंख खुलते ही एक पिंपल गाल पर नजर आ जाए। इस पिंपल को न तो मेकअप ढक सकता है और न ही आप इसके दर्द से अछूते रह सकते हैं। अब जल्दबाजी का मामला और पिंपल भी हटाना है, तो लड़कियां बाजार में मिलने वाले कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट का सहारा ले लेती हैं। कई बार इस तरह के प्रोडक्ट पिंपल्स को ठीक कर देते हैं, तो कई बार बढ़ा देते हैं। अगर आप भी पिंपल्स के लिए इस तरह की चीजों से जूझ रही हैं, तो काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। सुनने में थोड़ी हैरानी हो सकती है, लेकिन काली मिर्च त्वचा पर होने वाले पिंपल्स, एक्ने और ब्लैकहेड्स जैसी कई प्रॉब्लम को ठीक कर सकता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं पिंपल्स को ठीक करने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल कैसे करें।
काली मिर्च का पेस्ट पिंपल की सूजन कम करता है - Black Pepper for Pimple in Hindi
पिंपल हटाने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल आपने अभी तक नहीं किया है तो आज ही ट्राय करें, काली मिर्च की मदद से आप एक दिन में पिंपल की समस्या की से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ आपको कोई अन्य सामग्री इस्तेमाल नहीं करनी पड़ेगी। काली मिर्च का पाउडर आप ताजा बनाकर रख लें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
पिंपल्स पर काली मिर्च का इस्तेमाल कैसे करें
काली मिर्च पाउडर को आप चेहरे पर पिंपल वाले हिस्से में लगाएं।
उसके ऊपर आप कॉटन चिपकाकर छोड़ सकते हैं ताकि धूल-मिट्टी न लगे।
कुछ देर बाद चेहरे को धो लें तो पिंपल रात तक ठीक हो जाएगा और उसकी सूजन भी कम हो जाएगी।
घरेलू उपाय हर किसी पर काम करें ये जरूरी नहीं है पर मेरे अनुभव से ये सबसे आसान तरीके हैं जिनकी मदद से आप एक दिन से भी कम समय में पिंपल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन इन्हें खुद पर ट्राई करने से पहले आप किसी एक्सपर्ट से जरूर पूछ लें और पैच टेस्ट कर लें।