आइस क्यूब से घर पर करें कोल्ड फेशियल, यहां जानें स्टेप्स और फायदे

Ice Cube Facial Benefits: आइस क्यूब फेशियल चेहरे की रंगत में सुधार करने और चेहरे का कालापन, पिगमेंटेशन और टैनिंग हटाने में मदद करता है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 15, 2023 16:24 IST
आइस क्यूब से घर पर करें कोल्ड फेशियल, यहां जानें स्टेप्स और फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Ice Cube Facial Benefits and Steps : हम भारतीय चाहें कितने भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल क्यों न करें, लेकिन घरेलू नुस्खों की बात ही अलग होती है। किचन के फ्रिज से लेकर मसालों तक हम ऐसी चीजों को खोजते हैं, जो नैचुरल तरीकों से स्किन को ग्लोइंग बना सके। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो आज हम आपको गर्मियों में स्पेशल आइस-क्यूब्स से फेशियल के स्टेप के बारे में बताने जा रहे हैं। गर्मी के मौसम में आइस क्यूब्स से फेशियल करने से स्किन के डार्क सर्कल, एक्ने मास्क और पिंपल्स से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं, आइस क्यूब स्किन का ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने में भी मदद करते हैं। यह त्वचा की रंगत में सुधार करने और चेहरे का कालापन, पिगमेंटेशन और टैनिंग आदि दूर करने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं आइस क्यूब से फेशियल करने के तरीकों (Ice Cube Facial Benefits) के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः काली मिर्च दिलाएगी पिंपल्स से छुटकारा, इस तरह करें इस्तेमाल

आइस क्यूब से फेशियल कैसे करें - How to do Facial with Ice Cube at Home

स्टेप 1 - आइस क्यूब से करें क्लीनअप - Ice Cube Cleanup

आइस क्यूब से फेशियल करने का पहला स्टेप है क्लीनअप। इसके लिए आपको तुलसी के पत्ते, एलोवेरा जेल और पानी की जरूरत पड़ेगी। एलोवेरा आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाता है और मुंहासों से छुटकारा दिलाता है, जबकि तुलसी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण को ग्लोइंग बनाने का काम करती है।

सबसे पहले तुलसी के पत्ते और एलोवेरा को एक साथ पीस लें।

अब इसमें 2 से 3 चम्मच पानी मिलाकर एक घोल तैयार करें।

आइस-क्यूब ट्रे में इस मिश्रण को भर दें और इसे जमने दें।

जब आपके आइस क्यूब तैयार हो जाएं, चेहरे पर इसे रब करें।

2 से 3 मिनट तक आइस क्यूब को रब करने के बाद इसे तौलिये से पोंछ लें।

Ice Cube Facial Benefits and Steps in Hindi

स्टेप 2 - आइस क्यूब से करें फेस स्क्रब - Ice Cube Face Scrub

क्लीनअप के बाद नंबर आता है, चेहरे पर फेस स्क्रब करने का। फेस स्क्रब करने से चेहरे पर होने वाले ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा मिलता है। आइस क्यूब से फेस स्क्रब के लिए आपको तुलसी के पत्ते और नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी। अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है, तो आप नारियल के तेल की बजाय बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच नारियल तेल डालें।
  • इस तेल में तुलसी के पत्तों को पीसकर एक घोल तैयार करें।
  • इसके बाद मिश्रण में थोड़ा सा पानी मिलाएं।
  • इसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर फैलाएं और जमने दें।
  • जब यह आइस क्यूब तैयार हो जाए तो इसे पूरे चेहरे पर एक रगड़ें।
  • 4 से 5 मिनट तक चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ने के बाद चेहरे को मोटे तौलिये से साफ करें।

Ice Cube Facial Benefits and Steps in Hindi

स्टेप 3 - आइस क्यूब का फेस पैक - Ice Cube Face Mask

फेशियल का आखिरी स्टेप आता है फेस पैक लगाने का। फेस पैक लगाने से त्वचा की रंगत निखारने और धूप के कारण होने वाली टैनिंग से छुटकारा मिलता है। आइस क्यूब का फेस पैक बनाने के लिए आपको कॉफी, शहद और पानी की जरूरत पड़ेगी।

  • इसके लिए 2 चम्मच कॉफी को 1 गिलास पानी में उबाल लें।
  • गर्म कॉफी में थोड़ा सा शहद मिलाकर ठंडा होने दें।
  • अब इसे आइस क्यूब ट्रे में डालें और जमने दें।
  • जब कॉफी आइस क्यूब तैयार हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं।
  • इन आइस क्यूब को  थोड़ी देर चेहरे पर रगड़ने के बाद गीला तौलिया चेहरे पर रखें।
  • 10 मिनट के बाद चेहरे से तौलिया हटाएं और क्लीन करें। 
  • आइस क्यूब फेशियल करने से आपको कुछ ही पलों में ग्लोइंग और निखरी हुई त्वचा मिलेगी।

Pic Credit: Freepik.com>

Disclaimer