स्किन की देखभाल न करना या प्रदूषण और गंदगी की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं शुरु हो जाती हैं। ऐसे में लोगों के चेहरे पर मुंहासे, तिल, रैशेज, ब्लैक हेड्स और व्हाइड हेड्स की समस्या को भी शामिल किया जाता है। व्हाइट हेड्स भी समस्या एक आम परेशानी मानी जाती है। यह नाक और चिन पर देखने को मिलता है। यह खासतौर से तैलीय त्वचा वाले लोगों में अधिक देखने को मिलती है। व्हाइटहेड्स त्वचा के रोमछिद्रों में तेल, मृत कोशिकाएं और गंदगी के जमाव के कारण होते हैं। व्हाइट हेड्स की वजह से कुछ लोगों को खूबसूरती खराब होने लगती है। साथ ही, लोगों के आत्मविश्वास में भी कमी आती है। व्हाइट हेड्स होने पर लोग अन्य लोगों से मिलने में कतराने लगते हैं। साथ ही, सोशल इवेंट्स से भी लोग बचने लगते हैं। इस लेख में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि नाक में व्हाइट हेड्स की समस्या क्यों होती है और इस समस्या से कैसे बचाव किया जा सकता है।
नाक पर व्हाइटहेड्स के कारण - Causes of Whiteheads on Nose in Hindi
- तेल का अधिक उत्पादन (Excess Oil Production) – त्वचा में मौजूद तेल ग्रंथियां जब अधिक मात्रा में तेल का उत्पादन करती हैं, तो यह रोमछिद्रों को बंद कर देती हैं और व्हाइटहेड्स बनने लगते हैं।
- डेड स्किन सेल्स का जमाव (Accumulation of Dead Skin Cells) – त्वचा पर मृत कोशिकाएं जमने से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे व्हाइटहेड्स बनने की संभावना बढ़ जाती है।
- हार्मोनल बदलाव (Hormonal Changes) – किशोरावस्था, गर्भावस्था या मासिक धर्म के दौरान हार्मोनल बदलाव त्वचा में तेल उत्पादन बढ़ा सकते हैं, जिससे व्हाइटहेड्स होने का खतरा रहता है।
- अस्वस्थ आहार (Unhealthy Diet) – तैलीय, मीठे और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन त्वचा की सेहत पर बुरा असर डालता है और इससे व्हाइटहेड्स होने की संभावना बढ़ जाती है।
- मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Makeup and Skincare Products) – कुछ ऐसे मेकअप या स्किन केयर प्रोडक्ट्स होते हैं जिनमें तेल होता है, ये त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर सकते हैं और व्हाइटहेड्स की समस्या को बढ़ा सकते हैं।
- तनाव (Stress) – तनाव से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है, जिससे त्वचा में तेल का उत्पादन बढ़ता है और व्हाइटहेड्स हो सकते हैं।
व्हाइटहेड्स से बचाव के उपाय - Prevention Tips for Whiteheads in Hindi
- चेहरे की नियमित सफाई करें (Cleanse Regularly) – दिन में दो बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरे को साफ करें। यह तेल और गंदगी को हटाने में मदद करेगा और रोमछिद्रों को बंद होने से बचाएगा।
- एक्सफोलिएशन करें (Exfoliate) – सप्ताह में एक या दो बार चेहरे को एक्सफोलिएट करें। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है और त्वचा को साफ रखता है। लेकिन, अधिक एक्सफोलिएशन से बचें क्योंकि यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
- तेल-रहित उत्पादों का उपयोग करें (Use Oil-Free Products) – त्वचा पर उपयोग किए जाने वाले स्किन केयर और मेकअप उत्पादों का चयन करते समय सुनिश्चित करें कि वे ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक हों ताकि रोमछिद्र बंद न हों।
- स्वस्थ आहार अपनाएँ (Adopt a Healthy Diet) – ताजे फल, सब्जियां, और प्रोटीन से भरपूर आहार लें। अधिक पानी पिएं और जंक फूड, तैलीय खाद्य पदार्थों और चीनी के सेवन से बचें।
- सूर्य से बचाव (Sun Protection) – धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का उपयोग करें। सूर्य की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं और त्वचा में तेल उत्पादन को बढ़ा सकती हैं।
- तनाव को नियंत्रित करें (Manage Stress) – तनाव को नियंत्रित करने के लिए योग, ध्यान या गहरी साँस लेने की तकनीक अपनाएँ। इससे हार्मोनल संतुलन बेहतर होता है और त्वचा स्वस्थ रहती है।
- मेकअप को पूरी तरह हटाएं (Remove Makeup Properly) – रात को सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह से हटाना बेहद जरूरी है। मेकअप के कारण रोमछिद्र बंद हो सकते हैं, जिससे व्हाइटहेड्स की समस्या बढ़ सकती है।
घरेलू उपाय (Home Remedies for Whiteheads)
- नीम का पेस्ट – नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।
- भाप लेना (Steam) – चेहरे पर भाप लेने से रोमछिद्र खुलते हैं और त्वचा के अंदर जमी गंदगी बाहर निकलती है। इसे सप्ताह में एक बार जरूर करें।
- एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) – ताजे एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाएँ। यह त्वचा को ठंडक पहुँचाने और मुहांसों को ठीक करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें : नाक पर हैं जिद्दी ब्लैकहेड्स? छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय
नाक पर व्हाइटहेड्स एक सामान्य समस्या है, लेकिन इसे नियमित देखभाल और सही जीवनशैली से रोका जा सकता है। यदि व्हाइटहेड्स बार-बार होने लगें, तो त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लेना उचित रहेगा। त्वचा की नियमित सफाई, संतुलित आहार और तनाव प्रबंधन के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर व्हाइटहेड्स को नियंत्रित किया जा सकता है।