प्रदूषण, केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स और मौसम में बदलाव आपकी स्किन को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। स्किन का सही से ध्यान न रखने से स्किन पर पिंपल्स, एक्ने, रेडनेस, पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं हो सकती है। अपने बिजी शेड्यूल में स्किनकेयर करना किसी भी महिला के लिए मुश्किल हो सकता है। मार्केट में महिलाओं की स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर कनरे के लिए कई फेस मास्क, क्रीम और लोशन जैसे प्रोडक्ट्स मिलते हैं। जिसमें से एक कोलेजन मास्क भी है। लेकिन क्या वास्तव में कोलेजन मास्क का इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रेया कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि क्या कोलेजन शीट मास्क वाकई स्किन के लिए कारगर होते हैं?
क्या सच में कोलेजन मास्क काम करता है? - Do Collagen Masks Really Work in Hindi?
कोलेजन मास्क चेहरे पर इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें कोलेजन मुख्यतौर पर शामिल होता है। इन मास्क को अक्सर ऐसे उत्पादों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा की लोच बढ़ाने, इसे हाइड्रेट रखने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, यह समझना जरूरी है कि इस तरह के मास्क या क्रीम त्वचा के ऊपर प्रयोग किया जाता है, जो स्किन के अंदर कोलेजन पहु्ंचाने में असमर्थ होते हैं। इसलिए कोलेजन मास्क सीधे त्वचा को कोलेजन नहीं देते हैं। यह शीट मास्क कुछ मिनटों के लिए आपकी स्किन को हाईड्रेट रखने के लिए अच्छे हैं। इसका उपयोग आप किसी पार्टी में जाने से पहले कर सकते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल से कोलेजन आपकी त्वचा के अंदर नहीं जाते हैं।
कोलेजन मास्क त्वचा के लिए फायदेमंद क्यों नहीं है? - Why is collagen mask not beneficial for the skin in Hindi?
- कोलेजन अणु बड़े होते हैं और त्वचा की बाहरी परत में सही तरह से प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसलिए जब इन्हें त्वचा के ऊपर लगाया जाता है, तो कोलेजन अणु आमतौर पर गहरी परतों में ऑब्जर्व हुए बिना त्वचा की सतह पर बैठ जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- डाइट में शामिल करें कोलेजन बूस्ट करने वाला ये शॉट ड्रिंक, त्वचा दिखेगी खूबसूरत
- कोलेजन मास्क में मॉइस्चराइज़र, एंटीऑक्सिडेंट और पेप्टाइड्स जैसे तत्व शामिल हो सकते हैं, लेकिन ये तत्व आपके स्किन को कोलेजन नहीं दे सकता है। बल्कि इसमें मौजूद सामग्री त्वचा को हाइड्रेट रखने, इसकी बनावट और उपस्थिति में सुधार करने में मदद कर सकता है।
स्किन में कोलेजन बढ़ाने के लिए कोलेजन मास्क का इस्तेमाल करना काफी नहीं है। त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने और त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अन्य उपचार भी जरूरी है।
View this post on Instagram
Image Credit- Freepik