वैसे तो त्वचा में निखार के लिए भारतीयों के पास कई घरेलू नुस्खे मौजूद है, जो लंबे समय से लोग इस्तेमाल करते आ रहे हैं। आप में से बहुत लोगों ने त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए कॉफी का भी इस्तेमाल किया होगा और कॉफी के फेसपैक को लगाया भी होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ अकेले कॉफी ही नहीं बल्कि कॉफी के साथ कुछ खास चीजें भी शामिल कर इनका फेसपैक तैयार किया जा सकता है, जिसकी मदद से हम चेहरे को चमकदार और स्वस्थ रख सकते हैं। जी हां, हमारे घर में मौजूद कुछ ऐसी खास चीजें है जिनका सेवन करने के साथ हम उन्हें कॉफी के साथ मिलाकर फेसपैक के रूप में अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं और अपनी त्वचा को बेहतर बना सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे हर तरह की त्वचा के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि कॉफी के साथ किन-किन चीजों को शामिल कर एक बेहतरीन फेसपैक बनाया जा सकता है।
कॉफी और हल्दी से बना फेसपैक
आप अक्सर हल्दी या कॉफी को अलग-अलग अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी और हल्दी से बना फेसपैक ज्यादा असरदार है। हल्दी के फायदे क्या है ये तो आप सभी जानते हैं कि ये त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है। हल्दी हमारी त्वचा को साफ करने के साथ संक्रमण से बचाने में मदद करती है। वहीं, कॉफी के साथ हल्दी का फेसपैक आपकी त्वचा को दोगुनी तेजी से स्वस्थ रखने और साफ करने का काम करता है। इसको तैयार करने के लिए आप थोड़ी से कॉफी, हल्दी और दही को एक साथ मिला लें। इस पैक को आप अपनी त्वचा पर लागू कर लें। 20 मिनट के बाद आप इसे गुनगुने पानी के साथ धो लें।
इसे भी पढ़ें: इंस्टैंट ग्लो पाना है, तो घर पर बनाएं कद्दू और चावल से ये स्पेशल फेस पैक
टॉप स्टोरीज़
कॉफी और नींबू का फेसपैक
नींबू में भी ऐसे खास तत्व पाए जाते हैं जिसकी मदद से हम अपनी त्वचा को पूरी तरह से स्वस्थ रख सकते हैं। नींबू का नियमित रूप से त्वचा पर इस्तेमाल करने से ये त्वचा को चमकदार बनाने में हमारी मदद करता है। इसको आप कॉफी के साथ मिलाकर एक बेहतरीन फेसपैक तैयार कर सकते हैं, जो आपकी त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ रखेगा। इसके लिए बस आपको कॉफी और नींबू को एक साथ मिक्स करना होगा और अपनी त्वचा पर इसे लगाना होगा। 15 मिनट के बाद आप अपनी त्वचा को साफ कर लें। हफ्ते में 2 बार आप इस नुस्खे का इस्तेमाल जरूर करें।
कॉफी और दूध
दूध भी हमारी त्वचा को कोमल बनाए रखने के साथ उसे स्वस्थ रखने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसको जब हम कॉफी के साथ मिलाकर लगाते हैं तो ये दोगुनी तेजी से असर दिखाता है और आपकी त्वचा की रंगत को सुधारने में हमारी मदद करता है। इसके लिए आप अपनी कॉफी में थोड़ा सा कच्चा दूध डाल लें। अब इस फेसपैक को लगाकर करीब 20 मिनट के लिए सूखने दें।
इसे भी पढ़ें: 4 तरीकों से आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है काली मिर्च का स्क्रब, जानें घर में कैसे बनाएं ब्लैक पेपर स्क्रब
कॉफी और नारियल का तेल
नारियल का तेल कई डॉक्टर और एक्सपर्ट भी त्वचा पर लगाने की सलाह देते हैं, इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है साथ ही ये त्वचा को स्वस्थ रखने में हमारी मदद करता है। नारियल में ऐसे तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा की रंगत में सुधार करने के साथ त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। नारियल का तेल और कॉफी का मिश्रण त्वचा पर लगाने से ये ज्यादा असरदार बन जाता है। आप कॉफी में थोड़ा सा नारियल का तेल मिक्स कर दें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इसे पैक को आप अपने चेहरे पर करीब 20 मिनट लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी के साथ धो लें।
इस लेख में दी गई जानकारी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए है, जिसमें आप कॉफी के साथ कुछ घरेलू चीजों को शामिल कर फेसपैक तैयार कर सकते हैं। ये सभी घरेलू नुस्खे हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अगर आपको किसी चीज से एलर्जी हो रही है तो आप अपने डॉक्टर या एक्सपर्ट से इस बार में जरूर बात करें।
Read More Articles on Skin care in Hindi