आप में से ज्यादातर लोगों ने कद्दू की सब्जी तो खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी कद्दू को अपने चेहरे पर लगाने के बारे में सोचा है? शायद नहीं। आप में से कम ही लोग जानते हैं कि कद्दू आपकी त्वचा में निखार लाने में मदद कर सकता है। यदि आप इसे फेस पैक के रूप में अपने चेहरे पर लगाए, तो यह आपके चेहरे को इंस्टेंट ग्लो दे सकता है। जी हां, आज के इस लेख में हम आपको कद्दू और चावल से बने फेस पैक को बनाने का तरीका बताएंगे। यह फेस पैक आपके चेहरे की डीप क्लीून्जिंग के साथ आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा। इस फेस पैक में मौजूद चावल आपके चेहरे की रंगत को सुधारने में मदद करेगा। आइए यहां आप कद्दू और चावल से बने इस फेस पैक को बनाने का आसान तरीका जानें।
इसके इस्तेमाल से त्वचा दमकेगी और चेहरे का रंग हल्का होगा
त्वचा में इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए आप इस फेस पैक को यहां दिए गए ईजी स्टेप्स के साथ तैयार कर सकते हैं:
सामग्री:
- कद्दू 3-4 टुकड़े
- चावल का आटा 2-3 चम्मच
- शहद-1 चम्मच
- अलसी या बादाम का तेल
इसे भी पढ़ें- जवां हो उम्रदराज महिलाएं, सर्दियों में फाउंडेशन का इस्तेमाल करते वक़्त इन बातों का रखें खयाल
फेस पैक बनाने का तरीका:
- इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले कद्दू की स्लानस लें और उन्हें छीलकर ब्लेंडर में पीस लें।
- इसके बाद आप इसमें चावल का आटा डालें और एक बार फिर ब्लेंड करें। अगर आपके पास चावल का आटा न हो, तो आप चावल को भिगोकर रखें और अगले दिन उन चावल को पानी से हटाकर पीस लें। आटा आसानी तैयार हो जाएगा।
- इतना करने के बाद आप चावल के आटे और कद्दू से बने पेस्ट को बाउल में निकालें।
- अब आप इसमें 1 चम्मच शहद और अलसी या बादाम के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं।
- इन सबको अच्छे से मिला लेने के बाद आप इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।
- इस फेस पैक को आप अपने चेहरे पर कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। 20 मिनट बाद आप इसे हल्के सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए सामान्य पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में चेहरे की झांइयां या शुष्कता से रहते हैं परेशान? तो यह 8 उपाय लौटा देंगे त्वचा का निखार
त्वचा के लिए कद्दू और चावल से बने फेस पैक के फायदे
- यह फेस पैक आपकी त्वचा में पिंपल के कारण होने वाले दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करता है।
- इस फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा यंग और ग्लोइंग दिख सकती है।
- यदि आपको टैनिंग होती है, तो आप टैनिंग को हटाने के लिए भी इस फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।
- इतना ही यह फेस पैक असमान त्वचा की रंगत के लिए भी फायदेमंद है।
आप इस फेस पैक के नियमित उपयोग से एक दमकती हुई त्वचा पाएंगे। कद्दू का यह फेस पैक आपकी त्वचा को पोषण देने और स्वस्थ रखने में मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एक्सफोलिएटिंग एजेंट मौजूद होते हैं। इसके अलावा, यह विटामिन ए, बी, सी और बीटा कैरोटीन से भी भरपूर है, जो त्वचा को स्वस्थ और दमकता हुआ रखने में मदद करते हैं।
Read More Article On Skin Care In Hindi