
आज के समय में कॉफी को सोशल मीडिया और ब्यूटी ब्लॉग्स में स्किन को ग्लो देने वाला सुपरफूड और फेशियल एनर्जी बूस्टर बताया जाता है। घर पर आसानी से उपलब्ध कॉफी पाउडर से बनाई गई स्क्रब्स को कई महिलाएं अपनी रोजमर्रा की स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर चुकी हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या कॉफी स्क्रब सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है या इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं? कॉफी स्क्रब डेड स्किन को हटाकर स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और सेलुलाइट कम करने में भी मदद कर सकता है, लेकिन हर किसी की त्वचा की जरूरत और सेंसिटिविटी अलग होती है। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की संस्थापक और फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा से जानिए, क्या कॉफी स्क्रब सभी स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद है?
क्या कॉफी स्क्रब सभी स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद है? - Is Coffee Scrub Good For All Skin Types
डॉ. रश्मि शर्मा बताती हैं कि कॉफी स्क्रब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन स्किन के लिए कई फायदे प्रदान करते हैं। यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को नरम और चमकदार बनाता है। इसके अलावा, ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर त्वचा को नेचुरल ग्लो प्रदान करता है, लेकिन डॉ. शर्मा स्पष्ट करती हैं कि यह सभी के लिए सुरक्षित नहीं है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी चावल के आटे से फेस स्क्रब करते हैं? जानें चेहरे के लिए ये कितना सुरक्षित है
- अगर आपकी त्वचा संवेदनशील यानी सेंसिटिव स्किन है या लालिमा, रैश या एक्जिमा जैसी समस्या है, तो कॉफी स्क्रब से जलन, खुजली या छोटे रैश हो सकते हैं।
- ड्राई स्किन वाले लोग इसे बहुत बार या बहुत जोर से इस्तेमाल करें तो स्किन और भी ड्राई और खुरदरी हो सकती है।
- जिनकी ऑयली स्किन है या जिनके चेहरे पर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स होते हैं, उन्हें हल्के हाथ से स्क्रब करना चाहिए, वरना स्क्रबिंग से सूजन या इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
कॉफी स्क्रब को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए कॉफी पाउडर और थोड़ा शहद मिला सकते हैं। यह केमिकल प्रोडक्ट्स से बचने का सुरक्षित विकल्प है। हालांकि मार्केट में मिलने वाले स्क्रब में हाइड्रेटिंग और एंटीऑक्सीडेंट इंग्रेडिएंट्स भी मौजूद होते हैं, लेकिन इन्हें खरीदते समय सेंसिटिव स्किन लेबल और पैच टेस्ट करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में त्वचा पर जरूर लगाएं नीम स्क्रब, एक्ने और रेडनेस से मिलेगा छुटकारा
डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह
डॉ. रश्मि शर्मा का कहना है कि कॉफी स्क्रब स्किन टाइप और समस्या के अनुसार इस्तेमाल करना चाहिए। संवेदनशील या रैश वाले लोगों को पहले पैच टेस्ट करना चाहिए और स्क्रबिंग के बाद त्वचा पर जलन, लालिमा या खुजली महसूस हो तो तुरंत इसे बंद कर देना चाहिए। ध्यान रखें कि स्क्रब के साथ पर्याप्त मॉइश्चराइजिंग और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष
कॉफी स्क्रब निश्चित रूप से स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है, लेकिन सभी के लिए एक जैसा नहीं है। सेंसिटिव, ड्राई या एक्ने प्रोन स्किन वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल सतर्कता से करना चाहिए। घरेलू स्क्रब हल्का और नेचुरल विकल्प है, जबकि मार्केट स्क्रब में हमेशा पैच टेस्ट जरूरी है। डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह मानकर और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ही कॉफी स्क्रब आपकी स्किनकेयर रूटीन का एक शानदार हिस्सा बन सकता है।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 10, 2025 13:21 IST
Published By : Akanksha Tiwari