Doctor Verified

क्या टैनिंग हटाने का दावा करने वाले साबुन वाकई कारगर होते हैं? जानें डॉक्टर से

गर्मियों में स्किन टैनिंग की समस्या काफी आम है, जिसे दूर करने के लिए लोग साबुन का उपायोग करते हैं, लेकिन क्या सच में साबुन का यूज टैन हटा सकता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या टैनिंग हटाने का दावा करने वाले साबुन वाकई कारगर होते हैं? जानें डॉक्टर से

गर्मी के मौसम में तपती धूप के कारण टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है। गर्मियों में तेज धूप में थोड़ी देर भी रहना किसी के लिए भी मुश्किल होता है, क्योंकि ये न सिर्फ गर्मी का एहसास कराता है, बल्कि स्किन बर्निंग का कारण भी बन सकता है। धूप में रहने के कारण न सिर्फ आपका चेहरा बल्कि हाथ और पैर भी टैन हो जाते हैं। स्किन टैनिंग के कारण आपके सेहत पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन ये आपकी स्किन को खराब दिखा सकता है। इसलिए टैनिंग की समस्या को कम करने या बचने के लिए शरीर को पूरी तरह कवर करके घर से निकलने की सलाह दी जाती है। लेकिन आज के समय में मार्केट में कई तरह की क्रीम और साबुन मिल रहे हैं, जो टैनिंग दूर करने का दावा करते हैं। ऐसे में टैनिंग को दूर करने के लिए लोग महंगे-महंगे साबुनों को खरीद लेते हैं, ताकि वे जल्द टैनिंग की समस्या को दूर कर पाएं। ऐसे में आइए दिल्ली के सरीन स्किन सॉल्यूशंस की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या भाटिया सरीन से जानते हैं क्या टैनिंग दूर करने के लिए साबुन का इस्तेमाल फायदेमंद होता है? 

क्या साबुन के इस्तेमाल से सच में टैनिंग दूर हो सकती है? - Can Soap Remove Tanning in Hindi?

डॉ. जुश्या भाटिया सरीन का कहना है कि टैनिंग दूर करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करना सोशल मीडिया पर चलने वाला एक गलत स्किन केयर ट्रेंड है, क्योंकि टैन कोई जिद्दी दाग नहीं होते हैं, जो साबुन लगाने से गायब हो सकते हैं। त्वचा पर टैनिंग सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के संपर्क में आने से होता है। ये किरणें आपकी स्किन की ऊपरी परतों को जला देती हैं, जिससे स्किन पर सनबर्न (Skin Sunburn) हो जाता है। इसके कारण आपकी स्किन का रंग गहरा हो जाता है, जिसे हम आमतौर पर टैन के रूप में जानते हैं। इसलिए स्किन टैनिंग दूर करने के लिए महंगे-महंगे साबुन का इस्तेमाल फायदेमंद होगा एक मिथक है। 

इसे भी पढ़ें- नाक की टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, ब्लैकहेड्स भी होंगे दूर

टैनिंग हटाने के उपाय - Ways To Remove Tanning in Hindi 

  • टैनिंग होने के बाद भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें। टैनिंग स्किन में ज्यादा सेल्स होते हैं, जो उन क्षेत्र में पिग्मेंटेशन का कारण बन सकते हैं। 
  • हफ्ते में एक बार हल्की स्क्रबिंग करना सही है, लेकिन स्क्रबिंग न करना या बहुत ज्यादा करना भी आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है। 
  • टैनिंग से बचाव के लिए स्क्रबिंग के स्थान पर आप ग्लाइकोलिक एसिड लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा विटामिन सी और कोजिक एसिड वाले लोशन भी फायदेमंद हो सकते हैं। 
  • धूप के संपर्क में कम आने और किसी भी चीज के इस्तेमाल के बिना थोड़े समय में टैनिंग खुद दूर हो सकती है। 

टैनिंग की समस्या गर्मियों में होने वाली सबसे आम स्किन प्रॉब्लम है, जिससे बचाव के लिए आप धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं और पूरे शरीर को ढककर रखें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

गर्मि‍यों में लगाएं एलोवेरा और सरसों के तेल से बना यह फेस मास्‍क, मुलायम रहेगी त्‍वचा

Disclaimer