चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। इससे त्वचा डार्क हो जाती है और चेहरे के ग्लो पर भी असर पड़ता है। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं और तो और कुछ लोग इससे राहत पाने के लिए महंगे डी-टैन ट्रीटमेंट भी कराते हैं। अगर आप भी टैनिंग से परेशान हैं तो ऐसे में घर पर ही डी-टैन साबुन बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये स्किन केयर एक्सपर्ट आकृति भारद्वाज से जानते हैं निखरी त्वचा पाने के लिए घर पर खुद से डी-टैन साबुन बनाने का तरीका।
कैसे बनाएं डी-टैन साबुन?
- डी-टैन साबिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में फ्रेश एलोवेरा जेल डालना है।
- इसके बाद इसमें 3 चम्मच मसूर की दाल मिलाएं। इसके बाद इसमें दो चम्मच ओट्स मिलाएं।
- अब आपको इन सभी को मिक्सर में ग्राइंड करना है।
- अब इसमें उपर से एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। इसके बाद आपको एक बाउल सोप बेस लेना है।
- अब डबल बॉइलर के जरिए इसे बॉइल कर लें। अब आपको इन सभी को आपस में अच्छे से मिला लेना है।
- अब साबुन की शेप देने वाले प्लास्टिक में इसे रख दें। सूखने के बाद आपका साबुन बनकर तैयार है।
View this post on Instagram
कैसे करें इस्तेमाल?
- डी-टैन साबुन लगाने के बाद आपको टैनिंग में काफी फायदा देखने को मिल सकता है।
- इस साबुन को लगाने के लिए सबसे पहले पानी मिलाकर साबुन को अपनी हथेलियों पर रगड़ें।
- इसके बाद आपको हल्के हाथों से अपने चेहरे, गर्दन और प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़ना है।
- इसके लिए आपको थोड़ी देर इस साबुन को लगाए रखना है।
- आप चाहें तो इस दौरान प्यूमिस स्टोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
टैनिंग से बचने के तरीके
- टैनिंग से बचने के लिए आपको सबसे पहले तेज धूप के संपर्क में आने से बचना है।
- इसके लिए फुल बाजू के कपड़े पहनें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
- तेज धूप में जाने से पहले आपको चश्मा और टोपी भी लगानी चाहिए।
Disclaimer