Urfi Javed Homemade Detan Face Pack Recipe Steps to Use : सोशल मीडिया की स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों और मेकअप को लेकर सुर्खियां बंटोरती रहती हैं। उर्फी अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपने अतरंगी फैशन की तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। कपड़ों के अलावा फैंस के बीच उर्फी के स्किन केयर रूटीन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। हालही में उर्फी ने अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट शेयर किया है। उर्फी ने बताया कि वह डी-टैनिंग के लिए कोई ब्यूटी प्रोडक्ट या बाजार में मिलने वाले फेस पैक का इस्तेमाल नहीं करती हैं। बल्कि वह घर पर ही एक डी-टैन फेस बनाती हैं। गर्मियों में धूप और हीट वेव की वजह से अगर आपकी स्किन भी टैन हो गई है, तो आप उर्फी जावेद के इस होममेड डी-टैन फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। आइए इस लेख में जानते हैं इस फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके के बारे में।
कैसे तैयार करें डी-टैन फेस पैक- How to Prepare De-Tan Face Pack
1 कप चावल का पानी
2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच शहद
1 बड़ा पीस नींबू
1 बड़ा चम्मच कॉफी
इसे भी पढ़ेंः लिवर खराब कर सकती है पैरासिटामोल, डॉक्टर से जानें एक दिन में कितनी गोली खाना है सुरक्षित
View this post on Instagram
डी-टैन फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका
- सबसे पहले एक बड़ा कांच का बाउल लें और उसमें 1 कप चावल का पानी और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें।
- इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, टमाटर का पल्प और 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर डालकर मिलाएं।
- आपको मुल्तानी मिट्टी के मिश्रण को अच्छे से पेस्ट के तौर पर तैयार करना है, ताकि कोई लंप या गांठ न रह जाए।
- डी-टैन फेस पैक स्किन पर लगाने के लिए तैयार हो चुका है। सबसे पहले चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिए और सूखाने के बाद चेहरे और शरीर के जिन हिस्सों में टैनिंग है, वहां फेस पैक लगाइए।
- इस फेस पैक चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।
- स्किन से टैनिंग हटाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं। जिन लोगों को स्किन को नींबू सूट नहीं करता है, वह फेस पैक में इसे स्किप भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सिंगर Alka Yagnik को अचानक सुनाई देना हुआ बंद, बोलीं- मैं हुई रेयर न्यूरो डिसऑर्डर का शिकार
त्वचा के लिए क्यों फायदेमंद है डी-टैन फेस पैक- Why is De-tan Face Pack Beneficial for the Skin in Hindi
- चावल का पानी: विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन को हटाकर त्वचा की रंगत को निखारता है। चावल के पानी के पोषक तत्व स्किन पोर्स को अंदर से पोषण देकर टैनिंग से छुटकारा दिलाते हैं।
- मुल्तानी मिट्टी: त्वचा से अतिरिक्त तेल, गंदगी, सीबम, पसीना और अशुद्धियां हटाती है। चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से त्वचा के रोम छिद्र साफ होते हैं और रंगत निखरती है।
- शहद: मुंहासे और ब्रेकआउट से लड़ता है। शहद के एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे की सूजन को कम करते हैं।
- कॉफी: कॉफी त्वचा पर बेहतरीन एक्सफोलिएट की तरह काम करता है। यह मृत त्वचा और टैन को हटाता है। इसमें एंटी एजिंग गुण भी होते हैं, जो झुर्रियां और झाइयों को हटाने में मदद करता है।
All Image Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version