टैनिंग हटाने के लिए ट्राई करें टमाटर, हल्‍दी और गुलाब जल का फेस पैक, स्किन को भी मिलेंगे कई फायदे

इस बार गर्मियों के मौसम में अगर आप स्किन भी टैनिंग की वजह से डल और बेजान हो गई है और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके थक गए हैं, तो टैनिंग को हटाने के लिए एक घरेलू नुस्खा इस्तेमाल कीजिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग हटाने के लिए ट्राई करें टमाटर, हल्‍दी और गुलाब जल का फेस पैक, स्किन को भी मिलेंगे कई फायदे

Tomato turmeric and rose water face pack for skin Tanning: गर्मियों में धूप और यूवी रेज की वजह से स्किन टैनिंग की समस्या होने लगती है। टैनिंग को आसान भाषा में कहें तो त्वचा की रंगत का काला पड़ना। वैसे तो सूरज की हानिकारक किरणों से हमारी स्किन को बचाने के लिए बाजार में कई तरह के सनस्क्रीन लोशन, क्रीम और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं और हम इसका इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन इसके बावजूद सूरज हमारी स्किन की रंगत को चुरा ही लेता है। टैनिंग सिर्फ त्वचा की रंगत ही नहीं जाती है, बल्कि अंदर का आत्म विश्वास भी डगमगा जाता है। इस बार गर्मियों के मौसम में अगर आप स्किन भी टैनिंग की वजह से डल और बेजान हो गई है और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके थक गए हैं, तो टैनिंग को हटाने के लिए एक घरेलू नुस्खा इस्तेमाल कीजिए। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर टैनिंग हटाने का घरेलू नुस्खा। इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको टमाटर, हल्दी और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी।

टैनिंग के लिए कैसे इस्तेमाल करें टमाटर, हल्दी और गुलाब जल- How to Use Tomato, Turmeric and Rose Water for Tanning

टैनिंग के लिए आप टमाटर, हल्दी और गुलाब जल का इस्तेमाल फेस पैक के तौर पर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए और इसे बनाने का तरीका।

sun-tan-ins

टमाटर, हल्दी और गुलाब जल का फेस बनाने के लिए सामग्री

  • टमाटर- 1 बड़ा पीस
  • हल्दी- 1 चम्मच
  • गुलाब जल- 1 चम्मच

टमाटर, हल्दी और गुलाब जल का फेस पैक बनाने का तरीका- How to make tomato, turmeric and rose water face pack

सबसे पहले टमाटर को घीसकर उसका गूदा और रस एक कटोरी में निकाल लीजिए। 

टमाटर के गूदे में 1 चम्मच हल्दी और 1/2 चम्मच गुलाब जल डालकर मिलाएं।

अब चेहरे को क्लींजर से साफ करके टमाटर, हल्दी और गुलाब जल का फेस पैक लगाएं।

फेस पैक को चेहरे पर लगाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए सूखने दें।

जब फेस पैक सूख जाए, तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर साफ करें।

बाद में चेहरे पर लाइट मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन को स्मूथ बनाएं।

टैनिंग हटाने के लिए आप टमाटर, हल्दी और गुलाब जल के फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

टैनिंग के लिए क्यों फायदेमंद है टमाटर, हल्दी और गुलाब जल का फेस पैक- Why tomato, turmeric and rose water face pack is beneficial for tanning

  • टमाटर में विटामिन ए व सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह स्किन के डेड सेल्स को हटाते हैं, जिससे टैनिंग भी खत्म होती है और त्वचा की रंगत निखरती है।
  • टमाटर, हल्दी और गुलाब जल में एंटी-ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है। त्वचा पर इनका इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत निखरती है।
  • इस फेस पैक में विटामिन सी, ई और बीटा कैरोटीन जैसे भी पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह स्किन की रंगत को निखारने में मददगार साबित होते हैं। 

नोट : यह फेस पैक एक घरेलू नुस्खा है। चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की परेशानी होती है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

सनबर्न के राहत पाने के लिए लगाएं दही और पुदीने का फेस मास्क, जानें फायदे और बनाने का तरीका

Disclaimer