Alka Yagnik loss of Hearing Due to Rare Neuro Disorder: 90वें के दशक में अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर अल्का याग्निक इन दिनों एक न्यूरो डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। अल्का याग्निक को अचानक से सुनाई देना बंद हो गया है। अल्का याग्निक (Alka Yagnik Diagnosed With Hearing Loss) ने अपने पर्सनल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर इस बीमारी की जानकारी दी है। अल्का ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मेरे सभी फैंस, दोस्त, फॉलोअर्स और वेलविशर्स। कुछ हफ्ते पहले फ्लाइट से उतरने पर मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं सुन नहीं पा रही हूं। अगले कुछ हफ्तों में हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं अपने फ्रेंड्स, और वेलविशर्स के लिए चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे बार-बार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं। मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसर न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोस किया है। इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से अनजान बना दिया है। मैं इसके साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही हूं। कृपया, मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें।"
अल्का ने पोस्ट में फैंस को दिया खास मैसेज
अपनी बीमारी की जानकारी शेयर करते हुए अल्का याग्निक ने अपने फॉलोअर्स को भी चेतावनी दी है। अल्का ने फैंस से तेज म्यूजिक से दूर रहने के लिए कहा है। फैंस के अल्का ने लिखा, "मैं अपने फैंस और यंग साथियों को मैं बहुत लाउड म्यूजिक और हेडफोन के कॉन्टेक्ट में आने को लेकर वॉर्न करना चाहूंगीं। एक दिन, मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हेल्थ पर होने वाले नुकसान पर भी बात करूंगीं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट से मैं अपनी लाइफ को फिर से मैनेज करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं। इस अहम घड़ी में आपका सपोर्ट और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखेगी।" अल्का के इस पोस्ट के बाद के फैंस और उनके दोस्त सिंगर के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि आखिरकार अल्का को कौन सी बीमारी हुई है और इस बीमारी के लक्षण क्या हैं?
इसे भी पढ़ेंः Heat Wave: क्या हीट वेव गर्भ में पल रहे शिशु को भी नुकसान पहुंचा सकता है? एक्सपर्ट से जानें
View this post on Instagram
रेयर सेंसर न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस क्या है?- What is rare sensorineural nerve hearing loss?
रेयर सेंसर न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस जैसी बीमारी की शुरुआत में मरीज को सुनाई देने में परेशानी होती है। लेकिन समय के साथ इस बीमारी का इलाज न करवाया जाए, तो व्यक्ति को सुनाई देना भी बंद हो सकती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, इस बीमारी में कान के अंदर मौजूद कोक्लीअ में पाए जाने वाले सेल्स को नुकसान पहुंचता है। दरअसल, इस बीमारी में कान से दिमाग तक पहुंचने वाली नस पूरी तरह से डैमेज हो जाती है। जिसकी वजह से कानों से सुनाई देना बंद हो जाता है और दिमाग तक कोई भी आवाज नहीं पहुंच पाती है। ज्यादातर मामलों में यह बीमारी सिर में चोट लगने, कान में किसी तरह का इंफेक्शन होने और वक्त के साथ उम्र ढलने की वजह से भी हो सकती है।
रेयर सेंसर न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of rare Sensorineural Nerve Hearing Loss in Hindi
- सिर्फ एक कान से ही आवाज सुनाई देना
- बातचीत में सुनाई न देना
- कानों में अजीब तरह की आवाज सुनाई देना
- सुनने में परेशानी होना
- तेज सुनाई देना इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।
कैसे करें रेयर सेंसर न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस से बचाव- How to prevent rare sensory neuro nerve hearing loss
इस बीमारी से बचाव के लिए कानों की नियमित तौर पर सफाई करें।
तेज म्यूजिक या साउंड प्रूफ हेड फोन का इस्तेमाल करने से बचें।
जिन जगहों पर ज्यादा शोर होता है, वहां पर जाने से बचें।
उम्र के साथ आपके सुनने की क्षमता कम तो नहीं हो गई है, इसकी जांच करवाएं।
All Image Credit: Freepik.com