Can Hearing Loss Be Warning Sign Of Brain Tumor: ब्रेन ट्यूमर की वजह से व्यक्ति को कई तरह की समस्याएं हो सकती है। इस दौरान व्यक्ति को मैमोरी लॉस, चक्कर आना, उल्टी और मितली जैसी समस्याओं का सामाना करना पड़ सकता है। कुछ लोगों मानते हैं कि कम सुनाई देना ब्रेन ट्यूमर का लक्षण होता है। वैसे, डॉक्टरों कि मानें तो कम सुनाई देना (Hearing Loss) होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। उम्र का बढ़ना, तेज आवाज के संपर्क में रहना और कान का संक्रमण होने पर भी सुनाई देने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। इस लेख में मेडिकवर अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर जैनेन्द्र यादव से आगे डॉक्टर से जानते हैं कि क्या कम सुनाई देना ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है?
कम सुनाई देना और ब्रेन ट्यूमर के बीच संबंध - Connection Between Hearing Loss And Brain Tumor In Hindi
हर तरह के ट्यूमर कम सुनाई देने के साथ संबंध नहीं रखते हैं। कुछ ही प्रकार के ट्यूमर में आपके सुनने की क्षमता पर प्रभाव पड़ सकता है।
अकूस्टिक न्यूरोमा
ब्रेन ट्यूमर का एक प्रकार जिसे अकूस्टिक न्यूरोमा (Acoustic Neuroma) कहा जाता है, कम सुनाई देना का एक प्रमुख कारण हो सकता है। यह एक बिनाइन ट्यूमर (बिना कैंसर वाला) होता है, जो वेस्टिबुलर कोकलियर नर्व (Vestibulocochlear Nerve) पर विकसित होता है। यह नर्व कान से ब्रेन तक साउंड वेव के सिंग्नल्स को आगे पहुंचाती हैं। जब यह ट्यूमर बढ़ता है, तो यह नर्व पर दबाव डालता है, जिससे व्यक्ति को कम सुनाई देना और कान में घंटी की आवाज सुनाई देने (Tinnitus) की समस्याएं हो सकती हैं।
ब्लड सप्लाई प्रभावित होना
ब्रेन ट्यूमर के बढ़ने से कान के अंदुरूनी हिस्से की नसों को ब्लड सप्लाई नहीं मिल पाती है, जिससे सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती हैं। इससे व्यक्ति को कम सुनाई देता है या उसे आवाज को सुनने के लिए ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।
ब्रेन ट्यूमर के अन्य लक्षण - Other Symptoms Of Brain Tumor in Hindi
कम सुनाई देने के अलावा, ब्रेन ट्यूमर के कई अन्य लक्षण भी हो सकते हैं। यदि कम सुनाई देने के साथ इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- सिरदर्द: ब्रेन ट्यूमर के कारण होने वाला सिरदर्द अक्सर सुबह के समय अधिक होता है और दिन भर में कम हो सकता है। यह सिरदर्द सामान्य सिरदर्द से अलग और अधिक गंभीर हो सकता है।
- मतली और उल्टी: सिरदर्द के साथ अक्सर मतली और उल्टी भी हो सकती है, जो किसी अन्य स्पष्ट कारण के बिना होती है।
- साफ दिखाई न देना: ब्रेन ट्यूमर से व्यक्ति को धुंधला दिखाई देना, दोहरी दिखाई देना, या दिखाई देने में समस्या हो सकती है। यह ट्यूमर की स्थिति और दबाव के कारण हो सकता है।
- संतुलन बनाने और चलने में परेशानी: ब्रेन ट्यूमर संतुलन और समन्वय को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे चलने या सीधा खड़े रहने में कठिनाई हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए खाएं ये 10 फूड्स, कुछ ही दिनों में याद्दाश्त होगी तेज
Brain Tumor Symptoms: इसके अलावा, याददाश्त में कमी और मूड में बदलाव हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर की सही समय पर पहचान से इलाज करने में समस्या नहीं होती है। इसके लिए सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी और अन्य इलाज शामिल हैं। इसके किसी भी लक्षण को अनदेखा न करें। इस दौरान तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।