Doctor Verified

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण क्या हैं? डॉक्टर से जानें

बच्चों में होने वाले ब्रेन ट्यूमर के मामलों को देखते हुए जरूरी है कि आप बच्चों में इसके शुरुआती लक्षणों (Early Symptoms Of Brain tumour in Children) को पहचाने और उन्हें बढ़ने से रोकने की कोशिश करें? आइए जानते हैं बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के क्या लक्षण हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण क्या हैं? डॉक्टर से जानें


What Are The Early Symptoms Of Brain Tumour in Child in Hindi: कैंसर और ब्रेन ट्यूमर के मामले आज के समय में तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रेन ट्यूमर बच्चों में कैंसर से जुड़ी मौत होने का एक सबसे प्रमुख कारण है। ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में असामान्य सेल्स की बढ़ोत्तरी है, जो दिमाग के किसी भी हिस्से में विकसित हो सकती हैं। ब्रेन ट्यूमर कैंसरयुक्त और गैर-कैंसरयुक्त भी हो सकते हैं। ब्रेन ट्यूमर का इलाज अक्सर इसके प्रकार, स्थान और आकार पर निर्भर करता है। ऐसे में बच्चों में होने वाले ब्रेन ट्यूमर (brain tumor warning signs) के मामलों को देखते हुए जरूरी है कि आप बच्चों में इसके शुरुआती लक्षणों (Early Symptoms Of Brain tumour in Children) को पहचाने और उन्हें बढ़ने से रोकने की कोशिश करें। ऐसे में आइए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एसोसिएट कंसल्टेंट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानते हैं कि बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण - Early Symptoms Of Brain Tumor in Child in Hindi

1. सिरदर्द होना

बार-बार या बहुत तेज सिर में दर्द होना, खासकर सुबह के समय, दिमाग में ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। ये सिरदर्द बच्चे के दिमाग में इंट्राक्रैनील दबाव बढ़ने के कारण हो सकते हैं।

2. उल्टी होना

बच्चे में ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों में उल्टी होने की समस्या भी शामिल है। खासकर, सुबह के समय, दिमाग में इंट्राक्रैनील दबाव बढ़ने के कारण बच्चे को उल्टी हो सकती है। इतना ही नहीं उल्टी के साथ बच्चे के सिर में दर्द भी हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: युवाओं में ब्रेन ट्यूमर होने पर दिखाई देते हैं ये 5 गंभीर संकेत, सावधानी बरतें 

3. आंखों की रोशनी पर असर

बच्चे के ब्रेन में ट्यूमर बढ़ने के कारण उनकी आंखों की रोशनी पर भी इसका असर पड़ सकता है, जिससे धुंधला दिखाई देना, या आंखों में दर्द जैसी समस्या होती है। आंखों की रोशनी में ये बदलाव पहले कम, लेकिन समय के साथ और ज्यादा खराब हो सकते हैं।

4. कमजोरी महसूस होना

चेहरे, हाथ या पैर में दर्द या कमजोरी ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों में से एक है। यह समस्या बच्चों में ट्यूमर के बढ़ने या इंट्राक्रैनील दबाव बढ़ने के कारण हो सकती है।

5. व्यवहार में बदलाव

बच्चे के व्यवहार में बदलाव, जैसे चिड़चिड़ापन, मूड स्विंग या उनके व्यवहार में बदलाव, ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। बच्चे के व्यवहार में यह बदलाव ब्रेन ट्यूमर बढ़ने का संकेत हो सकता है, जो दिमाग पर इंट्राक्रैनील दबाव बढ़ने के कारण होता है।

6. थकान महसूस होना

बिना खेल कूद किए बिना या बिना किसी काम के थकान महसूस होना या सुस्ती होना ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। यह थकान अक्सर बच्चों के दिमाग में ट्यूमर बढ़ने के कारण और ज्यादा बढ़ सकता है।

Symptoms Of Brain tumour in Child

7. संतुलन बनाने में मुश्किल होना

ट्यूमर के बढ़ने के कारण आपके बच्चों को संतुलन बनाए रखने या ठीक तरह से चलने में मुश्किल हो सकती है। ये लक्षण आपके बच्चे के ब्रेन ट्यूमर में बढ़ोतरी के कारण हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: ब्रेन ट्यूमर की वैक्सीन के ट्रायल में वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे में दिखा असर 

8. भूख में बदलाव

बच्चे को कम भूख लगना या वजन कम होना ब्रेन ट्यूमर का लक्षण होता है। अचानक वजन में कमी होने की समस्या भी ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है।

9. सुनने की क्षमता में कमी

ब्रेन ट्यूमर के कारण बच्चे के सुनने की क्षमता में कमी या सुनने में कमी या समस्या भी ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। इसलिए, अगर आपके बच्चे के सुनने की क्षमता में किसी भी तरह का बदलाव हो तो ये ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है।

निष्कर्ष

अगर आप अपने बच्चे में इनमें से कोई भी लक्षण देखते हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुंरत डॉक्टर से कंसल्ट करें। ताकि समय रहते बच्चे के ब्रेन ट्यूमर का इलाज हो सके और इसे बढ़ने से रोका जा सके।
Image Credit: Freepik

Read Next

Cervical Cancer Awareness Month 2025: ग्रामीण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले ज्यादा क्यों, जानें कारण

Disclaimer