Doctor Verified

लगभग एक जैसे ही दिखते हैं ब्रेन ट्यूमर और माइग्रेन के लक्षण, जानें अंतर और बचाव

Brain Tumor And Migraine Symptoms: ब्रेन ट्यूमर और माइग्रेन दोनों ही स्थितियों में सिरदर्द एक प्रमुख लक्षण है, लेकिन इन दोनों में काफी अंतर होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लगभग एक जैसे ही दिखते हैं ब्रेन ट्यूमर और माइग्रेन के लक्षण, जानें अंतर और बचाव


Brain Tumor And Migraine Symptoms: सिरदर्द एक आम समस्या है जो लगभग हर किसी को कभी न कभी परेशान करती है। लेकिन कभी-कभी ये तेज और लगातार होने वाला सिरदर्द किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर और माइग्रेन दोनों ही स्थितियों में सिरदर्द एक प्रमुख लक्षण है, लेकिन इन दोनों में काफी अंतर होता है। इस लेख में हम ब्रेन ट्यूमर और माइग्रेन के बीच के अंतर को समझने में आपकी मदद करेंगे, साथ ही जानते हैं ब्रेन ट्यूमर और माइग्रेन में अंतर।

ब्रेन ट्यूमर क्या है?- What is Brain Tumor in Hindi

ब्रेन ट्यूमर दिमाग में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है। ये कोशिकाएं या तो कैंसरयुक्त (घातक) या गैर-कैंसरयुक्त (गैर-घातक) हो सकती हैं। ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन बच्चों और वयस्कों में ये ज्यादा आम है।

कारण

ब्रेन ट्यूमर के सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन कुछ कारक इसका खतरा बढ़ा सकते हैं-

  • आनुवंशिक कारण (Family History)
  • रेडिएशन का संपर्क (Exposure to Radiation)
  • कुछ रसायनों के संपर्क में आना (Exposure to Certain Chemicals)
What is Brain Tumor in Hindi

लक्षण

सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का एक आम लक्षण है, लेकिन इसके अलावा भी कई अन्य लक्षण हो सकते हैं, जो ट्यूमर के स्थान और आकार पर निर्भर करते हैं। ब्रेन ट्यूमर के कुछ संभावित लक्षण इस तरह से हैं-

  • तेज और लगातार होने वाला सिरदर्द, जो सुबह ज्यादा तेज हो सकता है और दवाओं से भी कम नहीं होता
  • उल्टी और मिचली आना (Vomiting and Nausea)
  • चक्कर आना या संतुलन बिगड़ना (Dizziness or Balance Problems)
  • कमजोरी या सुन्न होना (Weakness or Numbness)
  • दौरे पड़ना (Seizures)
  • बोलने या सुनने में परेशानी (Difficulty Speaking or Hearing)
  • व्यक्तित्व या सोचने में बदलाव (Changes in Personality or Thinking)
  • धुंधला दिखना या दोहरा दिखना (Blurred or Double Vision)

इलाज

ब्रेन ट्यूमर का इलाज करने के लिए डॉक्टर कुछ टेस्ट कराने की सलाह देते हैं-

  • सीटी स्कैन (CT Scan)
  • एमआरआई स्कैन (MRI Scan)
  • पेट स्कैन (PET Scan)
  • दिमाग का स्पाइनल टैप (Spinal Tap)

इसका इलाज ब्रेन ट्यूमर के आकार, स्थान और गंभीरता के हिसाब से इस तरह किया जाता है-

  • सर्जरी (Surgery)
  • रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therapy)
  • कीमोथेरेपी (Chemotherapy)

माइग्रेन क्या है?- What is Migraine in Hindi

माइग्रेन एक प्रकार का गंभीर सिरदर्द है जो दिमाग में होने वाली असामान्य गतिविधि के कारण होता है। यह आमतौर पर सिर के एक तरफ तेज दर्द के रूप में होता है और कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक रह सकता है। माइग्रेन के दौरे अक्सर कुछ ट्रिगर्स जैसे तनाव, कम नींद, कुछ खाद्य पदार्थों के सेवन या हार्मोनल बदलावों के कारण हो सकते हैं।

कारण

माइग्रेन के सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन माना जाता है कि आनुवंशिकी और पर्यावरणीय कारक दोनों ही इसकी भूमिका निभाते हैं। इसके कुछ संभावित ट्रिगर इस तरह से हैं-

  • तनाव (Stress)
  • कम नींद या ज्यादा नींद
  • खानपान में गड़बड़ी
  • जीवनशैली से जुड़ी गलत आदतें

लक्षण

  • तेज और लगातार सिरदर्द
  • उल्टी, मतली और चक्कर
  • चक्कर आने के साथ बेहोशी
  • किसी आवाज या साउन्ड से दिक्कत

सामान्य कारणों से होने वाला सिरदर्द अपने आप ठीक हो सकता है। लेकिन माइग्रेन का सिरदर्द ठीक करने के लिए आपको मेडिटेशन, योग और दवाओं की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर में होने वाला सिरदर्द ज्यादा गंभीर होता है। कई बार खानपान से जुड़ी गड़बड़ी, एसिडिटी और पेट में खराबी के कारण भी सिरदर्द हो सकता है। ऐसे सिरदर्द अपने आप परेशानी ठीक होते ही बंद हो जाते हैं।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

OMH HealthCare Heroes Awards: 9 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद मरीजों की सेवा करने वाली नर्स को सलाम कीजिए

Disclaimer