काम की टेंशन तो कभी परीक्षा के रिजल्ट का डर हर व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी सिरदर्द का सामना किया ही होगा। जब आप किसी काम को बार-बार करते हैं और सफलता नहीं मिलती हैं तो ऐसे में आपको सिरदर्द हो सकता है। वहीं, घंटों पढ़ाई करने या दिनरात किसी प्रोजेक्ट पर काम करने की वजह से जब दिमाग थक जाता है तो ऐसे में आपको सिरदर्द महसूस हो सकता है। सिरदर्द के कई प्रकार होते हैं। जिसमें माइग्रेन और क्लस्टर को भी शामिल किया जाता है। सिरदर्द के सभी प्रकार के लक्षण, समय और उपचार अलग-अलग हो सकते हैं। शरीर में ऑक्सीजन की कमी, मस्तिष्क की थकान और दवाओं का असर आदि कई कारण सिरदर्द की वजह बन सकते हैं। इस लेख में स्पर्श अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन कंसल्टेंट सचिन से जानते हैं कि माइग्रेन और क्लस्टर सिरदर्द में क्या अंतर (Migraine Vs Cluster Headache) होता है?
माइग्रेन और क्लस्टर सिरदर्द में क्या अंतर होता है? - Difference Between Migraine And Cluster Headache In Hindi
सिरदर्द का स्थान में अंतर
माइग्रेन के दर्द (migraine pain) की शुरुआत अक्सर सिर के एक हिस्से से होती है। इसके दर्द में कोई नस फड़कती हुई महसूस होती है। यह सिर के किसी एक हिस्से पर केंद्रित होता है, लेकिन कभी-कभी दोनों तरफ भी फैल सकता है।
जबकि, क्लस्टर सिरदर्द में होने वाला दर्द बेहद तीव्र होता है। यह दर्द ज्यादातर मामलों में आंखों और सिर के किसी एक हिस्से में होता है, जो कुछ समय तक बना रहता है।
दोनों सिरदर्द के लक्षण में अंतर
माइग्रेन होने पर व्यक्ति को सिरदर्द के साथ अन्य लक्षण भी होते हैं, जैसे कि उल्टी आना, मितली आना, और रोशनी या शोर से संवेदनशीलता। माइग्रेन के दौरान व्यक्ति को आंखों के सामने चमकदार धब्बे या रोशनी की लहरें दिखाई दे सकती हैं।
वहीं, क्लस्टर सिरदर्द (cluster headache symptoms) में अन्य लक्षण भी शामिल होते हैं, जैसे आंखों से पानी आना, नाक बंद होना या बहना, आंखों में लालिमा और चेहरे पर पसीना आना आदि।
सिरदर्द का समय अलग-अलग होना
सामान्यतः माइग्रेन का दर्द आमतौर पर 4 से 72 घंटे तक रह सकता है। इसका दर्द धीरे-धीरे बढ़ता है। यह दर्द महीने में दो तीन बार या सप्ताह में एक बार हो सकता है।
वहीं, क्लस्टर सिरदर्द का बार-बार 15 मिनट से लेकर 3 घंटे तक रहता है, लेकिन ये दिन में कई बार भी हो सकता है। क्लस्टर सिरदर्द एक निश्चित समय पर होता है और यह कई हफ्तों या महीनों तक बार-बार हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: माइग्रेन की समस्या को बढ़ा सकते हैं ये 5 जोखिम कारक, जानें कैसे करें बचाव
Migraine Vs Cluster Headache In Hindi: हर व्यक्ति को माइग्रेन और क्लस्टर सिरदर्द के बीच अंतर जानना आवश्यक है, क्योंकि दोनों के लक्षण और उपचार अलग-अलग होते हैं। माइग्रेन लंबे समय तक रहता है और यह महिलाओं में अधिक पाया जाता है, जबकि क्लस्टर सिरदर्द बेहद तीव्र होता है और यह पुरुषों में अधिक देखा जाता है। सही समय पर इलाज से आप इससे जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं।