Doctor Verified

Ablutophobia: सर्दियों में नहाने से लगता है डर तो इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं आप, जानें इसके लक्षण

What is Ablutophobia or Fear of Bathing: कुछ लोगों को नहाने से बहुत डर लगता है। इस मुख्य कारण एक प्रकार का फोबिया हो सकता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Ablutophobia: सर्दियों में नहाने से लगता है डर तो इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं आप, जानें इसके लक्षण


What is Ablutophobia or Fear of Bathing: नहाना हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नहाने से न सिर्फ शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया खत्म होते है, बल्कि नहाने से मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यूं तो हर मौसम में नहाना जरूरी है। लेकिन सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग लोग नहाने से डरने लगते हैं। सर्दी में सर्द हवाओं के कारण नहाने से डरना आम बात है, लेकिन अगर आपको नहाने से हमेशा ही डर लगता है, तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, रोजाना नहाने से डरना एक प्रकार की मानसिक समस्या है। इसे मेडिकल की भाषा में एब्लूटोफोबिया कहा जाता है। एब्लूटोफोबिया से पीड़ित लोगों को नहाने, हाथ धोने और शॉवर लेने का बहुत ज्यादा डर लगता है। एब्लूटोफोबिया क्या है? एब्लूटोफोबिया के लक्षण क्या हैं और इससे बचाव करने के लिए क्या करना चाहिए, इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने तुलसी हेल्थकेयर के सीईओ और वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. गौरव गुप्ता से बात की। 

इसे भी पढ़ेंः करियर के पीक पर इम्पोस्टर सिंड्रोम से परेशान थीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, जानें क्या है ये बीमारी

एब्लूटोफोबिया क्या है?- What is Ablutophobia?

CHECK YOUR

MENTAL HEALTH

Abstract tree and brain illustration

डॉ. गौरव गुप्ता के अनुसार, एब्लूटोफोबिया एक प्रकार की मानसिक स्थिति है। इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को नहाने और शॉवर लेने में परेशानी होती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ट्रस्ट सोर्स के अनुसार, एब्लूटोफोबिया पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है। इस मानसिक परेशानी का सामना किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में करना पड़ सकता है।

Living In Fear: Expert Explains How Increasing Rape Cases Is Impacting  Mental Health Of Women | OnlyMyHealth

एब्लूटोफोबिया के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of Ablutophobia

एब्लूटोफोबिया का मुख्य लक्षण नहाने से जुड़ा हुआ। इसके अलावा एब्लूटोफोबिया से पीड़ित व्यक्ति को सजने, संवरने और शारीरिक तौर पर साफ-सुथरा रहने में भी परेशानी होती है। इसके अलावा एब्लूटोफोबिया से पीड़ित व्यक्ति में नीचे बताए गए लक्षण नजर आ सकते हैंः

  • नाड़ी या दिल की धड़कन तेज होना
  • सांस लेने में कठिनाई या सांस फूलना
  • बेहोशी या चक्कर आना
  • अचानक गर्म या ठंडा महसूस होना
  • कंपकंपी या थरथराहट
  • अचानक पसीना आना
  • मुंह का सूखना
  • पानी देखकर घबराहट होना

इसे भी पढ़ेंः 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा पीती हैं माचा टी, जानें इसे पीने से सेहत को मिलने वाले फायदे

एब्लूटोफोबिया का कारण क्या है?- What causes Ablutophobia?

डॉ. गौरव गुप्ता के अनुसार, एब्लूटोफोबिया का मुख्य कारण क्या है इस पर जानकारी के लिए अभी शोध किए जा रहे हैं। लेकिन अब तक जो एब्लूटोफोबिया के जो केस सामने निकलकर आए हैं, वह मुख्य रुप से किसी भयावह या दर्दनाक अनुभव के बाद विकसित होता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति परिवार में नहाना या डूबने का कभी अनुभव करता है, तो यह एब्लूटोफोबिया का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ेंः सेट पर घायल होकर एक्‍टर व‍िनायक स‍िन्‍हा हो गए थे ड‍िप्रेशन का श‍िकार, जानें उनकी मेंटल हेल्थ रिकवरी की कहानी

एब्लूटोफोबिया का इलाज क्या है?- Treatment of Ablutophobia

एब्लूटोफोबिया का कोई सटीक इलाज नहीं हो पाता क्योंकि इससे पीड़ित लोगों का मानना है कि इसका कोई इलाज नहीं है जो उनकी मदद कर सके। हालांकि, इसके लिए प्रभावी उपचार मौजूद हैं। डॉ. गौरव गुप्ता के अनुसार, मनोचिकित्सा उपचारों में एक्सपोजर थेरेपी और संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी (सीबीटी) के जरिए एब्लूटोफोबिया का इलाज किया जा सकता है। इसके साथ ही नहाने के डर को मन से निकालने के लिए परिवार और दोस्तों की मदद बहुत जरूरी होती है। डॉक्टर के अनुसार, नहाने से डरने वाले लोगों को अगर रोजाना मोटिवेट किया जाए, तो उनके मन से यह डर निकल सकता है और वह एक नॉर्मल जिंदगी जी सकते हैं।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

ADHD Disorder: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जानें इसके लक्षण और इलाज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version