Doctor Verified

एक- दूसरे से अलग होते हैं ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर, डॉक्टर ने बताया कौन सा है ज्यादा खतरनाक

भारत में अक्सर लोग ब्रेन ट्यूमर को ब्रेन कैंसर समझ लेते हैं और घबरा जाते हैं। लेकिन ब्रेन कैंसर और ब्रेन ट्यूमर दोनों ही अलग-अलग चीजें हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक- दूसरे से अलग होते हैं ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर, डॉक्टर ने बताया कौन सा है ज्यादा खतरनाक


दिमाग हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। दिमाग न सिर्फ हमें रोजमर्रा के काम करने की क्षमता प्रदान करता है, बल्कि हमारी सोच, याददाश्त और निर्णय क्षमता को नियंत्रित करता है। जब दिमाग में कोई असामान्य कोशिका की वृद्धि होती है, तो इसे मेडिकल की भाषा में ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। भारत में अक्सर लोग ब्रेन ट्यूमर को ब्रेन कैंसर समझ लेते हैं और घबरा जाते हैं। लेकिन ब्रेन कैंसर और ब्रेन ट्यूमर दोनों ही अलग-अलग चीजें हैं।

ब्रेन ट्यूमर क्या होता है- What is Brain Tumor

गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस अस्पताल के निदेशक न्यूरोसर्जरी एवं साइबरनाइफ डॉ. आदित्य गुप्ता के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) दिमाग या उसके आस-पास के भागों जैसे मस्तिष्क की परतों, नसों या ब्लड सेल्स में होने वाली सामान्य वृद्धि को कहा जाता है। ब्रेन ट्यूमर की कोशिकाएं एक गठान या मास (mass) के रूप में दिमाग के विभिन्न हिस्सों में जमा हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या होता है स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय1-brain

ब्रेन कैंसर क्या होता है?

डॉ. आदित्य गुप्ता का कहना है कि ब्रेन कैंसर (Brain Cancer) एक प्रकार का मेलिग्नेंट ब्रेन ट्यूमर होता है, जिसमें दिमाग की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से न सिर्फ बढ़ती हैं, बल्कि विभिन्न हिस्सों में भी फैल भी जाती हैं। दिमाग के विभिन्न हिस्सों में फैलने वाली ये कोशिकाएं मस्तिष्क के महत्वपूर्ण हिस्सों को प्रभावित करती हैं और जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए खाएं ये 10 फूड्स, कुछ ही दिनों में याद्दाश्त होगी तेज

ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर में अंतर - Brain Tumor Vs Brain Cancer

डॉक्टर का कहना है कि ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। अगर किसी व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर है, तो इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि उसे ब्रेन कैंसर भी हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर को आप नीचे बताए गए अंतर से पहचान सकते हैं।

s.no ब्रेन ट्यूमर  ब्रेन कैंसर
1 मस्तिष्क में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि को कहते हैं।

मस्तिष्क में कैंसर कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि को ब्रेन कैंसर कहा जाता है।

2 बेनाइन और मेलिग्नेंट दोनों हो सकते हैं। ब्रेन कैंसर सिर्फ मेलिग्नेंट में होता है।
3 बेनाइन ट्यूमर अन्य हिस्सों में नहीं फैलते कैंसर की कोशिकाएं आसपास के ऊतकों में फैलती हैं 
4 हर ट्यूमर जानलेवा नहीं होता    ब्रेन कैंसर जानलेवा होता है। अगर समय पर ब्रेन कैंसर का इलाज न किया जाए, तो इसेस व्यक्ति की मौत हो सकती है।

 

ब्रेन ट्यूमर और कैंसर के लक्षण

ब्रेन में होने वाले ट्यूमर और ब्रेन कैंसर के लक्षण एक दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं। ध्यान रहे कि दिमाग की किसी भी गतिविधि का सीधा असर सोचने और समझने की क्षमता ही पड़त है। आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर के लक्षणों के बारे में।

  • सिर में दर्द या दबाव जो सुबह के समय अधिक बढ़ जाता है।
  • सिरदर्द अक्सर तेज रहना
  • सिरदर्द जो आपको माइग्रेन की परेशानी जैसा लगे।
  • सिर दर्द के साथ मतली या उलटी।
  • आंखों की समस्याएं, जैसे कि धुंधली दृष्टि, दोहरी दृष्टि होना।
  • शारीरिक संतुलन में परेशानी
  • बिना किसी कारण थकान महसूस होना
  • चीजों को याद करने में परेशानी
  • रोजमर्रा के कामों में उलझन
  • व्यक्तित्व या व्यवहार में परिवर्तन।
  • सुनने में समस्याएं
  • चक्कर आना या ऐसा महसूस होना कि दुनिया घूम रही है, जिसे वर्टिगो भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है

डॉक्टर बताते हैं कि कैंसर न होने वाले ब्रेन ट्यूमर के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं। कैंसर रहित ब्रेन ट्यूमर को सौम्य ब्रेन ट्यूमर भी कहा जाता है। ये सूक्ष्म लक्षण पैदा कर सकते हैं जिन्हें आप शुरू में नोटिस नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको सिर में अक्सर दर्द की परेशानी रहती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात जरूर करें।

Can You Train Your Brain To Be Smarter? Expert Shares How!

ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर का इलाज

ब्रेन ट्यूमरऔर ब्रेन कैंसर का इलाज मरीज की स्थिति, थकान और उम्र के आधार पर तय किया जाता है। आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर का इलाज सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी और स्टेरॉयड के जरिए किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

निष्कर्ष

डॉक्टर के साथ बातचीत के आधार हम ये कह सकते हैं कि ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर दो अलग-अलग स्थितियां हैं, हालांकि इनमें कई बातें समान भी होती हैं। ट्यूमर शब्द सुनते ही डरना नहीं चाहिए, क्योंकि हर ट्यूमर घातक नहीं होता। वहीं, ब्रेन कैंसर अधिक गंभीर स्थिति है, जिसका आपको तुरंत इलाज करवाने की जरूरत होती है।

FAQ

  • क्या हर ब्रेन ट्यूमर कैंसर होता है?

    गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस अस्पताल के निदेशक न्यूरोसर्जरी एवं साइबरनाइफ डॉ. आदित्य गुप्ता का कहना है कि हर ट्यूमर कैंसर नहीं होता है। दिमाग में बनने वाले कई ट्यूमर बेनाइन होते हैं जो धीमी गति से बढ़ते हैं।
  • क्या ब्रेन ट्यूमर का इलाज संभव है?

    हां, अगर ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो इसका इलाज संभव है। लेकिन अगर ब्रेन ट्यूमर गंभीर स्थिति में हैं, तो इसका इलाज थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
  • ब्रेन ट्यूमर की पहचान कैसे करें?

    लगातार बढ़ता सिरदर्द, उल्टी, दौरे, धुंधला दिखना, स्मृति या बोलचाल में दिक्कत, संतुलन बिगड़ना और व्यवहार में बदलाव इसके प्रमुख लक्षण हैं। अगर आपको अक्सर सिर में दर्द की परेशानी रहती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें और विभिन्न प्रकार के मेडिकल जांच के जरिए ब्रेन ट्यूमर है या नहीं, इसका पता लगाएं।

 

 

 

Read Next

कम ही नहीं, ज्यादा होने पर भी विटामिन-डी बन सकता है परेशानियों का कारण

Disclaimer

TAGS