ब्रेन ट्यूमर एक बड़ी बीमारी है, जिसके मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीमारी के कारण हर साल लाखों लोगों की मौत तक होती है। ब्रेन ट्यूमर का इलाज अभी तक पूरी तरह से संभव नहीं हो पाया है। हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिदा ने ब्रेन ट्यूमर से लड़ने के लिए mRNA वैक्सीन बनाई है, जिसका ट्रायल किया गया। हालांकि, वैज्ञानिकों द्वारा किया गया यह ट्रायल सफल रहा। इस ट्रायल के बाद से लोगों में ब्रेन ट्यूमर को लेकर एक उम्मीद जगी है। आइये जानते हैं इस वैक्सीन के बारे में।
48 घंटे में दिखा असर
वैज्ञानिकों के मुताबिक यह वैक्सीन ब्रेन ट्यूमर से लड़ने में कारगर साबित हो सकती है। हालांकि, अभी वैक्सीन का एक ही ट्रायल किया गया है। इसके दूसरे चरण का ट्रायल अभी होना बाकी है। दरअसल, कैंसर होने पर हमारा इम्यून सिस्टम ही शरीर पर अटैक करने लगता है। इस वैक्सीन को देने के बाद लोगों में इम्यूनिटी बढ़ी और उनका इम्यून सिस्टम कैंसर की कोशिकाओं से लड़ने लगा था। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वैक्सीन के पूरी तरह से सफल होने के बाद इसे बाजार में जल्दी ही लाया जा सकता है।
ठीक हो सकता है कैंसर
वैज्ञानिकों की मानें तो यह वैक्सीन लगाने से इंसान की इम्यून सिस्टम ग्लीब्लास्टोमा यानि कैंसर सेल्स बनाने और नर्वस सिस्टम को सपोर्ट करने वाले एस्ट्रोसाइट कैंसर को नष्ट करने लगता है, जिससे कैंसर सेल्स बढ़ने से रोकी जा सकती हैं साथ ही कैंसर की स्थिति में भी सुधार देखने को मिल सकता है। इसपर हुए एक छोटी स्टडी के मुताबिक भी यह वैक्सीन कैंसर को रोकने में कारगर साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - कोविड वैक्सीन को लेकर एस्ट्राजेनेका का खुलासा, कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक?
ब्रेन ट्यूमर से बचने के तरीके
- ब्रेन ट्यूमर से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में सुधार करने की जरूरत है।
- इसके लिए स्मोकिंग और शराब पीने की आदत से बचें।
- इसके लिए आपको शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
- ऐसे में ध्यान रखें कि सिर में इंजरी न हो।