Doctor Verified

पेट में ट्यूमर होने पर सुबह दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, डॉक्टर से जानें

Stomach Tumor Symptoms In Hindi: पेट में ट्यूमर होने पर सुबह के समय व्यक्ति अधिक थकान और कमजोरी महसूस करता है। साथ ही, ब्लोटिंग और पेट दर्द का अहसास भी बना रहता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट में ट्यूमर होने पर सुबह दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, डॉक्टर से जानें


Stomach Tumor Symptoms That Usually Appears In Morning In Hindi: पेट में ट्यूमर यानी कैंसर सेल्स का एक कलेक्शन है, जो कि पेट में बनता है। यह तब होता है जब हेल्दी सेल्स नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। पेट के कैंसर को हम गैस्ट्रिक कैंसर के नाम से भी जानते हैं। पेट का ट्यूमर पेट के किसी भी हिस्से में विकसिक हो सकता है। हालांकि, यह पेट के अंदरूनी हिस्सों में अधिक देखा जाता है। अगर इसका समय रहते इलाज न किया जाए, तो पेट में मौजूद ट्यूमर का आकार बढ़ता जाता है, जो लिवर और पेंक्रियाज जैसे अन्य अंगों तक फैल सकता है। बहरहाल, कई बार पेट का ट्यूमर होने पर सुबह के समय कुछ अलग लक्षण (Stomach Tumor Symptoms In Hindi) उभरकर सामने आते हैं। इस बारे में यशोदा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट एपी सिंह से जानते हैं।

पेट में ट्यूमर होने पर सुबह दिखाई देने वाले लक्षण- Symptoms Of Stomach Cancer That Can Be Seen In The Morning In Hindi

ब्लोटिंग होना

ब्लोटिंग बहुत ही कॉमन समस्या है। यह किसी को भी हो सकती है। कई बार लेट नाइट जगे रहना या रात को सोने से पहले अनहेल्दी डाइट लेना। ऐसे में सुबह उठकर ब्लोटिंग जैसी परेशानी हो सकती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पेट में ट्यूमर होने पर भी सुबह के समय ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। अगर आपके साथ ऐसा रोजाना होता है, तो इसे हल्के में न लें। यह पेट में ट्यूमर का लक्षण भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: पेट में कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 8 लक्षण, जानें इस गंभीर बीमारी से कैसे हो सकता है बचाव

भूख न लगना

भूख न लगना अपने आप में कोई समस्या नहीं है। लेकिन, यह कई गंभीर बीमारियों की ओर इशारा कर सकता है। कई बार आपने यह भी नोटिस किया होगा कि तनाव होने पर या मन खराब होने पर लोगों की भूख कम हो जाती है। इसी तरह, पेट में ट्यूमर होने पर भी लोगों को भूख की कमी हो जाती है। पेट में ट्यूमर होने पर यह भी देखा जाता है कि लोगों को थोड़ा खाना खाते ही पेट भरने का अहसास होने लगता है।

बार-बार उल्टी होना

पेट में ट्यूमर होने पर लोगों को बार-बार उल्टी होने की समस्या भी हो जाती है। यह भी पेट में ट्यूमर का एक लक्षण है। कुछ मामलों में ऐसा भी देखने को मिलता है कि व्यक्ति के पेट में ट्यूमर होने पर उसे निगलने या खाने-पीने की समस्या होने लगती है। हालांकि, पेट में ट्यूमर होने के शुरुआती लक्षण के तौर पर मरीज को उल्टी नहीं होती है। लेकिन, अगर समस्या का निदान न किया जाए, तो व्यक्ति को उल्टी में खून आने की समस्या भी हो सकती है।

पेट में दर्द होना

पेट में ट्यूमर होने पर शुरुआती दिनों में किसी भी तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं। हां, हल्का-फुल्का पेट में दर्द हो सकता है। लोग इसे सामान्य पेट दर्द या पाचन संबंधी समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि अगर किसी व्यक्ति को पेट में दर्द होने के साथ-साथ अन्य परेशानियां भी देखने को मिले, जैसे उल्टी होना और भूख न लगना, तो उन्हें पेट दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कई बार पेट में ट्यूमर होने के बाद पेट में दर्द के साथ-साथ सीने में जलन, जी मचलाना जैसी कई अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं। इन सब पर नजर रखना आवश्यक है।

थकान बने रहना

पेट में ट्यूमर होने पर व्यक्ति थकान से भरा रहता है। असल में, मरीज द्वारा जो भी पोषक तत्व का सेवन किया जाता है, कैंसर सेल्स उन्हें अपने लिए इस्तेमाल कर लेता है। ऐसे में शरीर को एनर्जी के लिए जिन पोषक तत्वों की जरूरत होती है, उनकी आपूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे में कमजोरी और थकान महसूस होती है । यहां तक कि जिन लोगों को पेट में ट्यूमर हो जाता है, वे ज्यादा शारीरिक काम भी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि उन्हें कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होने का जोखिम भी बना रहता है। यह लक्षण भी लोगों को अक्सर सुबह के समय दिखता है, क्योंकि दिन की शुरुआत में लोग एनर्जेटिक रहते हैं और दिन भर का सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव काम इसी समय करते हैं। वहीं, जरा-सा काम करने के बाद वे थकान से भर जाते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

कैंसर से जुड़े 7 लक्षण पुरुषों के लिए हो सकते हैं गंभीर, जानें कैसे करें बचाव

Disclaimer