पेट में कैंसर होना एक गंभीर समस्या है। पेट में कैंसर होने पर मरीज को गांठ महसूस होती है, पेट में दर्द होता है और चलने या उठने में परेशानी होने लगती है। ट्यूमर बढ़ने के साथ आपको अलग से मांस का टुकड़ा अंदरूनी तरफ से महसूस हो सकता है। इसके अलावा भी कई लक्षण हैं जिनकी पहचान होने के साथ आपको जांच और इलाज करवाना चाहिए। अगर आपके घर में किसी को पहले पेट का कैंसर हुआ है तो ये संभव है कि आपको भी पेट का कैंसर हो सकता है। इससे बचने के लिए आप ध्यान दें कि आपके घर या जानने वाले लोगों में किसी को कैंसर नहीं हो। इस लेख में हम पेट में कैंसर के लक्षणों पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
image source:google
1. गुटकने में परेशानी होना (Swallowing problem)
अगर आपको खाना गुटकने में परेशानी हो रही है तो हो सकता है आपके पेट में ट्यूमर हो। ट्यूमर होने पर फूड पाइप और पेट पर इसका असर पड़ता है जिसके कारण आप जो भी चीज गुटकने की कोशिश करें आपको तकलीफ हो सकती है। इस लक्षण के नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
2. जी मिचलाना (Nausea)
अगर आपका जी मिचना ला रहा है तो ये संभव है कि पेट और इंटेस्टाइन के बीच ट्यूमर मौजूद हो। कैंसर होने पर उल्टी, जी मिललाने जैसे लक्षण नजर आते हैं। अगर उल्टी के साथ खून निकले तो तुरंत आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
3. गांठ (Lump)
ऐसा जरूरी नहीं है कि पेट के कैंसर के लक्षण पेट से ही जुड़े हों। पेट में कैंसर होने पर लिम्फ नोड्स में गांठ नजर आ सकती है। लिम्फ नोड्स का बढ़ना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। ये गांठ कहीं भी मौजूद हो सकती है जिसके कारण दर्द और सूजन आ सकती है।
4. थकान होना (Feeling tired)
अगर आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है तो ये पेट में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। कैंसर होने पर मसल्स मांस भी कम हो जाता है।
5. पेट में दर्द होना (Stomach pain)
image source:google
ट्यूमर बढ़ने के कारण पेट में दर्द की समस्या हो सकती है और ये पेट में कैंसर का लक्षण हो सकता है। ट्यूमर का साइज बढ़ने के साथ ही पेट में दर्द की त्रीवता भी बढ़ जाती है। अगर आपको पेट के ऊपर सूजन महसूस हो रही है तो ये भी पेट के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
6. भूख कम लगना (Loss of appetite)
पेट में कैंसर होने पर आपको भूख कम लग सकती है क्योंकि ट्यूमर के कारण आपको ऐसा अहसास होगा जैसे आपका पेट भरा हुआ है और आप खाना कम खाएंगे। इसके कारण मरीज का वजन तेजी से कम होगा। अगर आपका भी वजन कम हो रहा है और भूख नहीं लगती है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- ये हैं पैन्क्रियाटिक कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले 9 प्रमुख कारण, एक्सपर्ट से जानें इस कैंसर का इलाज
7. ब्लीडिंग (Bleeding)
अगर आपको स्टूल पास करते समय ब्लीडिंग नजर आ रही है तो ये पेट में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। जब कैंसर एडवांस स्टेज पर होता है तब ऐसे लक्षण नजर आ सकते हैं। आपको इन लक्षण के नजर आने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
8. कब्ज की समस्या (Constipation)
पेट में कैंसर होने पर आपको डायरिया या कब्ज की समस्या भी हो सकती है। इसे आम समस्या समझकर नजरअंदाज न करें, सही समय पर इलाज भी जरूरी है।
अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी नजर आता है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, समय पर इलाज करवाने से आप लंबे मेडिकल प्रोसेस से बच सकते हैं और आपका शरीर बड़े खतरों से सुरक्षित रह सकता है।
किन लोगों को ज्यादा होता है पेट के कैंसर का खतरा? (Who all are at risk of stomach cancer)
- पेट का कैंसर महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में पाया जाता है जिनमें मरीजों की उम्र 60 से 80 साल के बीच होती है।
- अगर आप ताजी फल और सब्जियों का सेवन कम करते हैं तो भी ये संभव है कि आपको पेट का कैंसर हो सकता है।
- अगर आप धूम्रपान का सेवन करते हैं तो ये मुमकिन है कि आपको पेट में कैंसर के लक्षण नजर आ सकते हैं।
- अगर आपका वजन ज्यादा है तो भी आपको पेट का कैंसर हो सकता है।
- अगर आप सोडियम रिच फूड्स या ऑयली फूड का सेवन ज्यादा करते हैं तो आपके शरीर में नाइटरेट की मात्रा बढ़ सकती है जिससे पेट में कैंसर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती लक्षण है लगातार खांसी, डॉक्टर से जानें कैसे करें इस खांसी की पहचान
पेट के कैंसर से कैसे बचें? (How to prevent stomach cancer)
image source:nhs.gov
पेट हमारे पाचन तंत्र का मुख्य अंग है। पेट की मदद से हमें खाने का न्यूट्रिएंट मिलता है। अगर पेट में बीमारी होगी तो पूरे शरीर पर इसका प्रभाव पड़ेगा इसलिए पेट के कैंसर से बचना बहुत जरूरी है, आपने पेट के कैंसर के लक्षण की पहचान तो कर ली, अब आप पेट में कैंसर से बचने के कुछ आसान उपाय भी जान लें-
- पेट के कैंसर से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।
- आप डाइट में विटामिन बी12, आयरन, फोलेट, कैल्शियम आदि को शामिल करें।
- पेट को ठीक रखने के लिए छोटे-छोटे हिस्सों में मील्स प्लान करें, इससे पेट पर जोर नहीं पड़ेगा।
- पेट के कैंसर से बचने का सबसे अच्छा उपाय है आप साल में एक बार कैंसर स्क्रीनिंग जरूर करवाएं वहीं नियमित हेल्थ चेकअप से भी कई बार कैंसर के लक्षण पकड़ में आ जाते हैं जिससे मरीज को समय पर इलाज मिल जाता है।
- अगर आप धूम्रपान का सेवन बहुत करते हैं तो आपको पेट के कैंसर की समस्या हो सकती है इसलिए धूम्रपान का सेवन आज ही बंद करें।
- अगर आप ज्यादा मीठा या नमक का सेवन ज्यादा करते हैं तो भी आगे जाकर आपको पेट में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
पेट के कैंसर से बचने के लिए सही समय पर इलाज ही बचाव है, अगर आप ऊपर बताए लक्षणों की पहचान कर लेते हैं तो दवा खाने के बजाय या कोई नुस्खा आजमाने के बजाय सीधे एक्सपर्ट से सलाह लें और इलाज शुरू करवाएं।
main image source:nhs.gov