Doctor Verified

पेट में ट्यूमर का इलाज क्या है? जानें डॉक्टर से

पेट में ट्यूमर होने पर अगर आप पहली या दूसरी स्‍टेज पर इलाज करवा लें तो ट्यूमर बाक‍ि अंगों में नहीं फैलेगा, जानते हैं इसका इलाज 
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट में ट्यूमर का इलाज क्या है? जानें डॉक्टर से


पेट में ट्यूमर की समस्‍या एक गंभीर समस्‍या है। हमारा शरीर लगातार नए सैल्‍स को बनाता रहता है पर जब ये असामान्‍य तरीके से बनने लगते हैं तो ट्यूमर का फॉर्म ले लेते हैं। जब नई सैल्‍स बनती हैं तो पुरानी अपने आप खत्‍म हो जाती हैं पर जब असामान्‍य रूप से सैल्‍स बनने लगते हैं तो पुरानी सैल्‍स निकल नहीं पाती और सैल्‍स का ढेर बनकर ट्यूमर का फॉर्म ले लेता है। जब पेट में ट्यूमर बनने लगता है तो शरीर, कैंसर की स्‍टेज के मुताब‍िक लक्षण द‍िखाती है। अगर समय पर ट्रीटमेंट शुरू कर द‍िया जाए तो आप अध‍िक जोख‍िम से बच सकते हैं। इस लेख में हम पेट में ट्यूमर के लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के तरीकों पर बात करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

tumor ke lakshan

image source:google

पेट में ट्यूमर के लक्षण (Pet mein tumor ke lakshan)

पेट में ट्यूमर के लक्षण (stomach tumor symptoms) आसानी से नजर नहीं आते। जब कैंसर आख‍िरी स्‍टेज पर पहुंचने लगता है तब जांच संभव हो पाती है ऐसा ज्‍यादातर केस में देखा गया है पर आपको समय-समय पर जांच के जर‍िए पेट में ट्यूमर की पुष्‍टि हो सकती है। पेट में ट्यूमर के कुछ कॉमन लक्षण नजर ये हैं- 

1. स्‍टूल में ब्‍लड आना।

2. खून वाली उल्‍टी होना।

3. लगातार वजन कम होने की समस्‍या

4. पेट या आसपास के ह‍िस्‍से में तेज दर्द होना।

5. जी म‍िचलाना या उल्‍टी आना।

6. कुछ भी गुटकने में परेशानी होना।

7. थोड़ा सा खाने के बावजूद भी पेट में भारीपन महसूस होना।

8. पेट में ट्यूमर (stomach tumor) होने पर कब्‍ज की श‍िकायत भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- पेट के कैंसर का पता कैसे चलता है? जानें 12 लक्षण और 5 मेडिकल टेस्ट जिनसे पता चल सकता है पेट का कैंसर

पेट में ट्यूमर के कारण (Causes of stomach tumor)

पेट में ट्यूमर होने पर आपको ये लक्षण (pet mein tumor ke lakshan) नजर आ सकते हैं-

  • चोट लगने के कारण पेट में ट्यूमर हो सकता है।
  • स्‍ट्रेस के कारण भी पेट में ट्यूमर की समस्‍या हो सकती है।
  • संक्रमण या सूजन के कारण पेट में ट्यूमर हो सकता है।
  • जेनेट‍िक कारणों से पेट में ट्यूमर के लक्षण नजर आ सकते हैं।

पेट में ट्यूमर का इलाज (Pet mein tumor ka ilaj)

tumor treatment

image source:google

  • पेट में अगर ट्यूमर है और उसका इलाज (stomach tumor treatment) समय पर न क‍िया जाए तो वो दूसरे अंगों तक पहुंच सकता है।
  • कुछ केस में सर्जरी या रेड‍िएशन थैरेपी के जर‍िए पेट का ट्यूमर न‍िकाल ल‍िया जाता है। पेट में ट्यूमर होने पर कीमोथैरेपी भी की जाती है।
  • अगर पेट में कैंसर तीसरी स्‍टेज पर पता चलता हे तो डॉक्‍टर इस दौरान कीमोथैरेपी के साथ पेट की सर्जरी कर सकते हैं क्‍योंक‍ि इस स्‍टेज तक कैंसर पेट की सारी लेयर्स तक पहुंच गया होता है।
  • वहीं दूसरी स्‍टेज पर एडवांस कीमो की मदद से इलाज क‍िया जाता है, इस दौरान ट्यूमर पेट की गहरी लेयर और ल‍िम्‍फ नोड्स में फैल जाता है।
  • अगर पहली ही स्‍टेज पर ट्यूमर का पता चल जाए तो डॉक्‍टर कैंसर से खराब हुए सैल्‍स को हटा देते हैं ज‍िसमें सर्जरी की मदद ली जाती है।
  • दूसरी स्‍टेज पर कैंसर बड़ा हो जाता है और कीमोथैरेपी की मदद ली जाती है।

इसे भी पढ़ें- कीमोथैरेपी के दौरान हो सकता है इंफेक्‍शन का खतरा, जानें इससे बचने के 5 उपाय

पेट में ट्यूमर की समस्‍या से बचने के ल‍िए क्‍या करें? (How to prevent stomach tumor)

पेट में ट्यूमर (stomach tumor) होने पर आप कुछ आसान तरीकों को अपना सकते हैं-

1. ताजे फल और सब्‍ज‍ियों का सेवन करना।

2. त्‍वचा को धूप और प्रदूषण से बचाना।

3. समय-समय पर जांच करवाते रहना।

4. एल्‍कोहल या धूम्रपान का सेवन अवॉइड करना।

5. हेल्‍दी डाइट और रोजाना एक्‍सरसाइज करना।

पेट में ट्यूमर होने पर आप ब्‍लड टेस्‍ट, अल्‍ट्रासाउंड या एक्‍सरे के जर‍िए बीमारी का पता लगा सकते हैं फ‍िर दवा, कीमोथैरेपी या सर्जरी की मदद से पेट के ट्यूमर का इलाज क‍िया जाता है।

main image source:google

Read Next

बच्चों में कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं ये 5 जोखिम कारक, जानें कैंसर के शुरुआती लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer