Doctor Verified

जहरीली मकड़ी के काटने पर नजर आने लगते हैं ये 5 लक्षण, तुरंत इन उपायों से करें इलाज

Spider Bite Symptoms And Treatment in Hindi: मकड़ी के काटने के बारे में सोचकर ही हम सभी लोग डरने लगते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मकड़ी के काटने पर आपके शरीर में क्या लक्षण नजर आ सकते हैं और आप इसका इलाज कैसे कर सकते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
जहरीली मकड़ी के काटने पर नजर आने लगते हैं ये 5 लक्षण, तुरंत इन उपायों से करें इलाज


Spider Bite Symptoms And Treatment in Hindi: स्पाइडर मैन के फैन तो कई होंगे, लेकिन जब बात घर में दिखने वाली मकड़ी की आए तो कई लोगों के चेहरे पर डर और खौफ नजर आने लगता है। हम सभी ने कभी न कभी मकड़ियों को बहुत करीब से देखा होगा, जिन्हें देखने के बाद बस उन्हें खुद को जितना हो सके उतना दूर करने की कोशिश करते हैं। क्योंकि जब बात मकड़ी के काटने की आती है, तो हर व्यक्ति के मन में स्वाभाविक घबराहट औऱ डर दिखने लगता है। हालांकि सभी मकड़ियां जहरीरी नहीं होती है, लेकिन इनकी कुछ प्रजातियां ऐसी होती है, जिनके काटने से शरीर और स्किन पर गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मकड़ी के काटने पर नजर आ सकती हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने से बचना चाहिए। आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानते हैं मकड़ी के काटने के क्या लक्षण होते हैं और इसका कैसे इलाज करें?

मकड़ी के काटने के लक्षण

मकड़ियां कई प्रकार की होती हैं, इसलिए हर मकड़ी के काटने पर एक जैसा असर हो या लक्षण नजर आए ये जरूरी नहीं है। कई बार मकड़ी के काटने का पता भी नहीं चलता, जबकि कुछ मामलों में दर्द और सूजन होती है। ऐसे में मकड़ी काटने पर लोगों में कुछ सामान्य लक्षण (spider bite symptoms) नजर आ सकते हैं, जिनमें-

  1. मकड़ी के द्वारा काटे गए स्थान पर रेडनेस या हल्की सूजन होना। मकड़ी के काटने पर स्किन फूल सकती है, जिससे जनल होना आम है।
  2. कुछ मकड़ियां जैसे ब्लैक विडो या ब्राउन रेक्लूज के काटने पर आपको संभावित स्किन पर बहुत तेज जलन और चुभन महसूस हो सकती है और दर्द आसपास के हिस्सों में फैल सकता है।
  3. मकड़ी काटने के कुछ समय बाद आपको स्किन पर खुजली महसूस हो सकती है, जो कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।
  4. कुछ जहरीली मकड़ियों के काटने पर अक्सर घाव बन सकता है या स्किन पर फफोले हो सकते हैं।
  5. कभी-कभी मकड़ी का जहर शरीर में फैल सकता है, जिसके कारण पीड़ित को बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है।

मकड़ी का काटना कब हो सकता है खतरा?

भारत में पाए जाने वाली ज्यादातर मकड़ियां शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। ऐसे में कुछ खास स्थितियों में ही ये खतरे का कारण बन सकती हैं-

  • अगर ब्लैक विडो या ब्राउन रेक्लूज जैसी मकड़ी ने काटा हो
  • मकड़ी के काटने के बाद अलग व्यक्ति को एलर्जी हो जाए
  • बच्चे, बुज़ुर्ग या कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग को
  • अगर मकड़ी के काटे गए स्थान पर इंफेक्शन हो जाए
makdi-ke-katne-ke-symptoms-inside

मकड़ी के काटने पर क्या करें?

मकड़ी कोई भी हो लेकिन अगर वो आपको काट लें तो जरूरी है कि आप कुछ ऐसे उपाय करें, जिससे उसका इंफेक्शन आपकी स्किन या शरीर पर न फैले-

  • सबसे पहले काटे गए स्थान को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं (spider bite treatment)। ऐसा करने से इंफेक्शन फैलने की संभावना कम होती है।
  • संभावित स्थान पर 10 से 15 मिनट तक बर्फ की थैली लगाएं या कपड़ा लपेटे।
  • अगर काटा गया हिस्सा हाथ या पैर है, तो उसे दिल के लेवल से ऊपर रखें। इससे संभावित स्थान पर सूजन कम होती है।
  • अगर मकड़ी के काटने के बाद आपको बहुत खुजली हो रही है तो आप डॉक्टर की सलाह पर एलर्जी की दवा लगा सकते हैं।

मकड़ी के काटने पर डॉक्टर को कब दिखाएं?

मकड़ी के काटने के बाद अगर आपके शरीर में कुछ लक्षण नजर आए तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए-

  • काटने के स्थान पर रेडनेस फैलना या फफोले होना
  • सांस लेने में मुश्किल होना
  • मकड़ी के काटने के बाद बुखार या ठंड लगना
  • बार-बार उल्टी या मतली होना
  • चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना
  • मकड़ी काटने के बाद होने वाले घाव से पस निकलना

निष्कर्ष

भले ही सारी मकड़ियां जहरीली नहीं होती हैं, लेकिन मकड़ी के काटने को नजरअंदाज करना कभी-कभी आपके लिए खतरनाक हो सकता है, खासकर जब लक्षण गंभीर हों। ज्यादातर मामलों में मकड़ी काटने के लक्षण हल्के हो सकते हैं, लेकिन लक्षणों पर ध्यान देकर और समय पर फस्ट एड करके आप किसी भी गंभीर स्थिति से बच सकते हैं।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • मकड़ी के काटने से क्या रोग हो सकते हैं?

    ज्यादातर मकड़ियों के काटने पर कोई गंभीर समस्या नहीं होती है, आपको रेडनेस, सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है। हालांकि, ब्लैक विडो, ब्राउन रिक्लूज और होबो मकड़ियों का काटना ज्यादा गंभीर हो सकता है, जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ़, तेज सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है।
  • मकड़ी का घाव कैसे ठीक करें?

    मकड़ी के काटने पर अगर घाव हो जाए तो उसे ठीक करने के लिए सबसे पहले साबुन पानी से उसे साफ करें और फिर डॉक्टर की सलाह पर कोई एंटीबायोटिक दवा लगें।
  • मकड़ी के काटने के कितने समय बाद लक्षण दिखाई देते हैं?

    मकड़ी के काटने के लक्षण, जैसे कि दर्द, लालिमा, और सूजन, आमतौर पर काटने के कुछ घंटों के भीतर दिखाई दे सकते हैं, लेकिन कुछ मामलों में, लक्षण 24 घंटे या उससे अधिक समय तक भी दिखाई दे सकते हैं। कुछ विषैली मकड़ियों के काटने के लक्षण, जैसे कि भूरी मकड़ी या काली विधवा मकड़ी, 2 से 8 घंटे के भीतर दिखाई दे सकते हैं, जबकि अन्य मकड़ियों के काटने के लक्षण कुछ घंटों या कुछ दिनों बाद भी दिखाई दे सकते हैं।

 

 

 

Read Next

ज्यादा कंफ्यूज रहना कौन सी बीमारी है? जानें और नजरअंदाज न करें

Disclaimer

TAGS