Doctor Verified

मच्छर के काटने से त्वचा में दिख रही है सूजन और लाल निशान? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Mosquito Bite Swelling: मच्‍छर के काटने से त्‍वचा में खुजली और सूजन हो जाती है। जानें इससे बचने के आसान घरेलू उपाय।
  • SHARE
  • FOLLOW
मच्छर के काटने से त्वचा में दिख रही है सूजन और लाल निशान? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


Mosquito Bite Swelling Treatment: मच्‍छर के काटने से त्‍वचा में सूजन और दर्द महसूस होता है। ज‍िन लोगों के घर में गंदगी, धूल-म‍िट्टी और जल भराव होता है, वहां मच्‍छर ज्‍यादा होते हैं। मच्‍छर के काटने से कई तरह की बीमार‍ियां इंसानों में देखने को म‍िलती है जैसे- डेंगू, मलेर‍िया, च‍िकनगुन‍िया आद‍ि। मच्‍छर के काटने से त्‍वचा में छोटे दाने, खुजली, जलन, सूजन आद‍ि लक्षण नजर आने लगते हैं। मच्‍छर के काटने पर होने वाले दानों में कभी-कभी खून भी न‍िकलने लगता है। मच्‍छर के काटने के कारण त्‍वचा के उस ह‍िस्‍से में कभी-कभी सूजन भी होने लगती है। इस लेख में जानेंगे मच्‍छर के काटने से होने वाली सूजन और लाल न‍िशान को दूर करने के घरेलू उपायों के बारे में। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की। 

mosquito bite swelling treatment

1. सूजन पर लगाएं टी ट्री ऑयल- Tea Tree Oil For Mosquito Bite Swelling

मच्‍छर के काटने से होने वाली सूजन को दूर करने के ल‍िए टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करें। टी ट्री ऑयल को कोकोनट ऑयल या ऑल‍िव ऑयल के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाएं। टी ट्री ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्‍ट‍िक गुण होते हैं। इससे सूजन और इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या दूर होती है।    

2. सूजन पर लगाएं सेब का स‍िरका- Apple Cider Vinegar For Mosquito Bite Swelling 

मच्‍छर के काटने से होने वाली सूजन को दूर करने के ल‍िए एप्‍पल साइडर व‍िनेगर को त्‍वचा पर लगाएं। एप्‍पल साइडर व‍िनेगर को पानी में म‍िलाकर उसे सूजन और जलन वाले स्‍थान पर लगाएं। इस म‍िश्रण की मदद से स्‍क‍िन इर‍िटेशन और त्‍वचा की सूजन से छुटकारा म‍िलता है।  

इसे भी पढ़ें- मच्छरों से हो सकती हैं कई बीमारियां, एक्सपर्ट से जानें 5 उपाय जिससे आपके आसपास नहीं आएंगे मच्छर

3. ओट्स के पेस्‍ट से दूर करें सूजन- Oats Paste For Mosquito Bite Swelling 

सूजन का इलाज (Swelling Treatment in Hindi) करने के ल‍िए ओट्स का इस्‍तेमाल करें। मच्‍छर के काटने वाले स्‍थान पर ओट्स का पेस्‍ट लगाएं। ओट्स का पेस्‍ट लगाकर 10 से 15 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से त्‍वचा को साफ कर लें। ओट्स में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं ज‍िससे खुजली और सूजन की समस्‍या दूर होती है।  

4. शहद से दूर करें सूजन- Honey For Mosquito Bite Swelling 

मच्‍छर के काटने से होने वाली सूजन का इलाज करने के ल‍िए शहद का इस्‍तेमाल करें। शहद में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। शहद की मदद से सूजन दूर होती है और त्‍वचा साफ होती है। शहद की जगह पर आप कैलामाइन लोशन का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं या आइस पैक भी लगा सकते हैं।

5. सूजन पर एलोवेरा जेल लगाएं- Aloe Vera Gel For Mosquito Bite Swelling 

सूजन का इलाज करने के ल‍िए त्‍वचा पर एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल से सूजन और जलन की समस्‍या दूर होती है। मच्‍छर के काटने से होने वाली सूजन को दूर करने के ल‍िए एलोवेरा जेल को त्‍वचा पर लगाएं। रातभर के ल‍िए एलोवेरा जेल को त्‍वचा पर लगाकर छोड़ दें। इस तरह आप सूजन और जलन से छुटकारा पा सकते हैं।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।      

Read Next

चेहरे को नेचुरली ग्लोइंग बनाने के लिए करें फेस लिफ्टिंग मसाज, जानें सही तरीका और फायदे

Disclaimer