Doctor Verified

ब‍िल्‍ली के काटने या पंजा मारने पर क्‍या करें? डॉक्‍टर से जानें सही इलाज

बिल्ली के काटने पर आपको घाव को तुरंत धोना चाह‍िए, उस पर एंटीसेप्टिक लगाएं और डॉक्टर से रेबीज व टि‍टनेस टीके की जानकारी लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब‍िल्‍ली के काटने या पंजा मारने पर क्‍या करें? डॉक्‍टर से जानें सही इलाज


ब‍िल्‍ली के काटने से बढ़ जाता है इन बीमार‍ियों का खतरा- Diseases Caused By Cat Bite

  • ब‍िल्‍ली के काटने पर अक्‍सर लोग ध्‍यान नहीं देते और इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेक‍िन ब‍िल्‍ली का काटना (Cat Bite) जानलेवा हो सकता है। ब‍िल्‍ली के दांत और मुंह में कई बैक्‍टीर‍िया होते हैं, जो काटने से शरीर में जा सकते हैं।
  • ब‍िल्‍ली के काटने से रेबीज (Rabies) हो सकता है। यह एक वायरल इंफेक्‍शन है जो नर्वस सिस्टम पर असर डालता है।
  • इसके अलावा, कैट स्क्रैच डिजीज (Cat Scratch Disease) नाम का बैक्टीरियल इंफेक्‍शन भी हो सकता है। इससे लिम्फ नोड्स में सूजन, बुखार और थकान महसूस होती है।
  • इसके साथ ही टि‍टनेस और सेप्सिस (खून का इंफेक्‍शन) भी हो सकता है।
  • ब‍िल्‍ली के काटने से स्किन इंफेक्शन जैसे सेल्युलाइटिस का भी खतरा रहता है।
  • अगर आपकी रोग प्रत‍िरोधक क्षमता कमजोर है या घाव गहरा है, तो इन बीमारियों का खतरा और बढ़ जाता है। इसलिए बिल्ली के काटने को नजरअंदाज न करें और तुरंत प्राथमिक उपचार और डॉक्टर की सलाह लें। समय पर इलाज ही इन बीमारियों से आपको बचा सकता है।

इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में कुत्ते के काटने पर क्या करें? जानें डॉक्टर की राय और रेबीज से जुड़ी सावधानियां

ब‍िल्‍ली के काटने पर तुरंत क्या करें?- First Aid Treatment After Cat Bite

cat-bite-treatment

  • बिल्ली के काटने के बाद सबसे पहले घाव को साफ करना बेहद जरूरी है।
  • घाव को साबुन और साफ पानी से कम से कम 10 मिनट तक धोएं।
  • खून बहने दें ताकि बैक्टीरिया बाहर निकल सकें।
  • बाद में एंटीसेप्टिक लगाएं और साफ पट्टी से ढक दें।
  • घरेलू इलाज के साथ डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें।

जांच के बाद रेबीज वैक्‍सीन लगवाएं- Rabies Vaccine After Cat Bite

  • अगर बिल्ली को रेबीज की डोज नहीं दी गई है, तो उसके काटने पर आपको रेबीज से सुरक्षा के ल‍िए रेबीज वैक्‍सीन लेनी पड़ सकती है।
  • रेबीज के 5 टीके लगाए जाते हैं। अगर पहले से रेबीज का टीका लगा है, तो 2 टीके ही लगाए जाएंगे।
  • टीका लगवाने में लापरवाही ब‍िल्‍कुल न करें, वरना यह आपके ल‍िए जानलेवा हो सकता है।

ब‍िल्‍ली के काटने पर ये लक्षण हैं खतरनाक- Dangerous Symptoms After Cat Bite

  • तेज बुखार आना
  • काटने के स्‍थान पर तेज दर्द, सूजन या मवाद न‍िकलना
  • लिम्फ नोड्स में सूजन
  • कमजोरी, थकान या चक्कर आना

डॉक्टर को कब दिखाएं?- When to See a Doctor

इन मामलों में डॉक्‍टर को जरूर दिखाएं-

  • जब ऐसी ब‍िल्‍ली ने काटा हो जो आवारा हो या ज‍िसे रेबीज हो
  • जब घाव गहरा हो या खून ज्यादा निकला हो
  • अगर मरीज की इम्‍यून‍िटी ज्‍यादा कमजोर हो (जैसे बुजुर्ग, बच्चे)
  • अगर लक्षण 24 घंटे में नहीं सुधरें, तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें

ब‍िल्‍ली के काटने पर क्‍या न करें?- What to Avoid After a Cat Bite

  • ब‍िना डॉक्‍टर के सलाह के, घरेलू उपायों का इस्‍तेमाल न करें
  • घाव को धोए बगैर एंटीसेप्‍ट‍िक न लगाएं
  • दर्द को अनदेखा न करें
  • काटने के बाद घाव को तुरंत ढक देने से बचें

बिल्ली का काटना आम बात नहीं है। ऐसा होने पर तुरंत प्राथम‍िक उपचार, वैक्‍सीनेशन और डॉक्‍टर की सलाह की मदद लें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • बिल्ली के काटने से इंसान को क्या होता है?

    बिल्ली के काटने से घाव में बैक्टीरिया चले जाते हैं। इस वजह से इंफेक्‍शन, सूजन, बुखार, कैट स्क्रैच डिजीज या रेबीज हो सकता है। गंभीर मामलों में सेप्सिस या नर्वस सिस्टम पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
  • बिल्ली के काटने के बाद क्या करना चाहिए?

    ब‍िल्‍ली के काटने पर सबसे पहले घाव को साबुन और पानी से साफ करें। फ‍िर एंटीसेप्टिक लगाएं और डॉक्टर से रेबीज या टि‍टनस इंजेक्‍शन की जानकारी लें।
  • क्या हर बिल्ली के काटने से रेबीज होता है?

    नहीं, हर बिल्ली के काटने से रेबीज नहीं होता। लेकिन अगर बिल्ली आवारा हो या उसे रेबीज वैक्‍सीन न लगी हो, तो रेबीज का खतरा रहता है। इसलिए ब‍िल्‍ली के काटने पर डॉक्‍टर की राय लेना जरूरी है।

 

 

 

Read Next

मानसून आते ही क्यों बढ़ जाता है चिकनगुनिया का खतरा? डॉक्टर से जानें लक्षण और बचाव के तरीके

Disclaimer

TAGS