Doctor Verified

क्या है गंभीर सेप्सिस (Severe Sepsis)? जानें इसके लक्षण कारण और इलाज

What Is Severe Sepsis Causes Symptoms And Treatment In Hindi: सीवियर सेप्सिस के प्रति जरा भी लापरवाही करना सही नहीं है। इसकी वजह से कई ऑर्गन फेल हो सकते हैं और मरीज की जान भी जा सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है गंभीर सेप्सिस (Severe Sepsis)? जानें इसके लक्षण कारण और इलाज


What Is Severe Sepsis In Hindi: सीवियर सेप्सिस एक जानलेवा स्थिति होती है। यह तब होता है जब संक्रमण की वजह से शरीर के ऑर्गन डैमेज होने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यह इंफेक्शन के प्रति शरीर का रिएक्शन होता है। इसे हम सीवियर सेप्सिस के नाम से जानते हैं। जब संक्रमण बहुत बढ़ जाता है और इसकी वजह से ऑर्गन डैमेज होने लगते हैं, तो इसका सही इलाज किया जाना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसा न करने पर मरीज की जान भी जा सकती है। जाहिर है, यह कंडीशन बिल्कुल सही नहीं है। संक्रमण होते ही उसका इलाज शुरू कर देना चाहिए, ताकि समय रहते समस्या का समाधान हो सके। इसके बावजूद, कई लोग अपनी हेल्थ के प्रति लापरवाही करते हैं। इस तरह की कंडीशन में संक्रमण की ओर लोगों का विशेष ध्यान नहीं जाता है। यहां हम आपको बताएंगे कि सीवियर सेप्सिस के लक्षण, कारण और इलाज क्या-क्या हो सकते हैं। इस बारे में हमने सीनियर कंसल्टैंट डॉ. दीपिका रुस्तगी से बात की।

सीवियर सेप्सिस के लक्षण-  Severe Sepsis Symptoms In Hindi

सीवियर सेप्सिस की वजह से शरीर के कई ऑर्गन प्रभावित होते हैं और संक्रमण का इलाज न किए जाने पर ऑर्गन डैमेज भी हो सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको सीवियर सेप्सिस के लक्षणों के बारे में पता हो-

  • चक्कर आना 
  • बेहोशी
  • मानसिक स्वास्थ्य में बदलाव
  • दस्त
  • उल्टी
  • गंभीर मांसपेशियों में दर्द
  • सांस फूलने की दिक्कत

इसे भी पढ़ें: ब्लड इंफेक्शन ( सेप्सिस ) क्या है ? जानें कारण, लक्षण और बचाव

सीवियर सेप्सिस के कारण- Severe Sepsis Causes In Hindi

संक्रमणः आमतौर पर सीवियर सेप्सिस का कारण संक्रमण ही होता है। जब संक्रमण का इलाज न किया जाए और कंडीशन बिगड़ जाए, तो इस स्थिति में ऑर्गन डैमेज होने लगते हैं। इस तरह के संक्रमण वायरस, बैक्टीरिया और फंगस की वजह से होते हैं।

संक्रमण से प्रभावित होने वाले हिस्सेः लंग्स, यूरिनरी ट्रैक्ट, स्किन और डाइजेस्टिव सिस्टम में संक्रमण होने पर यह सीवियर सेप्सिस का रूप ले सकता है। यह बहुत गंभीर है और इसको नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

कभी-कभी सिर्फ संक्रमण ही नहीं, कोई अन्य कारण भी सीवियर सेप्सिस की वजह हो सकता है। जैसे किसी के जलने या ट्रॉमा के कारण सीवियर सेप्सिस हो सकता है। असल में, इस तरह के हादसे सीवियर सेप्सिस को ट्रिगर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- घुटनों में दर्द, जकड़न और सूजन का कारण हो सकता है 'बेकर्स सिस्ट', डॉक्टर से जानें इस बीमारी का कारण और इलाज

सीवियर सेप्सिस का इलाज- Severe Sepsis Treatment In Hindi

सीवियर सेप्सिस एक तरह की मेडिकल इमर्जेंसी है। इसका घर में इलाज संभव नहीं है। इसलिए, अगर किसी को जरा भी इस बात का अंदाजा हो कि उन्हें सीवियर सेप्सिस है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और इसका इलाज करवाएं। इसके ट्रीटमेंट के तौर पर एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं और जरूरी हो, तो मरीज को सपोर्टिक केयर भी मुहैया कराई जाती है।

इसे भी पढ़ें- ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस) क्या है ? जानें कारण, लक्षण और बचाव

सीवियर सेप्सिस का बचाव- Prevention Tips Of Severe Sepsis In Hindi

सीवियर सेप्सिस से बचना बहुत मुश्किल नहीं है। अगर किसी व्यक्ति को कोई संक्रमण हुआ है, तो उन्हें यहां बताए गए टिप्स फॉलो करने हैं। इससे सीवियर सेप्सिस से बचाव संभव हो सकता है-

  1. संक्रमण होने पर हाइजीन का ध्यान रखें। हाथों को नियमित रूप से वॉश करें।
  2. घाव को साफ रखें। समय-समय पर उसकी सफाई करं और जरूरी हो, तो पट्टी बदलवाएं।
  3. जो भी जरूरी वैक्सींस हैं, उन्हें जरूर लगवाएं।
  4. किसी तरह की क्रॉनिक कंडीशन है, तो उसका नियमित रूप से इलाज करवाएं।
  5. संक्रमण होने पर उसकी अनदेखी न करें। जैसे ही संक्रमण का पता चले, तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

गठिया की शुरुआत कैसे होती है? डॉक्टर से जानें कौन से अंग पहले प्रभावित होते हैं

Disclaimer