यूएस के टेक्सास से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक 36 वर्षीय युवक को पैरों के इनग्रोन हेयर यानि अनचाहे बालों को हटाने के बाद सेप्सिस डायग्रोस हुआ था। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी थी। स्टीवेनल स्पाइनेल नामक युवक को साल 2022 में ब्लड इंफेक्शन डायग्रोस हुआ था, जिसके बाद कुछ समय पहले ही यह सेप्सिस में बदल गया। आइये विस्तार से जानते हैं पूरे मामले के बारे में।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, स्टीवेनल स्पाइनेल ने अपने पैरों के बालों को निकालने की कोशिश की जिसके बाद यह सेप्सिस (ब्लड इंफेक्शन) में बदल गया। यह समस्या आमतौर पर तब होती है, जब खून में घुलने वाले रसायन शरीर में फैलने लगते हैं। यह इंफेक्शन किसी भी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। हालांकि, युवक ने शरीर में सेप्सिस फैलने के बाद काफी तेजी से रिकवरी की है। डॉक्टरों की मानें तो स्पाइनेल के रिकवर होने की संभावना केवल 4 प्रतिशत ही रह गई थी।
बेहतरीन रिकवरी कर ठीक हुआ युवक
स्टीवेनल की बहन ने माइकल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि डॉक्टरों ने स्टीवेनल के ब्रेन को डेड घोषित कर दिया था और उसे मेडिकल तौर पर कोमा में डाल दिया था। डॉक्टरों के मुताबिक स्टीवेनल की शरीर से अंदरूनी तौर पर ब्लीडिंग हो रही थी। इसके अलावां वे कुछ भी डायग्रोस कर पाने में असमर्थ थे। इस दौरान उसकी शरीर में सूजन होने के अलावां ऑर्गन फेलियर होने का भी खतरा बना हुआ था। हालांकि, कुछ ही समय में उसने चौंका देने वाली रिकवरी की है।
इसे भी पढ़ें - खून में गंभीर इंफेक्शन से फैलता है ये खतरनाक रोग, जानिए इसके लक्षण और उपचार
सेप्सिस से बचने के तरीके
- सेप्सिस से बचने के लिए आपको साफ-सफाई का ध्यान रखना है। ऐसे में अपने नाखूनों के साथ ही हाथों को भी साफ रखें।
- सेप्सिस से बचने के लिए आपको अपनी पुरानी या फिर क्रॉनिक बीमारियों को मैनेज करने की जरूरत होती है।
- इससे बचने के लिए निमोनिया या फिर कोविड जैसी वैक्सीन लगवाते समय सावधानी बरतें
- सेप्सिस के लक्षण दिखने पर इसे नजरअंदाज करने के बजाय तत्काल रूप से डॉक्टर से सलाह लें।