हैदराबाद में डॉक्टरों ने 60 साल के मरीज की किडनी से निकाले 418 स्टोन, जानें किडनी में पथरी के लक्षण

हैदराबाद से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरों ने एक 60 वर्षीय मरीज की किडनी से 418 स्टोन निकाले हैं। चलिए जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हैदराबाद में डॉक्टरों ने 60 साल के मरीज की किडनी से निकाले 418 स्टोन, जानें किडनी में पथरी के लक्षण


दुनियाभर में स्वास्थ्य से जुड़े कई अजीबो गरीब मामले देखने को मिलते हैं। हैदराबाद से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरों ने एक 60 वर्षीय मरीज की किडनी से 418 स्टोन निकाले हैं। किडनी में इतने स्टोन जमा होने के कारण मरीज के किडनी फंक्शन्स 27 प्रतिशत तक काम करना बंद कर चुके थे। हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट के नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी के डॉक्टरों द्वारा इन सभी स्टोन्स को सफलतापूर्वक निकाला गया। चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में। 

दो घंटे से ज्यादा चला ऑपरेशन 

यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी की टीम ने मरीज की किडनी से 418 स्टोन निकाले। इसका ऑपरेशन सामान्य तरीके से नहीं करके थोड़ा एडवांस तरीके से किया गया, जो तकरीबन 2 घंटे से भी लंबा चला। चिकित्सकों के मुताबिक इस ऑपरेशन को करने में लेजर प्रोब्स, कैमरा और कुछ एडवांस लेवल के इंस्ट्रुमेंट्स का इस्तेमाल किया गया। चिकित्सकों ने छोटे कैमरे के जरिए किडनी में मौजूद स्टोन्स को देखकर उन्हें निकाला। इन स्टोन्स को निकालने में एडवांस इमेजिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया। 

किडनी स्टोन होने के पीछे के कारण 

  • किडनी स्टोन होने के पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार माने जाते हैं। 
  • पर्याप्त से कम मात्रा में पानी पीने से भी किडनी स्टोन की समस्या होती है। 
  • प्रोटीन की कमी होने या फिर सोडियम का ज्यादा सेवन करने से भी किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है। 
  • कैल्शियम की दवाएं ज्यादा लेने या फिर जंक फूड का अधिक सेवन करने से भी ये समस्या हो सकती है। 
  • मोटापे से ग्रसित होने या फिर वेट लॉस सर्जरी कराने पर भी किडनी स्टोन से गुजरना पड़ सकता है। 

किडनी स्टोन से बचने के तरीके 

  • किडनी स्टोन से बचने के लिए आपको अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करना चाहिए। 
  • इसके लिए आपको जंक और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से बचना चाहिए। 
  • ऐसे में आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। 
  • इसके लिए कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए। 
  • ऐसे में ऑक्सालेट्स से भरपूर फूड्स खाने से बचें और कैल्शियम के एक्स्ट्र सप्लीमेंट्स न खाएं। 
 

Read Next

शरीर में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक बढ़ा सकते हैं हार्ट अटैक का जोखिम, डॉक्टर से समझें

Disclaimer