उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अजीब-गरीब फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उर्फी जावेद को सोशल मीडिया क्वीन के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि वे अक्सर ही कभी किसी रियलिटी शो या अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इतना ही नहीं, उर्फी अपने स्किन के साथ जो एक्सपेरिमेंट्स करती हैं उसे लेकर भी सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती हैं। इस वजह से उनके फैंस को हमेशा इंतजार रहता है कि वे अपनी लाइफ को लेकर कब क्या नया अपडेट देंगी। हाल ही में उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसी स्टोरी पोस्ट की है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। बता दें कि उर्फी ने सोशल मीडिया पर खून से लहूलुहान अपने चेहरे की फोटो शेयर की है। खून से लथपथ उर्फी के चेहरे को देखकर फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं।
बिल्ली के हमले से उर्फी हुईं घायल
उर्फी जावेद के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर में उनकी आंख के नीचे से खून बहता हुआ नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर सूजन भी नजर आ रही है। अपने चेहरे पर लगी चोट के बारे में जानकारी देते हुई उर्फी ने बताया कि वो सोफे पर बैठी हुई थीं, तभी उनकी बिल्ली अचानक आकार उन्हें नोच कर चली गई। इस फोटो के कैप्शन में उन्होने लिखा कि, “कैट पेरेंट्स, क्या आप इसे रिलेट कर सकते हैं? मैं बस सोफे पर बैठी थी और मेरी कैट ने गलती से मुझे नोच लिया।”
इसे भी पढ़ें: घर में है पालतू बिल्ली तो इस बीमारी से रहें सावधान, जानें कैट स्क्रैच फीवर के लक्षण, कारण और इलाज
View this post on Instagram
बिल्ली के काटने से क्या होता है?
बिल्ली के पंजा मारने या काटने पर इंफेक्शन, सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है। अगर घाव गहरे हो तो स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। WHO के अनुसार, "दुनिया भर में, जानवरों के काटने से होने वाली चोटों में बिल्लियों के काटने के मामले 2 से 50% है, जो कुत्तों के काटने के बाद दूसरे स्थान पर है। बिल्लियों के काटने या पंजा मारने के कारण रेबीज वायरल इंफेक्शन और बार्टोनेला, ब्रुसेला, लेप्टोस्पाइरा और कैम्पिलोबैक्टर से जुड़े कई बैक्टीरियल इंफेक्शन होते हैं। बिल्ली के काटने से इंफेक्शन होने की संभावना कुत्तों के काटने की तुलना में ज्यादा होती है।
इसे भी पढ़ें: बिल्लियां पालने वाले हो जाएं सावधान, सूअर से होने वाली बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा: स्टडी
बिल्ली के काटने पर क्या करें?
WHO के मुताबिक बिल्ली के काटने का इलाज काटने या पंजा मारने के स्थान और गंभीरता पर निर्भर करता है। इसके साथ ही बिल्ली को रेबीज वैक्सीन लगी है या नहीं इस बात पर भी इसका इलाज कैसा होता यह निर्भर करता है। इसके अलावा, शुरुआती देखभाल या फास्ट एड के लिए आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं-
- घाव की केयर करने के लिए घाव को साबुन और बहते पानी के नीचे कम से कम 15 मिनट तक साफ करें।
- इंफेक्शन के जोखिम को कम करने के लिए रोगनिरोधी एंटीबायोटिक का उपयोग करें।
- बिल्ली के वैक्सीनेशन की स्थिति के आधार पर रेबीज के संपर्क के बाद का इलाज करें।
- बिल्ली के पंजा मारने या काटने पर 24 घंटे के अंदर या रेबीज इंजेक्शन लगवाएं।
बिल्ली के काटने या पंजा मारने के बाद इस समस्या को कभी भी नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर के पास जाकर रेबीज टिकनेस का इंजेक्शन जरूर लगवाएं।