-1753682301729.webp)
Can Dog Scratch Cause Rabies: लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट लिया, राह में चलते हुए किसी कुत्ते ने व्यक्ति को काट लिया... ना जाने ऐसी कितनी ही खबरें हम रोजाना न्यूज में सुनते हैं। 1-2 दिन पहले की ही बात मुझे रास्ते में एक कुत्ते ने पंजा मार दिया। कुत्ते के पंजा मारने के बाद जैसे-तैसे घर पहुंची तो हस्बैंड को बताया कि मुझको कुत्ते ने पंजा मार दिया था। तब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुमने इंजेक्शन लगवाया? मैंने जवाब दिया- नहीं। तब मेरे हसबैंड ने कहा कि सिर्फ कुत्ते के काटने से नहीं बल्कि कुत्ते के पंजे मारने से भी रेबीज हो सकता है। तब मेरे मन में ये सवाल आया कि क्या वाकई कुत्ते के पंजे मारने से भी रेबीज हो सकता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए मैंने दिल्ली के पल्मोनोलॉजिस्ट और निदेशक वेलनेस होम एंड स्लीप सेंटर डॉ. विकास मित्तल (Dr. Vikas Mittal, Pulmonologist and Director Wellness Home and Sleep Centre, Delhi) से बात की।
डॉ. विकास मित्तल कहते हैं- क्या कुत्ते के पंजे मारने से भी रेबीज हो सकता है? यह सवाल बेहद जरूरी है, क्योंकि गांवों, कस्बों और शहरों में अक्सर लोग आवारा या पालतू कुत्तों के संपर्क में आते हैं और कई बार खरोंच लगना या पंजा मारना एक सामान्य घटना मान लेते हैं।
रेबीज क्या है?
कुत्तों के पंजे मारने से रेबीज फैलता है या नहीं, इस बारे में जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि रेबीजक्या है और ये कैसे होता है। मायो क्लीनिक की रिपोर्ट के अनुसार, रेबीज एक वायरल संक्रमण है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System) को प्रभावित करता है। रेबीज (Rabies) एक घातक वायरस जनित रोग है, जो मुख्य रूप से संक्रमित जानवरों के काटने या खरोंचने से मनुष्यों में फैलता है। रेबीज वायरस सुनने में बेशक से सामान्य लगे, लेकिन इसकी वजह से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः Suicide करना चाहती थीं एक्ट्रेस Shama Sikander, लगातार काम करने से बिगड़ी थी दिमागी हालत
रेबीज के लक्षण क्या हैं
बुखार और सिरदर्द
बेचैनी, घबराहट और भ्रम
जल का डर (Hydrophobia)
मांसपेशियों में ऐंठन
आक्रामक व्यवहार
बेहोशी
इसे भी पढ़ेंः पीरियड्स के दौरान वजाइना से आती है तेज बदबू? गायनाकॉलॉजिस्ट से जानिए कारण और बचाव के उपाय
क्या कुत्ते के पंजे से रेबीज हो सकता है?
डॉ. विकास मित्तल के अनुसार, कुत्ते के पंजे मारने से रेबीज फैल सकता है या नहीं, इस सवाल का सीधा जवाब है हां। यदि कुत्ते के पंजे में ताजा लार या थूक लगा हो और वही पंजा आपको खरोंच या चोट पहुंचा दे, तो रेबीज वायरस के शरीर के अंदर प्रवेश करने की संभावना काफी ज्यादा होती है। दरअसल, कुत्ते अक्सर अपने पंजों से अपनी बॉडी को चाटते हैं (Grooming करते हैं)। यदि उसने हाल ही में अपने पंजे या बाल चाटे हों, तो लार उसके पंजे पर रह सकती है। जब इस तरह के पंजे कुत्ते किसी व्यक्ति के शरीर पर लगाते या अपने नाखूनों को चुभाते हैं, तो व्यक्ति को रेबीज होने की संभावना कई गुणा ज्यादा होती है।
डॉक्टर बताते हैं कि कुत्ते के पंजे मारने पर अगर स्किन पर कोई कट या खरोंच नहीं है और सिर्फ सूखा पंजा टच करता है, तो रेबीज या किसी भी बीमारी का जोखिम काफी कम होता है।
इसे भी पढ़ेंः टीनएज बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डाल रहा है इंटरनेट और स्मार्टफोन, जानें बच्चों को इससे दूर रखने के टिप्स
कुत्ते के पंजे मारने से रेबीज पर क्या कहती है रिसर्च
WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) के अनुसार, अगर जानवर का पंजा संक्रमित लार के संपर्क में रहा है और उसी से इंसान को चोट लगी है, तो वह रेबीज संक्रमण का कारण बन सकता है। कई डॉक्टर ऐसे केस में वैक्सीनेशन की सलाह देते हैं। वैक्सीनेशन तब और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है, जब आपको इस बात की जानकारी न हो कि कुत्ते या जानवर का पहले वैक्सीनेशन कराया गया है या नहीं।
इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स
कुत्ते के पंजे मारने पर क्या करें
- अगर किसी कुत्ते ने शरीर के किसी हिस्से पर पंजा मार दिया हो, तो घाव को साबुन और पानी से 15 मिनट तक धोएं। घाव को धोने के बाद एंटीसेप्टिक लगाएं।
- कुत्ते के पंजे मारने के बाद जहां तक संभव हो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। शरीर पर कुत्ते के पंजे के निशान देखने के बाद डॉक्टर एक्सपोजर कैटेगरी तय करेंगे और बताएंगे कि एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV) लेना जरूरी है या नहीं।
- कुत्ते के पंजे मारने के बाद आपके शरीर के उस हिस्से से खून आ रहा है, तो डॉक्टर छोटी सर्जरी की भी सलाह दे सकते हैं।

रेबीज से बचाव कैसे करें?
- अगर आपके घर में पालतू जानवर जैसे कुत्ता या बिल्ली हैं, तो उनका समय पर वैक्सीनेशन करवाएं।
- बच्चों को सिखाएं कि जानवरों से कैसे पेश आएं। बच्चों को आवारा कुत्तों से दूरी बनाने की सलाह दें।
- पालतू जानवरों के शरीर पर लगने वाली चोट को कभी नजरअंदाज न करें।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में पिंपल्स होने पर मैंने ट्राई किया ये घरेलू नुस्खा, 2 हफ्तों में मुझे मिला बेदाग चेहरा
निष्कर्ष
डॉक्टर कहते हैं कि रेबीज एक घातक रोग है और इससे बचाव ही इसका सबसे अच्छा इलाज है। कुत्ते के पंजे से खरोंच लगना, खासकर अगर उसमें लार का संपर्क हो, तो रेबीज फैलने की संभावना हो सकती है। इसे नजरअंदाज करना व्यक्ति की जान पर भारी पड़ सकता है। चाहे जानवर आवारा हो या पालतू, अगर उसकी स्थिति संदिग्ध हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और वैक्सीनेशन करवाएं।
FAQ
- रेबीज के शुरुआती लक्षणअगर किसी व्यक्ति को कुत्ता, बिल्ली या जानवर के काटने, चाटने या पंजे मारने से रेबीज की बीमारी होती है। तो उसमें बुखार, सिरदर्द, जल का डर, बेचैनी, गले में दर्द और चिड़चिड़ापन जैसे सामान्य लक्षण नजर आते हैं।
- मनुष्य को रेबीज कैसे होता हैडॉक्टर के अनुसार, मनुष्य को रेबीज संक्रमित जानवर की लार काटने या खरोंच के जरिए फैलता है।
- रेबीज का असर कितने दिन में होता हैजानवरों के काटने, छूने, पंजे मारने और लार के जरिए फैलने वाले रेबीज के लक्षण 1 से 3 महीने में नजर आते हैं।
- कुत्ते के काटने पर कितने दिन बाद रेबीज फैलता हैडॉक्टर के अनुसार, कुत्ते के काटने के बाद सामान्यतः 4 से 12 सप्ताह बाद रेबीज फैल सकता है। लेकिन कभी-कभी 7 दिन में भी लक्षण दिख सकते हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
- Current Version