Doctor Verified

Urfi Javed ने 9 साल बाद हटवाएं लिप फिलर, जानें Lip Fillers हटाने के बाद के साइड इफेक्ट्स

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके होंठ और चेहरा काफी सूजा हुआ नजर आ रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
  • SHARE
  • FOLLOW
Urfi Javed ने 9 साल बाद हटवाएं लिप फिलर, जानें Lip Fillers हटाने के बाद के साइड इफेक्ट्स


Urfi Javed Removed Lip Fillers: सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर उर्फी जावेद में सोशल मीडिया का सारा ध्यान अपनी ओर कर लिया है। जहां लोग अपनी सुंदर और खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हैं, वहीं उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान रह गए हैं। इस वीडियो में उर्फी का चेहरा और होंठ काफी सूजे हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उर्फी ने अपने लिप फिलर्स को हटवाया है, जिसके कारण उनके चेहरे का ये हाल नजर आ रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और लिप फिलर्स हटवाने के बाद क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं

लिप फिलर हटवाने से सूजे उर्फी जावेद के होंठ

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपने लिप फिलर्स को हटवाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्फी की होंठ और चेहरा काफी सूजा हुआ नजर आ रहा है। अपने इस वीडियो में उर्फी ने बताया कि, उन्होने 9 साल के बाद अपने लिप फिलर हटवाएं हैं, क्योंकि उनका एलाइनमेंट बिगड़ गया है। इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा कि, "नहीं, ये कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने फिलर्स को हटवाने का फैसला किया है क्योंकि वो हमेशा से ही गलत जगह पर लगे थे। मैं इन्हें दोबारा लगवाऊंगी, लेकिन नेचुरल रूप से। मैं फिलर्स के लिए बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं। लेकिन, इसे हटवाना दर्दनाक होता है। और ये भी बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं।"

इसे भी पढ़ें: लिप फिलर्स कितने समय तक टिकते हैं? डॉक्टर से जानें Lip Fillers से जुड़े ऐसे 5 सवालों के जवाब

Urfi-javed-lip-fillers

लिप फिलर्स हटाने की क्या प्रक्रिया है?

लखनऊ के डॉ. टीना ब्यूटी एंड कॉस्मेटोलॉजी सेंटर की फेशियल एस्थेटिशियन डॉ. टीना सिंह ने बताया कि लिप फिलर्स को हटाने के लिए आमतौर पर एक प्रोसेस फॉलो किया जाता है, जिसे हायलूरोनिडेज (Hyaluronidase) कहा जाता है। यह एंजाइम आपके संभावित स्किन पर हाइलूरोनिक एसिड को तोड़ता है, जिससे लिप्स पर फिलर्स का प्रभाव कम हो जाता है और होंठों के आकार में सुधार होता है। इस प्रक्रिया के दौरान, हायलूरोनिडेज को सीधे फिलर्स वाले स्थान पर इंजेक्ट किया जाता है और कुछ समय बाद यह हाइलूरोनिक एसिड को घोलकर हटा देता है।

लिप फिलर्स हटाने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स

फेशियल एस्थेटिशियन डॉ. टीना सिंह ने बताया कि लिप फिलर्स हटवाने के बाद इसके कुछ साइड इफेक्टस हो सकते हैं, जो कुछ दिनों से 2 हफ्ते तक नजर आ सकते हैं। जैसे-

1. सूजन

लिप फिलर्स हटाने के बाद सूजन होना इस प्रक्रिया का आम रिएक्शन है। आमतौर पर यह कुछ दिन से लेकर एक हफ्ते तक रह सकते हैं। कभी-कभी इस प्रक्रिया के बाद आपके होंठ पहले से भी ज्यादा बढ़े दिखाई दे सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ सूजन का असर होता है।

इसे भी पढ़ें: लिप फिलर्स और लिप ऑग्मेंटेशन में क्या अंतर है? डॉक्टर से जानें

2. रेडनेस

लिप फिलर्स को हटवाने के बाद होठों में कोमलता और हल्की रेडनेस आ सकती है। लिप फिलर हटवाने के बाद यह शरीर पर होने वाला एक आम रिएक्शन है, जो धीरे-धीरे ठीक हो जाते हैं।

3. खुजली

कुछ मामलों में, लिप फिलर्स हटवाने के बाद स्किन में खुजली की समस्या हो सकती है, जो इसका इस आम साइड इफेक्ट है और यह तब होता है जब शरीर फिलर्स को पूरी तरह घोलने औऱ निकालने में लगा होता है। खुजली कुछ समय तक बनी रह सकती है, लेकिन यह जल्दी ठीक हो जाती है।

4. गांठ

लिप फिलर्स हटवाने के बाद कभी-कभी कुछ लोगों को होंठों में गांठ की समस्या महसूस हो सकती है। अगर ये लक्षण लंबे समय तक बना रहता है तो इसे तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है।

5. सेंसिटिविटी

कभी-कभी, लिप फिलर्स हटवाने के बाद होठों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो सकती है। इसका मतलब यह है कि होठों को हल्का-सा छुने पर भी दर्द या असुविधा महसूस हो सकती है, जो धीरे-धीरे कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है।

उर्फी जावेद के लिप फिलर हटवाने के बाद उनके सूजे हुए होंठों ने सबको हैरान कर दिया है। लेकिन, अगर आपने भी लिप फिलर्स करवाएं हैं या करवाने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि किसी अनुभवी डॉक्टर या एक्सपर्ट से ही करवाएं।

Read Next

Weekly Health Horoscope: 21 से 27 जुलाई 2025 का स्वास्थ्य राशिफल, मकर राशि वालों को हो सकती है पाचन से जुड़ी समस्या

Disclaimer

TAGS