आपकी खूबसूरती में होठों का विशेष महत्व है। होंठ की वजह से आपके ओवरऑल पर्सनेलिटी में चार चांद लगते हैं। ऐसे में जिन महिलाओं के होठों खूबसूरत नहीं होते हैं। वह होठों की सर्जरी के द्वारा इन्हें आकर्षक बनाती हैं। यही वजह से है कि आज के समय में होठों की सर्जरी की प्रचलन तेजी बढ़ा है। इस सर्जरी में डॉक्टर होठों को बड़ा, मोटा या आकार को सुधारने का काम करते हैं। अगर, होठों की बनावट ठीक हो तो आप इसे घरेलू उपायों से खूबसूरत बना सकती है। लेकिन, आकार में बदलाव के लिए सर्जरी का विकल्प चुना जा सकता है। लिप सर्जरी ज्यादातर मामलों में चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ही (Lip Augmentation) की जाती है। लेकिन, इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अन्य सर्जरी की तरह इसके जोखिम के बारे में आपको पहले से ही पता होना चाहिए। इस लेख में यशोदा अस्पताल के डर्मेटोलॉजिस्ट सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर कुलदीप शर्मा से जानते हैं कि लिप सर्जरी में किस तरह की समस्याओं का जोखिम (Side Effects Of Lip Surgery) रहता है?
लिप सर्जरी कराने के नुकसान - Side Effects Of Lip Surgery In Hindi
सूजन और लालिमा
होठों की सर्जरी के बाद व्यक्ति को सूजन और लालिमा हो सकती है। सर्जरी के होठों पर कई दिनों तक सूजन बनी रह सकती हैं। हालांकि यह ठीक होने की एक सामान्य प्रक्रिया भी हो सकती है। लेकिन कई बार सूजन लंबे समय तक रहने से अन्य समस्याएं जैसे इंंफेक्शन (Infection) का जोखिम बढ़ जाता है।
नसों के डैमेज का खतरा
लिप सर्जरी के दौरान नसों को नुकसान पहुंचने का खतरा होता है। यदि सर्जरी में नसें क्षतिग्रस्त (Nerve Damage) हो जाती हैं, तो होठों में सुन्नता या संवेदनशीलता की कमी हो सकती है। कुछ मामलों में यह स्थिति अस्थायी होती है, लेकिन अगर नसों को गंभीर नुकसान हो जाए, तो यह समस्या स्थायी भी हो सकती है।
होठों में तेज दर्द होना
सर्जरी के बाद दर्द और असुविधा महसूस होना स्वाभाविक है। होंठ एक संवेदनशील हिस्सा होते हैं, और सर्जरी के दौरान होने वाली प्रक्रिया के कारण तेज दर्द (lips pain) हो सकता है। दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर आपको मेडिसिन दे सकते हैं।
संक्रमण का अधिक खतरा
लिप सर्जरी में संक्रमण का जोखिम भी होता है, विशेषकर यदि सर्जरी के बाद साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने पर संक्रमण हो सकता है। संक्रमण से सूजन, दर्द और फोड़े (Infection in Lips) जैसी समस्याएं हो सकती हैं। संक्रमण से बचने के लिए सर्जरी के बाद दी गई सलाह का पालन करना और उचित देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण है।
असमान्य आकार
कई बार सर्जरी के बाद होठों का आकार वैसा नहीं हो सकता जैसा आपने उम्मीद की हो। कभी-कभी लिप सर्जरी से होंठ असमान या असामान्य दिख सकते हैं। यह समस्या गलत तरीके से की गई सर्जरी या शरीर की प्रतिक्रियाओं के कारण हो सकती है। ऐसे मामलों में सर्जरी को सुधारने के लिए एक और प्रक्रिया की आवश्यकता हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: बार-बार होंठ फटना हो सकता है कई गंभीर बीमारियों का संकेत, डॉक्टर से जानें क्या है कारण
Side Effects Of Lips Surgery: लिप सर्जरी के फायदे तो हो सकते हैं, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं जिनके बारे में जागरूक रहना आवश्यक है। सर्जरी से पहले किसी योग्य और अनुभवी सर्जन से सलाह लेना और सभी संभावित जोखिमों को समझना जरूरी है। साथ ही, सर्जरी के बाद उचित देखभाल और स्वच्छता का ध्यान रखना इंफेक्शन और अन्य समस्याओं से बचने के लिए महत्वपूर्ण है।