बिग बॉस ओटीटी 1 की कंटेस्टेंट रह चुकी उर्फी जावेद अक्सर अपने ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर उर्फी जावेद चर्चा में बनी हुई है, लेकिन इस बात सुर्खियों में रहने का कारण उनका कोई फैशन सेंस नहीं बल्कि चिन फिलर्स है। हॉलीवुड और बॉलीवुड समेत कई एक्ट्रेस अक्सर अपने लुक्स को निखारने के लिए फिलर्स करवाती हैं। चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर फिलर्स करवाने से आपके चेहरे को उभारे में मदद मिलता है। फिलर ट्रीटमेंट एक तरह का कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिकल प्रक्रिया है, जिसका उपयोग चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए किया जाता है ताकि आपका चेहरा ज्यादा युवा नजर आए। ऐसे में कई सालों पहले उर्फी जावेद ने भी अपने चिन को उभारने के लिए चिन फिलर करवाया था, जिसके बाद अब उन्होने वो हटवा दिया है।
9 साल बाद उर्फी ने हटवाए चिन फिलर
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी कि, उन्होने 8 से 9 साल पहले करवाए थोडी फिलर्स को हटा दिया है। इस जानकारी को साझा करते हुए उन्होने अपनी एक कैजुअल सेल्फी पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा कि, "तो मैंने अपने चिन फिलर्स को हटाने का फैसला किया है, ये मेरी पहले की तस्वीर है।"
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए उर्फी जावेद इस्तेमाल करती हैं ये होममेड मास्क, आप भी करें ट्राई
इसी के साथ उन्होने एक ओर पोस्ट शेयर करते हुए अपने फिलर्स हटाने के बाद की तस्वीर स्टोरी पर शेयर कि और इसके साथ कैप्शन में लिखा कि, "ठोड़ी में फिलर न लगवाने के बाद अब मैं अपना चेहरा ऐसे ही देखने की आदी हो गई हूं। पिछले 8-9 सालों से मेरी ठोड़ी में फिलर लगे हुए थे।"
फेस फिलर के फायदे
- फेस फिलर आपके चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं।
- ये चेहरे के उम्र बढ़ने की समस्याओं को कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस उर्फी जावेद की फिटनेस का राज क्या है? जानें उनकी डाइट और वर्कआउट रूटीन
- फेस फिलर, लिप्स, चिन्स और गालों को एक उभार दे सकते हैं।
- ये चेहरे को नेचुरल तरीके से सुंदर दिखाने में मदद कर सकते हैं।
उर्फी जावेद के पहले और बाद के चिन फिलर की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस को उनके नए-नए फैशन के साथ अब उनका ये लुक भी पसंद आ रहा है।
Image Credit: Freepik