Expert

उर्फी जावेद का सूजा चेहरा देखकर डर गए फैन्स, जानें वजह ब्यूटी प्रोडक्ट्स से एलर्जी या कुछ और

Urfi Javed Shares Swollen Face viral Pic in Hindi: उर्फी ने अपने चेहरे की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इसमें उनका चेहरा पूरा सूजा हुआ दिखाई दे रहा है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
उर्फी जावेद का सूजा चेहरा देखकर डर गए फैन्स, जानें वजह ब्यूटी प्रोडक्ट्स से एलर्जी या कुछ और

Urfi Javed Shares Swollen Face viral Pic in Hindi: अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद जब भी रैंप पर उतरती हैं, तो सबकी निगाहें उन पर टिक जाती हैं। उर्फी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ड्रेस, मेकअप और ब्यूटी से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी ने अपनी ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे देखकर उनके फैंस डर गए हैं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर सूजे हुए चेहरे की फोटो शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि उर्फी का चेहरा पूरी तरह से लाल और सूजा हुआ है। एक्ट्रेस के होंठ भी देखने में काफी बुरे लग रहे हैं। अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने बताया है कि वह इन दिनों स्किन एलर्जी से जूझ रही हैं। इसी वजह से उनका फेस ज्यादातर समय सूजा हुआ रहता है। जिसके कारण वो हर दूसरे दिन ऐसे ही सूजे हुए फेस के साथ उठ रही हैं।

क्या हुआ है उर्फी जावेद के चेहरे को?

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, "मेरे चेहरे को लेकर मुझे इतनी टिप्पणियां मिल रही हैं कि मैं अपने फिलर्स के साथ जरूरत से ज्यादा आगे निकल गई हूं। मुझे बहुत बड़ी एलर्जी है, मेरा चेहरा ज्यादातर समय सूजा हुआ रहता है। मैं हर दूसरे दिन ऐसे ही जागती हूं और मेरा चेहरा हमेशा सूजा हुआ रहता है।" उर्फी ने आगे लिखा, 'इम्यूनोथेरेपी चालू है पर अगर आप मुझे अगर बार सूजे हुए चेहरे के साथ देखें, तो आपको पता हो कि मैं एक एलर्जी से जूझ रही हूं। अगली बार आप मुझको ऐसा देखें तो बस बस सहानुभूति रखें।' उर्फी के चेहरे की ऐसी हालत देखकर  फैंस परेशान हो गए हैं और उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रोटीन की कमी की वजह से हो सकती हैं ये 5 दुर्लभ बीमारियां, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

क्या होती है स्किन एलर्जी?- What is Skin Allergy in Hindi

अमूमन आपने देखा होगा कि लोगों को ज्यादा देर में धूप में रहने, बारिश में नहाने या किसी विशेष परिस्थिति में स्किन पर रेडनेस, सूजन और रैशेज हो जाते हैं। यह सब कुछ स्किन एलर्जी के कारण होता है। गुरुग्राम के सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सीमा ओबेरॉय लाल का कहना है कि जब इंसान की बॉडी किसी चीज के संपर्क में आती है, तो हमारा इम्यून सिस्टम रिएक्ट करता है। लेकिन किसी चीज के संपर्क में आने के बाद इम्यून सिस्टम ओवर रिएक्ट करे, तो इसकी वजह से स्किन एलर्जी होती है। इसकी वजह से त्वचा में सूजन, खुजली और जलन की समस्या होती है। डॉक्टर का कहना है कि आमतौर पर लोग स्किन एलर्जी के कारण त्वचा, पैर और हाथ में होने वाली खुजली को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन यह लंबे समय में परेशानी का कारण बन सकती है। 

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये 7 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

कितने प्रकार की होती है स्किन एलर्जी- How Many Types of Skin Allergies in Hindi

  • एक्जिमा
  • ग्रैनुलोमा एनुलारे
  • फंगल इंफेक्शन
  • लिचेन प्लानस
  • पित्ती

अगर आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है या किसी विशेष परिस्थिति में स्किन एलर्जी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बिना किसी डॉक्टरी सलाह के दवाएं, क्रीम और लोशन का इस्तेमाल न करें।

image credit : freepik.com

 

Read Next

टैटू बनवाने से बढ़ सकता है लिम्फोफा कैंसर का जोखिम, स्टडी में हुआ खुलासा

Disclaimer