Latex Allergy Causes: इम्यून सिस्टम द्वारा किसी भी चीज के प्रति प्रतिक्रिया होने की स्थिति को एलर्जी कहते हैं। एलर्जी कई तरह की होती है और लेटेक्स एलर्जी भी इनमें से एक है। लेटेक्स एलर्जी, दरअसल रबर में मौजूद एक तरह के प्रोटीन से होने वाली एलर्जी है। आमतौर पर एलर्जी की स्थिति में आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली किसी भी चीज को हानिकारक समझकर एक तरह की प्रतिक्रिया करती है। इसके बाद शरीर में एंटीबॉडी और कुछ केमिकल्स रिलीज होते हैं। इसकी वजह से ही आपकी स्किन पर खुजली, रैशेज और अन्य समस्याएं होती हैं। लेटेक्स की वजह से होने वाली एलर्जी में भी व्यक्ति इन्हीं परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं लेटेक्स एलर्जी क्या है और इसके पीछे कौन से कारण जिम्मेदार होते हैं।
लेटेक्स एलर्जी क्या है?- What is Latex Allergy in Hindi
डॉ. नेहा दुबे, एमडी मेडिकल और कॉस्मेटिक त्वचा विशेषज्ञ, मेडडो मेराकी स्किन क्लिनिक, गुड़गांव के मुताबिक लेटेक्स एलर्जी प्राकृतिक रबर में पाए जाने वाले कुछ प्रोटीन की वजह से होने वाली प्रातक्रिया है। इस तरह के रबर का इस्तेमाल दस्तानों को बनाने में और कंडोम समेत कई तरह के चिकित्सा उपकरणों को बनाने में किया जाता है। इस तरह के रबर के संपर्क में आने से आपको लेटेक्स एलर्जी की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: एलर्जिक रिएक्शन की समस्या को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें इसके लक्षण और बचाव
लेटेक्स एलर्जी के कारण- What Causes Latex Allergy in Hindi
लेटेक्स रबर से बनी चीजों के संपर्क में आने पर लेटेक्स एलर्जी की संभावना रहती है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति को लैटेक्स से एलर्जी हो। कुछ लोगों के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इसके प्रति रिएक्शन करती है और इसकी वजह से ही लेटेक्स एलर्जी की समस्या होती है। इसके अलावा कहा जाता है कि लेटेक्स एलर्जी के लिए जरूरी नहीं है कि लैटेक्स से बनी चीजों से सीधे संपर्क में आएं, कुछ लोगों को यह एलर्जी हवा के माध्यम से लेटेक्स के कणों या पाउडर के जरिये भी हो सकती है। आज के समय में कई तरह की चीजों को बनाने में लेटेक्स रबर के साथ इसके पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: एलर्जी की समस्या में करें इन फूड्स का सेवन, मिलेगा फायदा
लेटेक्स एलर्जी के लक्षण- Latex Allergy Symptoms in Hindi
लेटेक्स एलर्जी में व्यक्ति को स्किन पर खुजली और रैशेज समेत कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेटेक्स एलर्जी के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-
- हीव्स
- खुजली
- चकत्ते
- सीने में जकड़न
- नाक बहने की समस्या
- सांस लेने में कठिनाई
- एनाफिलेक्सिस
लेटेक्स एलर्जी का इलाज- Latex Allergy Treatment in Hindi
एलर्जी की पहचान होने के बाद इसका इलाज व्यक्ति के स्थिति के आधार पर किया जाता है। ब्लड टेस्ट के माध्यम से लेटेक्स एलर्जी की पहचान की जाती है और इसके बाद लेटेक्स और एंटी एलर्जिक युक्त उत्पादों से परहेज की सलाह दी जाती है। इसके लक्षणों को कम करने के लिए डॉक्टर कुछ दवाओं के सेवन की सलाह दे सकते हैं। लेटेक्स एलर्जी को रोकने के लिए, रबर उत्पादों के सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए और इसे ट्रिगर करने वाले फूड्स का सेवन करने से बचना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)