टैटू बनवाने से बढ़ सकता है लिम्फोफा कैंसर का जोखिम, स्टडी में हुआ खुलासा

eClinical Medicine में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक टैटू बनवाने वाले लोगों में लिम्फोमा कैंसर का जोखिम बढ़ता है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
टैटू बनवाने से बढ़ सकता है लिम्फोफा कैंसर का जोखिम, स्टडी में हुआ खुलासा


आजकल बहुत से लोग टैटू बनवाने के शौकीन होते हैं। बॉडी को आकर्षक बनाने के लिए लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाते हैं। टैटू आपके लुक को भले ही थोड़ा आकर्षक बना सकता है, लेकिन यह सेहत को कई तरीकों से नुकसान भी पहुंचा सकता है। eClinical Medicine में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक टैटू बनवाने वाले लोगों में लिम्फोमा कैंसर का जोखिम बढ़ता है। इससे अन्य संक्रामक रोग होने के साथ ही साथ कैंसर होने का खतरा भी तेजी से बढ़ता है। 

क्या कहती है स्टडी?  

स्टडी में कुल 11,905 लोगों को शामिल किया गया, जिसमें उनके लाइफस्टाइल से जुड़े सभी पहलु देखे गए। इन लोगों नेअ अपनी शरीर पर टैटू बनवाया हुआ था। शोधकर्ताओं ने पाया कि इन लोगों में बी-लिंफोमा सेल्स बढ़ती है। यह तेजी से बढ़ने वाला कैंसर है, जो सफेद रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है। यह कैंसर धीरे-धीरे शरीर में बढ़ने लगता है। स्वीडिश कोहोर्ट द्वारा की गई स्टडी में यह साबित होता है कि टैटू बनवाने से लिंफोमिया का खतरा 21 प्रतिशत तक बढ़ता है। 

कलर से हो सकती है समस्या 

अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ कैंसर रिसर्च द्वारा की गई एक एन्वल मीटिंग में यह साबित होता है कि टैटू बनवाना कई बार ब्लड कैंसर के खतरे को भी बढ़ाता है। द फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक टैटू में मिलने वाली सियाही सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। टैटू बनवाना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक साबित होता है। इससे त्वचा को भी कई तरीकों से नुकसान हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें - Fact Check: क्या टैटू बनवाने से कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें इस दावे की सच्चाई

टैटू बनवाने के नुकसान 

  • टैटू बनवाने से शरीर में संक्रमण हो सकता है, जिससे संक्रमण फैल सकता है। 
  • टैटू बनवाने के कई बार त्वचा पर फफोले या फिर फोड़े आदि जैसी समस्या हो सकती है। 
  • इससे कई बार एग्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। 
  • इससे आपको कई बार सिर में दर्द भी हो सकता है। 
  • ऐसे में कई बार खुजली और सूजन जैसी समस्या भी हो सकती है। 
  • टैटू बनवाने से कई बार त्वचा पर इंफेक्शन भी हो सकता है। 

Read Next

प्रोसेस्ड फूड्स और ड्रिंक्स में शुगर की मात्रा को लेकर ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन, हो सकते हैं ये नुकसान

Disclaimer