प्रोसेस्ड फूड्स और ड्रिंक्स में शुगर की मात्रा को लेकर ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन, हो सकते हैं ये नुकसान

ICMR ने प्रोसेस्ड फूड्स में इस्तेमाल की जाने वाली शुगर के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। ICMR के मुताबिक शुगर की सीमा तय की जानी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रोसेस्ड फूड्स और ड्रिंक्स में शुगर की मात्रा को लेकर ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन, हो सकते हैं ये नुकसान


ICMR Guidelines to Limit Sugar in Processed Foods Drinks: जंक और प्रोसेस्ड फूड्स खाने के साथ ही शुगर खाना भी सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होती है। प्रोसेस्ड फूड्स बनाने में शुगर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। जिससे हार्ट के साथ-साथ त्वचा और दिमाग पर भी असर पड़ सकता है। हाल ही में इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने प्रोसेस्ड फूड्स में इस्तेमाल की जाने वाली शुगर के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। ICMR ने इन फूड्स और ड्रिंक जैसे सोडा, एनर्जी ड्रिंक और कोल्ड ड्रिंक में मिलाए जाने वाली शुगर की सीमा तय की है। 

तय होनी चाहिए शुगर की सीमा (Sugar Limit Should be Fix)

नेश्नल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (NIN) की एक्सपर्ट कमेटी द्वारा पैकेज्ड फूड्स और ड्रिंक्स में इस्तेमाल किए जाने वाली शुगर की सीमा तय की जानी चाहिए। सॉलिड पदार्थों के लिए कुल एनर्जी इनटेक की 5 प्रतिशत शुगर होनी चाहिए। वहीं, सभी तरह की शुगर के लिए यह सीमा ज्यादा से ज्यादा 10 प्रतिशत होता है। वहीं, ड्रिंक्स के लिए शुगर की तय सीमा 10 एनर्जी इनटेक का केवल 10 प्रतिशत ही होना चाहिए। नैचुरल शुगर या अन्य प्रकार की शुगर का टोटल इनटेक 30 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

प्रोसेस्ड फूड्स में होती है चीनी की मात्रा (Sugar in Processed Foods)

प्रोसेस्ड फूड्स को बनाने के लिए एडेड शुगर का इस्तेमाल किया जाता है। इन फूड्स और ड्रिंक्स मे आर्टिफिशियल स्वीटनर्स को भी एड किया जाता है। जिससे इसमें न केवली कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है, बल्कि कई प्रकार के कैमिकल भी इकठ्ठे हो जाते हैं। इसे खाने से शरीर में वसा की मात्रा जम जाती है, जिससे आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - प्रॉसेस्ड फूड्स अनहेल्दी क्यों होते हैं? इन्हें खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

प्रोसेस्ड फूड्स खाने के नुकसान (Side Effects of Eating Processed Foods)

  • प्रोसेस्ड फूड्स में आर्टिफिशियल इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंचाते हैं। 
  • इसमें मिलने वाली शुगर मोटापे के साथ-साथ डायबिटीज के जोखिम को भी बढ़ाती है। 
  • इसे खाने से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा बढ़ता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक भी हो सकता है। 
  • इसे खाने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। 
  • इन फूड्स को खाने से शरीर में सूजन भी हो सकती है।  

Read Next

World Multiple Sclerosis Day 2024: क्यों मनाते हैं विश्व मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस? जानें इतिहास, महत्व और थीम

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version