World Multiple Sclerosis Day 2024: आज के समय में दूषित खान-पान और अनियमित जीवनशैली के चलते लोगों में मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में मल्टीपल स्केलेरोसिस को भी एक बड़ी समस्या के तौर पर देखा जा रहा है। आज यानि 30 मई 2024 को हर साल विश्व मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाकर लोगों को मल्टीपल स्केलेरोसिस और मेंटल हेल्थ के प्रति जागरुक किया जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जो आपके सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। आइये जानते हैं मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम के बारे में।
क्या है मल्टीपल स्केलेरोसिस? (What is Multiple Sclerosis)
मल्टीपल स्केलेरोसिस दिमाग से जुड़ी एक प्रकार की समस्या है, जिसमें आपकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है। इस बीमारी से पीड़ित होने पर आपका इम्यून सिस्टम आपके खुद के टिशु और कोशिकाओं को नष्ट करना शुरु कर देता है। इस बीमारी से पीड़ित होने पर आपको कमजोरी, थकान होने के साथ ही मांसपेशियों में जकड़न भी हो सकती है। इसके अलावां आपको चलने-फिरने में कठिनाई और शरीर में ऐंठन महसूस हो सकती है।
विश्व मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस का इतिहास (World Multiple Sclerosis Day History)
विश्व मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस को सबसे पहले मल्टीपल स्केलेरोसिस इंटरनेशनल फेडरेशन (MSIF) द्वारा साल 1967 में शुरु किया गया था। लेकिन असल में इसकी शुरुआत और स्थापना साल 2009 में की गई थी। इस बीमारी के बढ़ते मामलों और लोगों में इसके प्रति जागरुकता नहीं देखने पर MSIF ने मल्टीपल स्केलेरोसिस के एक नटवर्क के तौर पर इसकी शुरुआत की थी। तभी से हर साल 30 मई को यह दिवस मनाया जाने लगा।
विश्व मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस का महत्व (World Multiple Sclerosis Day Significance)
विश्व मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस का महत्व या उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरुक करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर को जान सकें और इससे बच सकें। इस दिवस पर लोग एकजुट होकर जगह-जगह पर सेमिनार का आयोजन करते हैं। मल्टीपल स्केलेरोसिस के मरीज भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- हाईवे के पास रह रहे लोगों में लगातार बढ़ रहा है 'मल्टीपल स्केलेरोसिस' का खतरा, शोध में हुआ खुलासा
विश्व मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस की थीम (World Multiple Sclerosis Day Theme)
MS डायग्नोस कैंपेन के मुताबिक विश्व मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस साल 2024 की थीम है कि मल्टीपल स्केलेरोसिस के मरीजों में लक्षण दिखने पर समय से यह बीमारी डायग्नोस होनी चाहिए। बीमारी का पता जल्दी लगने से इसकी रोकथाम करने की कोशिश की जा सकती है।