शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर

राधिका आप्टे ने सिस्टर मिडनाइट प्रीमियर के दौरान रैंप वॉक करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट करता हुआ नजर आ रहा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शादी के 12 साल बाद मां बनेंगी राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर


Radhika Apte Pregnancy in Hindi: एक्ट्रेस राधिका आप्टे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने फैंस को एक बड़ा सर्प्राइज दिया है। दरअसल, सिस्टर मिडनाइट (Sister midnight) के प्रीमियर पर राधिका ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट करता हुआ नजर आ रहा है।खास बात यह है कि एक्ट्रेस शादी के 12 साल बाद मां बनने वाली हैं। इस खबर को सुनकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। राधिका ने लंदन फेस्टिवल प्रीमियर के दौरान यह तस्वीर शेयर की है। जिसे देख फैंस काफी खुश हैं।   

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर

राधिका ने सिस्टर मिडनाइट प्रीमियर पर रेड कार्पेट पर रैंप वॉक की। जिसे देखते ही फैंस के होश उड़ गए। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। एक्ट्रेस की तस्वीर देखकर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने साल 2012 में म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। जिसके ठीक 12 साल बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी प्लान की। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

प्रेग्नेंसी का नहीं किया जिक्र 

राधिका ने सिस्टर मिडनाइट के दौरान तस्वीर शेयर करते हुए खुद से प्रेग्नेंसी का कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन उनके बेबी फ्लॉन्ट को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे प्रेग्नेंट हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने अपनी फिल्म का जिक्र किया है। राधिका ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं। 

देर से प्रेग्नेंसी प्लान करने पर किन बातों का ध्यान रखें?

  • देर से प्रेग्नेंसी प्लान करने वाली महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 
  • इसके लिए आपको नियमित तौर पर एक्सरसाइज करने के साथ ही शारीरिक रूप से सक्रिय रहना चाहिए। 
  • ऐसी स्थिति में आपको डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और अन्य शारीरिक समस्याओं को नियंत्रित रखना चाहिए। 
  • अगर आप देर से प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो ऐसे में नियमित रूप से शरीर की जांच कराएं।

Read Next

11 अक्‍टूबर को ही क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल गर्ल चाइल्‍ड डे, जानें इतिहास और इस साल की थीम

Disclaimer