कई लोग अपना दिल बहलाने और शौक के चलते कुत्ता पालते हैं। लेकिन यह कई बार उनपर ही भारी पड़ जाता है। कई बार कुत्ता अपने मालिक को काटने के साथ-साथ बाहरी लोगों पर भी अटैक कर देता है। ऐसे में व्यक्ति घबराकर रह जाता है और तब तक कुत्ता उसे नुकसान पहुंचा चुका होता है। इसे देखते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने कुत्तों के काटने से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर कुछ टिप्स दी हैं। आइये जानते हैं इन सुझावों के बारे में।
सरकार ने दिए ये सझाव
- पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मुताबिक कुत्ते के काटने से से बचने के लिए आपको कुत्ते की आंखों में आंखें डालकर देखने से बचना चाहिए।
- कुत्ते के हमला करने पर आपको अपने चेहरे और शरीर को बचाते हुए जमीन पर लेट जाना है।
- अगर कुत्ता गुर्राते हुए आपके पास आ रहा है तो ऐसे में आपको शांत रहकर खड़ा रहना है और पेड़ होने की भूमिका बनानी है।
- इन सभी उपायों को अपनाकर आप कुत्ते के काटने से खुद को बचा सकते हैं।
Keep the peace: Avoid direct eye contact with dogs to prevent bites. #DogSafety #PreventRabies #VaccinateNow pic.twitter.com/BZj658xCmS
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) May 14, 2024
कुत्ते के काटने पर क्या करें?
- अगर आपको कुत्ता काट ले तो ऐसे में सबसे पहले प्रभावित हिस्से को साबुन से साफ करें ताकि इंफेक्शन के खतरा को कम किया जा सके।
- इसके बाद आपको अपने प्रभावित हिस्से को नल के नीचे कम से कम 3 से 5 मिनट तक रखना है।
- इसके बाद आपको घाव वाले हिस्से की मरहम पट्टी करनी है ताकि जर्म और बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के साथ ही साथ खून निकलने से भी रोका जा सके।
- यह सभी चीजें करने के बाद आपको बिना देरी किए रेबीज का इंजेक्शन भी लगवाना है।
इसे भी पढ़ें - कुत्ते के काटने पर तुरंत अपनाएं ये प्राथमिक उपचार, दर्द में मिलेगा आराम
कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लगवाना क्यों जरूरी है?
कुत्ते के काटने पर शरीर में रेबीज का इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है, जिसे रोकने के लिए एंटी-रेबीज के इंजेक्शन लगवाना जरूरी होता है। ऐसी स्थिति में कोशिश करें कि कुत्ता काटने के 24 घंटे के भीतर ही इंजेक्शन लगवा लें। इससे संक्रमण फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version