'ससुराल सिमर का' की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई हैं। बीते कई दिनों से दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम अपने ब्लॉग के जरिए दीपिके के हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स दे रहे हैं। शोएब ने दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर होने के बारे में जानकारी दी थी। जिसके साथ ही उन्होने उनके ट्रीटमेंट के बारे में भी बताया। अब एक बार फिर, शेएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने यूट्यब पर ब्लॉग शेयर करके दीपिका को लिवर कैंसर होने के बारे में बताया है, जिसके बाद से फैंस उनकी हेल्थ को लेकर काफी परेशान हो गए हैं।
दीपिक कक्कड़ को हुआ लिवर कैंसर
दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और पोस्ट शेयर कर खुद को स्टेज 2 लिवर कैंसर होने की जानकारी दी है, जिसके बाद से फैंस भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं... पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण अस्पताल जाना... और फिर पता चला कि यह लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है... और फिर पता चला कि ट्यूमर दूसरे चरण का कैंसरयुक्त है... यह हमारे लिए सबसे कठिन समय में से एक रहा है।" इसके साथ ही
यूट्यूब पर ब्लॉग के जरिए एक वीडियो शेयर करके हुए दीपिका ने लिवर कैंसर के बारे में जानकारी दी, जिसके दौरान वे काफी टूटी हुई नजर आई। शोएब और दीपिका ने अपने फैंस को बताया कि यह समय उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल है, और इस दौरान उन्हें उनके फैंस की दुआओं की बहुत जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें
दीपिका की पोस्ट पर सेलेब्स का रिएक्शन
गोरव खन्ना ने कमेंट कर लिखा कि, "दीपिका, मजबूत रहो.. हम सबकी दुआओं में तुम्हारे लिए प्रार्थना है.. तुम इसे हराओगी.. कभी उम्मीद मत खोना", वहीं अविका गोर ने दीपिका की पोस्ट पर कमेंट किया कि, तुम्हारे जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रही हूँ दीदी, जबकि श्रद्धा आर्या ने कमेंट किया कि दुआएं और ढेर सारा प्यार... इसके साथ ही राजीव आदित्य ने कमेंट किया कि मैं हम हमेशा साथ हैं दीपिका!!! तुम मज़बूत लड़की और लड़ाकू हो! तुम ठीक हो जाओगी! तुम्हें ढेर सारा प्यार और शक्ति भेज रहा हूं!... इसके अलावा भी कई सेलेब्स ने दीपिका की पोस्ट पर कमेंट करके उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की है।
इसे भी पढ़ें: क्या फेफड़ों के कैंसर से लिवर प्रभावित होता है? एक्सपर्ट से जानें दोनों में संबंध
लिवर कैंसर के लक्षण
- लिवर कैंसर होने पर पीड़ित के पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द हो सकता है। यह लिवर ट्यूमर या आसपास के अंगों पर दबाव के कारण भी हो सकता है.
- लिवर कैंसर का लक्षण आपकी स्कन और आंखों का पीला होना हो सकता है, जो ब्लड में बिलीरुबिन के हाई लेवल के कारण होता है।
- लिवर कैंसर के कारण आपके भूख न लगना और वजन कम होने की समस्या हो सकती है।
- लिवर कैंसर के लक्षणों में थकान महसूस होना एक सामान्य लक्षण है, जो कैंसर से जुड़ा हो सकता है।
- पेट में सूजन भी लिवर में ट्यमर और कैंसर के कारण हो सकता है, जो आसपास के अंगों पर दबाव डालता है।
- उल्टी और मतली भी लिवर कैंसर का लक्षण होता है, जो लिवर के कार्य में बदलाव के कारण हो सकता है।
दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर होने के बाद से उनके दोस्त, रिश्तेदार और फैंस जल्दी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उन्हें इस घड़ी में मजबूत रहने की हिम्मत दे रहे हैं।