Dipika Kakar Diagnosed Liver Tumour: टीवी एक्ट्रे दीपिका कक्कड़ भले ही आज के समय में टेलीविजन पर ज्यादा नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वे अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। दीपिका कक्कड़ और उनके पति टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम दोनों ही ब्लोगिंग करते हैं और फैंस को अपनी डेली लाइफ का अपडेट देते रहते हैं। हालही में शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद सभी फैंस चौंक गए और दीपिका को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल, शोएब इब्राहिम ने यूट्यब पर अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर होने की जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होने ये भी बताया कि एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां, उनका इलाज शुरू हो गया है, लेकिन इसके साथ ही एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल में चल रहा है लिवर ट्यूमर का इलाज
शोएब ने पत्नी दीपिका की सेहत को लेकर अपडेट देते हुए एक और वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्हें बताया कि दीपिता मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि, पिछले दो-तीन दिनों से दीपिका कक्कड़ की तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी। अस्पताल से घर वापस आने के बाद उन्होने अपने बेटे को दूध पिलाना बंद किया तो उन्हें तेज दर्द होने लगा और शरीर में गांठे बनने लगी। दीपिका को दर्द होने के साथ-साथ तेज बुखार भी हो रहा है। एक्टर ने बताया कि रविवार रात को ही दीपिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां अब उनकी तबीयत पहले से ठीक है।
ब्लॉग शेयर कर दी ट्यूमर होने की जानकारी
एक्टर शोएब इब्राहिम ने यूट्यबू पर एक वीडियो पोस्ट करके फैंस को बताया कि दीपिका को लिवर में ट्यूमर होने के बारे में पता चला है। दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर हुआ है। इसके साथ ही शोएब ने ये भी कहा कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर का साइज काफी बड़ा है। इस बारे में जानकारी देते हुए शोएब काफी दुखी नजर आए। शोएब ने ब्लॉग में कहा कि, "दीपिका अच्छी नहीं है, उसके पेट में थोड़ा सा सीरियस इशू है। जब मैं चंड़ीगढ़ में था तो दीपिका को पेट में थोड़ी सी समस्या थी, जिसके बाद डॉक्टर को दिखाने और दवा लेने से दीपिका का दर्द ठीक हो गया। लेकिन अभी कुछ दिन पहले दीपिका को दोबारा पेट में दर्द शुरू हुआ और डॉक्टर को चेकअप कराने के बाद ब्लड टेस्ट करवाया गया, जिसमें बॉडी में इंफेक्शन निकला। जिसके बाद सीटी स्कैन कराया गया और उसके रिजल्ट में निकला की दीपिका के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है।"
इसे भी पढ़ें: लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें
आगे जानकारी देते हुए शोएब ने कहा कि, दीपिका के लिवर में ट्यूमर थोड़ा बड़ा है, जैसे टेनिस बॉल होता है। ये खबर हम सभी के लिए शॉकिंग है। इसके बाद डॉक्टर ने दीपिका के और भी कई टेस्ट किए, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि ट्यूमर कैंसर वाला है या नहीं। और सभी रिपोर्ट के अनुसार ट्यूमर कैंसर वाला नहीं है। ऐसे में कुछ टेस्ट और होने के बाद दीपिका के लिवर के ट्यूमर को निकलाने के लिए सर्जरी की जाएगी।
लिवर ट्यूमर होने के कारण
- हेमोक्रोमैटोसिस या अल्फा 1-एंटीट्रिप्सिन की कमी
- जेनेटिक डिसऑर्डर
- टाइप 2 डायबिटीज
- हेपेटाइटिस बी या सी
- शराब का ज्यादा सेवन
- मोटापा
- स्मोकिंग
- कुछ केमिकल के संपर्क में आना
लिवर को हेल्दी कैसे रखें?
- बैलेंस डाइट लेने की कोशिश करें
- हेल्दी वेट बनाए रखें
- शराब का सेवन सीमित मात्रा में करें
- हेपेटाइटिस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाएं
- बिना कारण दवाओं के सेवन से बचें
- टॉक्सिक पदार्थों और हानिकारक केमिकल से बचाव करें या दूर रहें
- नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं
- तनाव को मैनेज करने के लिए मेडिटेशन और योग करें
दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर होने के बाद से उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम काफी परेशान हैं और फैंस से उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांगने के लिए कहा है।