Doctor Verified

कुत्ते के काटने पर तुरंत अपनाएं ये प्राथमिक उपचार, दर्द में मिलेगा आराम

First Aid For Dog Bites: कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार करना बहुत जरूरी है, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके। आइये जानें प्राथमिक उपचार की टिप्स।   
  • SHARE
  • FOLLOW
कुत्ते के काटने पर तुरंत अपनाएं ये प्राथमिक उपचार, दर्द में मिलेगा आराम

First Aid For Dog Bite At Home: कई लोग घर में कुत्ता पालना पसंद करते हैं। घर की रखवाली के अलावा अपना दिल बहलाने के लिए लोगों को कुत्ता पालना पसंद होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कुत्तों से बहुत डर लगता है। अपने डर के कारण वे उन जगहों पर जाना भी छोड़ देते हैं, जहां उन्हें ज्यादा कुत्ते दिखते हैं। ऐसे में सोचिए अगर आप पर कोई आवारा कुत्ता हमला कर दें, तो आप कैसे बचाव करेंगे? कई लोग मानते हैं कि कुत्ते के काटने पर 14 इंजेक्शन लगते हैं। लेकिन यह सिर्फ मिथक है क्योंकि कुत्ते के काटने पर आपको केवल 2 से 3 इंजेक्शन लेने की आवश्यकता होती है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं डॉक्टर के पास जाने से पहले कुछ प्राथमिक इलाज करने की आवश्यकता भी होती है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के इमरजेंसी और ट्रॉमा के डॉ. धीरज भास्करन नायर के मुताबिक प्राथमिक इलाज के लिए इन टिप्स को अपनाया जा सकता है।

first aid 

पहले समझिये समय पर प्राथमिक इलाज करना क्यों जरूरी है? 

कुत्ते के काटने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन परेशानियों में इंफेक्शन होना, रेबीज का खतरा, आंतरिक चोट आना और गहरे घाव होना शामिल है। दरअसल, कुत्तों के मुंह में बैक्टीरिया होते हैं, जो हमारे ब्लड के जरिये शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और बीमारियां फैलाते हैं। खासतौर पर यह समस्या तब होती है, जब  स्किन छिल जाए या खून बहने लगे। 

कुत्ते के काटने पर प्राथमिक इलाज कैसे करें- How To Do First Aid For Dog Bite 

कोशिश करें कि आप जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाकर इंजेक्शन लगवाएं। इससे आप इंफेक्शन फैलने से रोक सकते हैं- 

घाव का बचाव करें 

घाव के पास एक साफ तौलिया रखें जिससे इंफेक्शन को फैलने से रोका जा सके। इसके बाद घाव को धीरे-धीरे साफ करें। 

तुरंत घाव की सफाई करें

कुत्ते के काटने के बाद देरी न करते हुए जल्द से जल्द घाव साफ करें। इसके लिए हल्दी के पानी से प्रभावित स्थान को धोएं। हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। 

इसे भी पढ़े- कुत्ते के काटने से सिर्फ रेबीज नहीं, हो सकती हैं ये 6 बीमारियां, जानें इनके लक्षण और बचाव के टिप्स

मरहम पट्टी करना सबसे जरूरी 

घाव को खुला न छोड़े और इनकी मरहम पट्टी जरूर करें, जिससे खून ज्यादा बहने से रोका जा सके। मरहम पट्टी के लिए घाव पर एंटी-बायोटिक क्रीम का इस्तेमाल करें। एंटी-बायोटिक लगाने के बाद घाव को खाली न छोड़े। इस पर हल्की पट्टी करें और तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे। 

इसे भी पढ़े- UP News: पागल कुत्ते के काटने से ढाई साल की बच्ची की मौत, कुत्ते के काटने पर फॉलो करें ये First Aid टिप्स

इस लेख में पेश की गई जानकारी केवल प्राथमिक इलाज से सम्बन्धित है। कृपया किसी भी समस्या के लिए डॉक्टर से संपर्क करें, जिससे परेशानी को बढ़ने से रोका जा सके। उम्‍मीद करते हैं आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

 

Read Next

स्मोकिंग करने वाले साल में एक बार जरूर कराएं ये मेडिकल टेस्ट, सही समय पर लगेगा गंभीर बीमारियों का पता

Disclaimer