Doctor Verified

क्या सच में कुत्ते के काटने पर हल्दी मिर्च लगने से रेबीज खत्म हो जाता है? जानें क्या है सच्चाई

कुत्ते के काटने के बाद सदियों से कई लोग हल्दी और मिर्च जैसे घरेलू नुस्खो का उपयोग करते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसा करने से रेबीज का जोखिम कम हो जाता है। तो आइए जानते हैं क्या ऐसा सच में होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सच में कुत्ते के काटने पर हल्दी मिर्च लगने से रेबीज खत्म हो जाता है? जानें क्या है सच्चाई


Rabies Can Be Cured By Applying Turmeric And Chilli After Dog Bites in Hindi: मेरे घर के पास कुछ बच्चे आपस में खेल रहे थे, तभी एक बच्चे का पैर कुत्ते की पूंछ पर पैर रख दिया। अब कुत्ते को कोई छेड़े और कुत्ता उस इंसान को छोड़ दें, ऐसा तो बहुत कम ही होता है। फिर देर क्या थी, उस कुत्ते ने तुंरत उस बच्चे के पैर में काट लिया। पैंट के ऊपर से काटने के कारण बच्चे को ज्यादा तो नहीं लगी लेकिन, कुत्ते का एक दांत बच्चे के पैर पर लग गया। इस घटना के बाद लोगों में शोर मच गया कि कुत्ते ने बच्चे को काट लिया, बच्चे के पैर से हल्क खून निकलते देख, एक अंटी भागकर गई और अपने किचन से हल्दी और मिर्च लेकर आ गई और बच्चे के पैर पर लगा दिया। ये चीज देखने के बाद मुझे थोड़ा अजबी लगा, और जब मैंने उन अंटी से पूछा कि बच्चे को तुंरत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए और आपने ऐसा क्यों किया तो इसके जवाब में उन्होने कहा कि यह उनके दादी-नानी के जमाने का नुस्खा है, जिससे कुत्ता काटने के बाद न सिर्फ खून बंद हो जाता है बल्कि रेबीज का जोखिम भी कम होता है। लेकिन ये बात मुझे हजम नहीं हुई, क्योंकि सदियों से लोग इस तरह के न जाने कितने तरह के अंधविश्वासों पर विश्वास करते हैं। ऐसे में सेहत और खानपान से जुड़े मिथकों और अंधविश्वास के पीछे छिपे साइंस के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए ओन्लीमायहेल्थ "अंधविश्वास या साइंस" सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के तहत हम आपको डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स की मदद से ऐसे ही अंधविश्वासों से जुड़े साइंस और वैज्ञानिक तथ्य बताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आज के इस लेख में हम रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से जानने की कोशिश करेंगे, कि क्या सच में कुत्ते के काटने पर हल्दी मिर्च लगाने से रेबीज का जोखिम कम हो जाता है।

कुत्ते के काटने पर हल्दी मिर्च लगाने से जुड़ा अंधविश्वास - Superstition Related To Applying Turmeric And Chilli On Dog Bite in Hindi

कुत्ते के काटने में रेबीज होने का जोखिम बढ़ जाता है। पहले के जमाने में अस्पताल बहुत दूर होते थे, जिस कारण उन्हें रेबीज का इंजेक्शन लगवाना काफी मुश्किल होता है। इतना ही नहीं, उस समय लोग रेबीज इजेक्शन या इस इंफेक्शन को दूर करने के इलाज को लेकर काफी कम जागरुक होते थें, जिस कारण वे कुत्ते के काटने पर घरेलू नुस्खों पर विश्वास करते थे, जिसमें हल्दी और मिर्च लगाने का घरेलू नुस्खा भी शामिल है। ऐसे में सदियों से कई लोगों का मानना है कि कुच्चे के काटने के बाद हल्दी और मिर्च लगाने से रेबीज के जोखिम से बचाव हो सकता है। यह एक पुराना अंधविश्वास है, जिस पर अब तक लोग विश्वास करते हैं और कुत्ता काटने के बाद जख्म वाले स्थान पर हल्दी और मिर्च लगाते हैं। लेकिन, ऐसा करने से रेबीज के इंफेक्शन के बढ़ने के जोखिम को कम नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या बुखार में नहाने से सच में शरीर का तापमान और बढ़ जाता है? जानें क्या कहता है साइंस

Dog Bite Treatment

रेबीज क्या है? - What Is Rabies in Hindi?

रेबीज एक वायरस से होने वाली बीमारी है, जो आमतौर पर कुत्तों के काटने से फैलती है। यह इंफेक्शन नर्व सिस्टम को प्रभावित करता है, जो दिमाग में सूजन का कारण बनता है। अगर रेबीज का इलाज समय पर नहीं किया जाए तो यह मौत का कारण बन सकता है। रेबीज का वायरस कुत्ते के लार के जरिए इंसानों के शरीर में फैलता है, और जब किसी इंसान को कोई संक्रमित जानवर काट लें या खरोंच ले, तो वायरस शरीर में घूस जाता है और इसके बाद यह शरीर के नर्व सिस्टम की तरफ बढ़ता है और दिमाग तक पहुंचता है। एक बार जब, संक्रमित जानवर या कुत्ते के काटने से दिमाग प्रभावित हो जाता है तो व्यक्ति मे इसके गंभीर लक्षण नजर आ सकते हैं, जिसमें बुखार, डर, पैरालिसिस और मौत (What does rabies do to a human) भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या मछली खाने के बाद दूध पीने से त्वचा की बीमारियां होती हैं? जानें डॉक्टर की सलाह

क्या सच में हल्दी और मिर्च लगाने से रेबीज नहीं फैलता है? - Can We Apply Red Chili Powder On A Dog Bite in Hindi?

रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा के अनुसार, "कुत्ता काटने पर हल्दी मिर्च लगने से रेबीज खत्म हो जाता है, यह बात बिल्कुल गलत है, क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होता है। हल्दी मिर्च एक नॉर्मल एंटीसेप्टिक है। इससे ज्यादा यह कुछ भी नहीं होता है। रेबीज का वायरस जब बॉडी में जाएगा, तो ये अपना काम करेगा ही करेगा। फिर देखने वाली बात यह होती है कि कुत्ता पागल है या नॉर्मल है।" रेबीज का इलाज एंटीरेबीज वैक्सीनेशन से किया जाता है। कुत्ते के काटने के बाद, अगर व्यक्ति को वैक्सीनेशन दिया जाता है, तो यह वायरस के प्रभाव को कम कर सकता है और उसे शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है। यह वैक्सीनेशन 24 से 48 घंटे के अंदर दिया जाता है और इसके कई डोज होते हैं।

निष्कर्ष

यह बात तय है कि कुत्ते के काटने पर हल्दी और मिर्च लगाने से रेबीज ठीक हो जाता है, यह केवल एक अंधविश्वास है। हल्दी और मिर्च किसी भी तरह से रेबीज का इलाज करने में मदद नहीं करता है। अगर किसी को कुत्ता काट लें, तो बिना देर किए आपको पास के अस्पताल में जाना चाहिए, और डॉक्टर की सलाह पर रेबीज वैक्सीन इंजेक्शन लगवाना चाहिए। समय पर एंटरेबीज बैक्सीनेशन की मदद से रेबीज होने के जोखिम को रोका जा सकता है। साथ ही समाज में लोगों को जागरुक करने और इस तरह के गलत अंधविश्वासों को दूर करने की कोशिश करें, और इस तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

ब्लड प्रेशर और किडनी के बीच क्या संबंध है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version